रामपुर: वन विभाग की टीम ने दो व्यक्तियों को मोनाल पक्षी के शिकार करने के आरोप में पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. उनके पास से दो मृत मोनाल पक्षी और बंदूक जब्त किए गए हैं. माममे में पुलिस ने दोनों आरोपी गुडू और लेखराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
पुलिस के बताया कि तकलेच फॉरेस्ट बीट में बीते वीरवार को वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान कुक्खि में आरोपी गुडू और लेखराज एक शेड के नीचे बैठे हुए थे. इनके पास से दो मृत मोनाल पक्षी और एक बंदूक मिले थे. इसके बाद गश्त पर गई टीम ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर को सूचित किया और देर शाम रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया. दोनों पक्षियों के शवों को वाइल्ड लाइफ एक्ट के प्रावधानों के अनुसार दफन किया जाएगा. गौरतलब है कि हिमाचल में मोनाल पक्षी के शिकार पर पाबंदी है.
आखिर क्यों करते हैं मोनाल का शिकार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल दुर्लभ पक्षियों की श्रेणी में आता है. दुर्लभ होने के कारण राज्य में इसकी डिमांड है. इसकी बिक्री से लोगों को मोटी रकम हासिल होती है. हिमाचल के लोग मोनाल की पंखुड़ी को टोपी में लगाते हैं. इसके अलावा एक दूसरे को उपहार के रूप भी मोनाल पक्षी को देते हैं. इस कारण से मोनाल का शिकार लोग करते हैं.
एसएचओ रामपुर जयदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि आरो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृत मोनाल को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.