शिमला: राजधानी शिमला के कोटखाई में नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश और मनमुटाव के चलते एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को जंगल में छिपा दिया. मामले में शिमला पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और जंगल से शव भी बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान लोकेश के रूप में हुई है, जो की नेपाली मूल का व्यक्ति था और कोटखाई में अपने परिवार के साथ रहता था.
1 मई की रात से लापता लोकेश
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकेश 1 मई की रात को जब अपने घर नहीं आया तो अगले दिन परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसके हर संभावित ठिकाने पर ढूंढने के बाद भी वो नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने कोटखाई थाने में नेपाली मूल के व्यक्ति लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लोकेश की तलाश शुरू कर दी.
आरोपी दोस्त पर पुलिस का गहराया शक
वहीं, जांच के दौरान जब पुलिस लापता लोकेश को तलाश कर रही थी, तब पुलिस को जानकारी मिलती है कि अंतिम समय में लोकेश नेपाल के ही रहने वाले अपने दोस्त देउल बुध के साथ था. जिससे देउल बुध पर पुलिस का शक गहराता है और पुलिस इसी दिशा में कार्रवाई को आगे बढ़ाती है. जांच के बाद पुलिस को जानकारी मिलती है कि लोकेश की हत्या कर दी गई है और इसमें आरोपी देउल बुध इस जुर्म में शामिल है.
अन्य साथी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या
पुलिस ने आरोपी देउल बुध की तलाश की और कोटखाई बाजार से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी लोकेश से मुलाकात कोटखाई में हुई थी, जिसके बाद वो दोस्त बने थे. आपसी मनमुटाव के चलते वह अपने एक और साथी ओपेंद्र के साथ मिलकर लोकेश को निहारी के जंगल में ले गया. यहां पर एक पत्थर की बनी गुफा में ले जाकर उन्होंने लोकेश की हत्या कर दी और शव को वहीं, पर जंगल में छिपा दिया.
जंगल से शव बरामद
जिसके बाद कोटखाई पुलिस की टीम आरोपी को निहारी के जगंल में ले गई. जहां पर आरोपी की निशानदेही पर एक पत्थर की गुफा से लोकेश का शव बरामद किया गया. मृतक लोकेश की पहचान उसके चचेरे भाई लच्छी धामी ने की. इस मामले में धारा 302, 34 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला में भेज दिया गया. कोटखाई हत्याकांड की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.
ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला था महिला का शव, पति ने जताई मर्डर की आशंका, हत्या का केस दर्ज