ETV Bharat / state

पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के दो महीने बाद भी धूल फांक रही मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन, वजह बड़ी दिलचस्प है - Mobile food Testing laboratory van - MOBILE FOOD TESTING LABORATORY VAN

Mobile food Testing laboratory Van: 25 फरवरी को पीएम मोदी ने प्रदेश के लिए तीन मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन का शुभारंभ किया था. जिसमें एक वैन मंडी जिले को भी मिला था. वैन करीब डेढ़ माह से फील्ड में उतार नहीं पाया है. जिससे यहां के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.

MOBILE FOOD TESTING LABORATORY VAN
25 फरवरी को पीएम ने प्रदेश के लिए तीन मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन का शुभारंभ किया था
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 3:04 PM IST

जानकारी देतें मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 फरवरी को वर्चुअल रूप से हिमाचल प्रदेश के लिए तीन मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी वैन का शुभारंभ किया था. यह तीन वैन शिमला, हमीरपुर और मंडी जिला के लिए दी गई थी. करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी वैन के माध्यम से मंडी जिले में टेस्ट शुरू नहीं हो पाई है. पिछले कई दिनों से जिले के जोनल अस्पताल में टेस्टिंग वैन खड़ी है. ये वैन बिना दस्तावेज और ड्राइवर के धूल फांक रही है. इससे न केवल जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से मिलने वाली सुविधा से भी लोगों को वंचित होना पड़ रहा है.

मोबाइल वैन के मौके पर न केवल खाद्य पदार्थों की जांच करेगी, बल्कि सैंपल की जांच की रिपोर्ट भी मौके पर उपलब्ध कराएगी. विभाग द्वारा इस वैन का उपयोग उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा. इस वैन पर ईट राइट इंडिया, जागो ग्राहक जागो, फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स, नो फ़ूड वेस्ट इत्यादि भी अंकित किया गया है.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि "इस वैन के लिए चालक और दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा".

सीएमओ के मुताबिक अब तक इस वैन की आरसी भी नहीं बन पाई है. उसके लिए अप्लाई किया गया है. साथ ही इस वैन को चलाने के लिए ड्राइवर से जुड़ी गाइडलाइन भी नहीं मिली है. इसके लिए स्पेशल ड्राइवर नियुक्त होगा या फिर नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है. ये औपचारिकताएं कब पूरी होंगी और कब लोगों को इस वैन का लाभ मिल पाएगा. इन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.

गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों लिए मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी वैन को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई थी. उसके बाद इन मोबाइल वैन का संचालन अभी तक नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक अप्रैल से महंगी होगी बिजली, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा भार?

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नहीं मिलेगा पानी का नया कनेक्शन, ऐसा करते पाए गए तो होगा एक्शन

जानकारी देतें मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 फरवरी को वर्चुअल रूप से हिमाचल प्रदेश के लिए तीन मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी वैन का शुभारंभ किया था. यह तीन वैन शिमला, हमीरपुर और मंडी जिला के लिए दी गई थी. करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी वैन के माध्यम से मंडी जिले में टेस्ट शुरू नहीं हो पाई है. पिछले कई दिनों से जिले के जोनल अस्पताल में टेस्टिंग वैन खड़ी है. ये वैन बिना दस्तावेज और ड्राइवर के धूल फांक रही है. इससे न केवल जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से मिलने वाली सुविधा से भी लोगों को वंचित होना पड़ रहा है.

मोबाइल वैन के मौके पर न केवल खाद्य पदार्थों की जांच करेगी, बल्कि सैंपल की जांच की रिपोर्ट भी मौके पर उपलब्ध कराएगी. विभाग द्वारा इस वैन का उपयोग उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा. इस वैन पर ईट राइट इंडिया, जागो ग्राहक जागो, फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स, नो फ़ूड वेस्ट इत्यादि भी अंकित किया गया है.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि "इस वैन के लिए चालक और दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा".

सीएमओ के मुताबिक अब तक इस वैन की आरसी भी नहीं बन पाई है. उसके लिए अप्लाई किया गया है. साथ ही इस वैन को चलाने के लिए ड्राइवर से जुड़ी गाइडलाइन भी नहीं मिली है. इसके लिए स्पेशल ड्राइवर नियुक्त होगा या फिर नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है. ये औपचारिकताएं कब पूरी होंगी और कब लोगों को इस वैन का लाभ मिल पाएगा. इन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.

गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों लिए मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी वैन को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई थी. उसके बाद इन मोबाइल वैन का संचालन अभी तक नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक अप्रैल से महंगी होगी बिजली, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा भार?

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नहीं मिलेगा पानी का नया कनेक्शन, ऐसा करते पाए गए तो होगा एक्शन

Last Updated : Apr 11, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.