ETV Bharat / state

जान जोखिम में डाल बिजली बहाल कर रहे कर्मचारी, माइनस तापमान में चढ़ रहे बर्फीले पहाड़ - Worker Restoring Power in Lahaul

Lahaul Spiti Electricity Problem: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के कारण यातायात ठप पड़ गया है. कई गांवों में बिजली नहीं है. ऐसे में मौसम साफ होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी काम में जुट गए हैं. माइनस तापमान में कर्मचारी बर्फीले पहाड़ों पर जा-जा कर बिजली के ट्रांसफार्मरों को ठीक कर रहे हैं.

Lahaul Spiti Electricity Problem
बर्फबारी के बाद लाहौल स्पतीति बत्ती गुल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 10:49 AM IST

लाहौल घाटी में बर्फीले पहाड़ों पर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे कर्मचारी

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि मौसम साफ होने से हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. सड़कों-पहाड़ों पर कई-कई फीट तक बर्फ जमी हुई है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से लाहौल घाटी में भारी नुकसान

जिला लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां पर सड़कों पर काफी ज्यादा बर्फ जम चुकी है और यहां पर आवाजाही बिल्कुल बंद है. बर्फबारी के चलते बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है और घाटी में अधिकतर बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं. जिसके कारण घाटी के कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है.

Lahaul Spiti Electricity Problem
बर्फबारी के बाद बिजली का ट्रांसफर ठीक करते हुए कर्मचारी

बर्फीले पहाड़ों पर चढ़कर काम कर रहे कर्मचारी

लाहौल घाटी में मौसम साफ होने के बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुट गए हैं. बिजली बोर्ड के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर, माइनस तापमान में बर्फीले पहाड़ों को पार करके ट्रांसफार्मर ठीक करने का काम कर रहे हैं, ताकि घाटी में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल की जा सके.

घाटी में 25 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप

लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण 25 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते मयाड़, तिंदी के ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूब गए हैं. अब यहां पर लगातार बिजली व्यवस्था को बहाल करने का काम भी किया जा रहा है. बिजली न होने के चलते लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण भी बंद पड़े हुए हैं. मोबाइल चार्ज न होने के चलते लोगों को आपसी संपर्क करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि जिले में बीआरओ के अधीन मेन रोड के साथ सभी लिंक धीरे-धीरे यातायात के लिए बहाल किए जा रहे हैं. बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी भारी बर्फ और ठंड के बीच क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को ठीक करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. जल्द ही घाटी में बिजली सुचारू रूप से बहाल होगी.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट जो एक बार घूमने गए, लेकिन कभी वापस नहीं आए, खूबसूरत वादियों से ही लापता हो गए पर्यटक

लाहौल घाटी में बर्फीले पहाड़ों पर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे कर्मचारी

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि मौसम साफ होने से हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. सड़कों-पहाड़ों पर कई-कई फीट तक बर्फ जमी हुई है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से लाहौल घाटी में भारी नुकसान

जिला लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां पर सड़कों पर काफी ज्यादा बर्फ जम चुकी है और यहां पर आवाजाही बिल्कुल बंद है. बर्फबारी के चलते बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है और घाटी में अधिकतर बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं. जिसके कारण घाटी के कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है.

Lahaul Spiti Electricity Problem
बर्फबारी के बाद बिजली का ट्रांसफर ठीक करते हुए कर्मचारी

बर्फीले पहाड़ों पर चढ़कर काम कर रहे कर्मचारी

लाहौल घाटी में मौसम साफ होने के बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुट गए हैं. बिजली बोर्ड के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर, माइनस तापमान में बर्फीले पहाड़ों को पार करके ट्रांसफार्मर ठीक करने का काम कर रहे हैं, ताकि घाटी में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल की जा सके.

घाटी में 25 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप

लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण 25 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते मयाड़, तिंदी के ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूब गए हैं. अब यहां पर लगातार बिजली व्यवस्था को बहाल करने का काम भी किया जा रहा है. बिजली न होने के चलते लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण भी बंद पड़े हुए हैं. मोबाइल चार्ज न होने के चलते लोगों को आपसी संपर्क करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि जिले में बीआरओ के अधीन मेन रोड के साथ सभी लिंक धीरे-धीरे यातायात के लिए बहाल किए जा रहे हैं. बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी भारी बर्फ और ठंड के बीच क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को ठीक करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. जल्द ही घाटी में बिजली सुचारू रूप से बहाल होगी.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट जो एक बार घूमने गए, लेकिन कभी वापस नहीं आए, खूबसूरत वादियों से ही लापता हो गए पर्यटक

Last Updated : Feb 25, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.