ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी! बिजली बोर्ड में आ रही बंपर वैकेंसी, 1000 पदों पर होगी भर्ती - Himachal Pradesh Electricity Board - HIMACHAL PRADESH ELECTRICITY BOARD

Vacancy In Himachal Pradesh Electricity Board: हिमाचल में रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिजली बोर्ड में 1000 पदों पर भर्ती होगी. बिजली बोर्ड में हेल्पर और टी मेट पदों पर नियुक्ति होगी. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Pradesh Electricity Board
हिमाचल बिजली बोर्ड (ETV Bharat FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:53 PM IST

शिमला: हिमाचल में पढ़े लिखे युवाओं को आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने की दिशा में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इसके लिए बिजली बोर्ड में हेल्पर और टी मेट की भर्ती की जा रही है. ताकि फील्ड में स्टाफ की कमी को दूर कर लोगों को बिजली कट जैसे समस्याओं का सामना न करना पड़े.

इसके लिए सरकार जल्द की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जिससे बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी दूर होने के साथ एक हजार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. प्रदेश में लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार की तलाश है. जिसके लिए सुक्खू सरकार हर कैबिनेट की बैठक में भी खाली पड़े पदों को भरने के मंजूरी दे रही है. इसके अलावा बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों में नए पद भी सृजित किए जा रहे हैं.

भर्ती न होने तक लिया ये निर्णय: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सरकार हेल्पर और टी मेट की पद भरने जा रही हैं. लेकिन जब तक रेगुलर भर्ती नहीं होती है, तब तक बिजली बोर्ड में जल शक्ति विभाग की तरह टेंडर करके स्टाफ भरा जाएगा. ये प्रक्रिया अधिशाषी अभियंता के स्तर पर होगी. जो टेंडर लगाकर अपने अपने डिवीजनों टी मेट और लाइनमैन के पदों को भरने का प्रयास करेंगे. ताकि मौसम खराब होने या फिर अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर खंभों पर चढ़कर बिजली की सप्लाई को सुचारू किया जा सके.

ये जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू में सदस्यों के सवालों के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की भी स्टडी करने की जरूरत है. जिसके लिए बोर्ड को हर जिला एवं विधानसभा क्षेत्र में बिजली की खपत के संदर्भ में एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे पास बिजली तो है, लेकिन कई स्थानों पर क्वालिटी लाइट नहीं है. जिससे फ्रीज में रखी हुई चीजें खराब हो जाती हैं या गर्मियों के मौसम में जब तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होता है तो एसी भी ठीक तरह से नहीं चल पाते हैं. ऐसे में जिन क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से लाइट को ठीक किया जा सकेगा. उस दृष्टि से हमारी सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार, 99 साल की लीज पूरी होने पर भी 200 करोड़ के कमाऊ पूत को नहीं छोड़ रहा पंजाब

शिमला: हिमाचल में पढ़े लिखे युवाओं को आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने की दिशा में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इसके लिए बिजली बोर्ड में हेल्पर और टी मेट की भर्ती की जा रही है. ताकि फील्ड में स्टाफ की कमी को दूर कर लोगों को बिजली कट जैसे समस्याओं का सामना न करना पड़े.

इसके लिए सरकार जल्द की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जिससे बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी दूर होने के साथ एक हजार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. प्रदेश में लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार की तलाश है. जिसके लिए सुक्खू सरकार हर कैबिनेट की बैठक में भी खाली पड़े पदों को भरने के मंजूरी दे रही है. इसके अलावा बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों में नए पद भी सृजित किए जा रहे हैं.

भर्ती न होने तक लिया ये निर्णय: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सरकार हेल्पर और टी मेट की पद भरने जा रही हैं. लेकिन जब तक रेगुलर भर्ती नहीं होती है, तब तक बिजली बोर्ड में जल शक्ति विभाग की तरह टेंडर करके स्टाफ भरा जाएगा. ये प्रक्रिया अधिशाषी अभियंता के स्तर पर होगी. जो टेंडर लगाकर अपने अपने डिवीजनों टी मेट और लाइनमैन के पदों को भरने का प्रयास करेंगे. ताकि मौसम खराब होने या फिर अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर खंभों पर चढ़कर बिजली की सप्लाई को सुचारू किया जा सके.

ये जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू में सदस्यों के सवालों के जवाब में दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की भी स्टडी करने की जरूरत है. जिसके लिए बोर्ड को हर जिला एवं विधानसभा क्षेत्र में बिजली की खपत के संदर्भ में एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे पास बिजली तो है, लेकिन कई स्थानों पर क्वालिटी लाइट नहीं है. जिससे फ्रीज में रखी हुई चीजें खराब हो जाती हैं या गर्मियों के मौसम में जब तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होता है तो एसी भी ठीक तरह से नहीं चल पाते हैं. ऐसे में जिन क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से लाइट को ठीक किया जा सकेगा. उस दृष्टि से हमारी सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी हिमाचल सरकार, 99 साल की लीज पूरी होने पर भी 200 करोड़ के कमाऊ पूत को नहीं छोड़ रहा पंजाब

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.