ETV Bharat / state

हिमाचल के रणजीत सिंह भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट जनरल - Lieutenant General Ranjit Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Ranjit Singh became Lieutenant General in Indian Army: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले रणजीत सिंह को भारतीय सेना में जनरल के पद पर प्रमोट किया गया है. उनकी इस उपलब्धि से प्रदेशभर का नाम रोशन हुआ है.

Lieutenant General Ranjit Singh
लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के रणजीत सिंह ने अपनी उपलब्धि से राज्य का नाम रोशन किया है. मंगलवार, 01 अक्टूबर को रणजीत सिंह को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है. रणजीत राणा हिमाचल के हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, उनकी इस उपलब्धि से न केवल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, बल्कि इससे प्रदेश के युवाओं को भी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. जिला हमीरपुर के लोगों ने इस उपलब्धि पर रणजीत सिंह को बधाई दी है.

रणजीत के पिता भी थे लेफ्टिनेंट कर्नल

01 अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में पदोन्नति का बैज पहनाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी योगिता भी उनके साथ खड़ी रही. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह ने जनवरी 2022 में मेजर जनरल का पदभार संभाला था. रणजीत सिंह हमीरपुर जिले की हीरानगर कॉलोनी के निवासी हैं और उनके दिवंगत पिता कर्नल किशन चंद भी लेफ्टिनेंट रह चुके हैं.

दादा और चाचा भी रह चुके हैं आर्मी का हिस्सा

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह के दादा 1932 में ब्रिटिश भारतीय सेना से रिटायर हुए थे. जबकि उनके एक चाचा रामपाल सिंह भारतीय सेना में कर्नल थे और सत्तर के दशक में उन्होंने जेएके राइफल्स की कमान संभाली थी. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को दिसंबर 1989 में सेना में कमीशन मिला था. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह 1986 में एनडीए के 75 वें बैच में शामिल हुए थे. उन्हें सेना में पहला कमीशन 16 दिसंबर 1989 को मिला था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से हुआ पास आउट

ये भी पढ़ें: ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के रणजीत सिंह ने अपनी उपलब्धि से राज्य का नाम रोशन किया है. मंगलवार, 01 अक्टूबर को रणजीत सिंह को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है. रणजीत राणा हिमाचल के हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, उनकी इस उपलब्धि से न केवल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, बल्कि इससे प्रदेश के युवाओं को भी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. जिला हमीरपुर के लोगों ने इस उपलब्धि पर रणजीत सिंह को बधाई दी है.

रणजीत के पिता भी थे लेफ्टिनेंट कर्नल

01 अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में पदोन्नति का बैज पहनाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी योगिता भी उनके साथ खड़ी रही. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह ने जनवरी 2022 में मेजर जनरल का पदभार संभाला था. रणजीत सिंह हमीरपुर जिले की हीरानगर कॉलोनी के निवासी हैं और उनके दिवंगत पिता कर्नल किशन चंद भी लेफ्टिनेंट रह चुके हैं.

दादा और चाचा भी रह चुके हैं आर्मी का हिस्सा

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह के दादा 1932 में ब्रिटिश भारतीय सेना से रिटायर हुए थे. जबकि उनके एक चाचा रामपाल सिंह भारतीय सेना में कर्नल थे और सत्तर के दशक में उन्होंने जेएके राइफल्स की कमान संभाली थी. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को दिसंबर 1989 में सेना में कमीशन मिला था. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह 1986 में एनडीए के 75 वें बैच में शामिल हुए थे. उन्हें सेना में पहला कमीशन 16 दिसंबर 1989 को मिला था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से हुआ पास आउट

ये भी पढ़ें: ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.