शिमला: हिमाचल में आज राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग हुई. भाजपा द्वारा राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जिसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अभिषेक मनु सिंघवी देश के जाने माने वकील हैं. उनको हाईकमान द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हाईकमान के फैसले को गलत बताना या फिर उस पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देना गलत होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम मनु के साथ खड़े हैं और उनको अवश्य सफल बनाएंगे.
जयराम ने उठाए थे कांग्रेस उम्मीदवार पर सवाल
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाए थे. जयराम ने कहा था कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के वाटर सेस फैसले के खिलाफ जो कंपनियां कोर्ट में गई थी, उनकी पैरवी करने वाले वकील अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. जिस वाटर सेस मुद्दे को उन्होंने जोर-शोर से उठाया है, उसी मामले में सरकार के खिलाफ उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जा रहा है. उन्होंने सवाल किया था कि आखिर हिमाचल से किसी नेता को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार क्यों नहीं चुना है. जिसपर प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे हाईकमान का फैसला बताया.
हिमाचल राज्यसभा सीट के लिए आज हुई वोटिंग
बता दें आज हिमाचल में राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग हुई है. राज्यसभा सीट के लिए सभी 68 विधायकों ने अपना वोट डाला है. कांग्रेसी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया. वहीं, भाजपा की ओर से हर्ष महाजन को उम्मीदवार चुना गया है. आज शाम तक वोटिंग के रिजल्ट सामने आ जाएंगे. जिससे ये साफ हो जाएगा कि आखिर अभिषेक मनु सिंघवी या हर्ष महाजन, किसके सिर जीत का सेहरा सजता है?