बिलासपुर: रविवार को बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमे एचआरटीसी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरी. जिसमे बस में सवार यात्रियों को काफी चोटे भी आई है. बस में कुल 15 यात्री सवार थे जिसमें तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें बिलासपुर एम्स में भर्ती किया गया है.
बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की हालत गंभीर - HRTC BUS TRUCK Road ACCIDENT - HRTC BUS TRUCK ROAD ACCIDENT
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Apr 28, 2024, 11:50 AM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 2:35 PM IST
14:09 April 28
HRTC बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
12:01 April 28
एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर के 17 में से 16 छात्र फेल
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एक और कारनामा सामने आया है. शिमला के जिस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में 90 फीसदी से अधिक परसेंटेज लेकर छात्रों का दाखिला होता है, वहां एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में महज एक ही छात्र पास हुआ है. कुल 17 में से 16 छात्रों को फेल किए गए हैं. जब इस बारे में कॉलेज प्रशासन ने विवि प्रशासन से पता किया तो जानकारी मिली कि विवि के सर्वर में दिक्कत आ गई थी, जिस कारण छात्र फेल शो हो रहे हैं. हालांकि, विवि प्रशासन सार्वजनिक तौर पर गलती मानने को तैयार नहीं है. प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच की बात कही जा रही है. यही नहीं रामपुर कॉलेज में भी इस तरह का रिजल्ट आया है. यहां एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर में 40 में से महज चार स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं. जबकि 36 स्टूडेंट्स फेल किए गए हैं. इस मामले को लेकर एचपीयू में कॉलेज के छात्रों ने नाराजगी जाहिर की. छात्रों ने वीसी प्रो. एसपी बंसल को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सही रिजल्ट जारी करने को कहा.
11:30 April 28
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत
शिमला: उपमंडल ठियोग के क्यारटू में कार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो अन्य युवक घायल हैं. पुलिस के अनुसार कार नंबर (CH 03D-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान क्यारटू के पास गाड़ी चला रहे अंकुश नाम के युवक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी. ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला. हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी क्यारटू व अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है. घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार को अंकुश नाम का युवक चला रहा था. ठियोग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
14:09 April 28
HRTC बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर: रविवार को बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमे एचआरटीसी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरी. जिसमे बस में सवार यात्रियों को काफी चोटे भी आई है. बस में कुल 15 यात्री सवार थे जिसमें तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें बिलासपुर एम्स में भर्ती किया गया है.
12:01 April 28
एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर के 17 में से 16 छात्र फेल
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एक और कारनामा सामने आया है. शिमला के जिस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में 90 फीसदी से अधिक परसेंटेज लेकर छात्रों का दाखिला होता है, वहां एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में महज एक ही छात्र पास हुआ है. कुल 17 में से 16 छात्रों को फेल किए गए हैं. जब इस बारे में कॉलेज प्रशासन ने विवि प्रशासन से पता किया तो जानकारी मिली कि विवि के सर्वर में दिक्कत आ गई थी, जिस कारण छात्र फेल शो हो रहे हैं. हालांकि, विवि प्रशासन सार्वजनिक तौर पर गलती मानने को तैयार नहीं है. प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच की बात कही जा रही है. यही नहीं रामपुर कॉलेज में भी इस तरह का रिजल्ट आया है. यहां एमए अंग्रेजी के थर्ड सेमेस्टर में 40 में से महज चार स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं. जबकि 36 स्टूडेंट्स फेल किए गए हैं. इस मामले को लेकर एचपीयू में कॉलेज के छात्रों ने नाराजगी जाहिर की. छात्रों ने वीसी प्रो. एसपी बंसल को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सही रिजल्ट जारी करने को कहा.
11:30 April 28
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत
शिमला: उपमंडल ठियोग के क्यारटू में कार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो अन्य युवक घायल हैं. पुलिस के अनुसार कार नंबर (CH 03D-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान क्यारटू के पास गाड़ी चला रहे अंकुश नाम के युवक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी. ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला. हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी क्यारटू व अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है. घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार को अंकुश नाम का युवक चला रहा था. ठियोग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.