शिमला: हिमाचल में पढ़े लिखे युवाओं को आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने की दिशा में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इसके लिए बिजली बोर्ड में हेल्पर और टी मेट की भर्ती की जा रही है. ताकि फील्ड में स्टाफ की कमी को दूर कर लोगों को बिजली कट जैसे समस्याओं का सामना न करना पड़े.
इसके लिए सरकार जल्द की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जिससे बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी दूर होने के साथ एक हजार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. प्रदेश में लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार की तलाश है. जिसके लिए सुक्खू सरकार हर कैबिनेट की बैठक में भी खाली पड़े पदों को भरने के मंजूरी दे रही है. इसके अलावा बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों में नए पद भी सृजित किए जा रहे हैं.
भर्ती न होने तक लिया ये निर्णय: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सरकार हेल्पर और टी मेट की पद भरने जा रही हैं. लेकिन जब तक रेगुलर भर्ती नहीं होती है, तब तक बिजली बोर्ड में जल शक्ति विभाग की तरह टेंडर करके स्टाफ भरा जाएगा. ये प्रक्रिया अधिशाषी अभियंता के स्तर पर होगी. जो टेंडर लगाकर अपने अपने डिवीजनों टी मेट और लाइनमैन के पदों को भरने का प्रयास करेंगे. ताकि मौसम खराब होने या फिर अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर खंभों पर चढ़कर बिजली की सप्लाई को सुचारू किया जा सके.
ये जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू में सदस्यों के सवालों के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की भी स्टडी करने की जरूरत है. जिसके लिए बोर्ड को हर जिला एवं विधानसभा क्षेत्र में बिजली की खपत के संदर्भ में एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास बिजली तो है, लेकिन कई स्थानों पर क्वालिटी लाइट नहीं है. जिससे फ्रीज में रखी हुई चीजें खराब हो जाती हैं या गर्मियों के मौसम में जब तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होता है तो एसी भी ठीक तरह से नहीं चल पाते हैं. ऐसे में जिन क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से लाइट को ठीक किया जा सकेगा. उस दृष्टि से हमारी सरकार कार्य कर रही है.