ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, कैबिनेट में लिया इन पदों को भरने का फैसला - himachal cabinet meeting - HIMACHAL CABINET MEETING

himachal cabinet meeting: हिमाचल कैबिनेट ने आज बैठक में कई निर्णय लिए हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुक्खू कैबिनेट ने अच्छी खबर दी है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने विभिन्न पदों को भरने का निर्णय लिया है.

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 6:46 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक में फिर से नौकरियों का पिटारा खुला है. बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जलशक्ति विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 116 पदों को भरे जाने को मंजूरी दी गई है. वहीं, तहसील कल्याण अधिकारी के दस पद भरे जाने को भी स्वीकृति दी गई है. बायो डाइवर्सिटी बोर्ड में 12 पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग में भी 12 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है.

इसके अलावा 5 पद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के भी भरे जाने का निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में ट्रेजरी डिपार्टमेंट में 10 पद ट्रेजरी ऑफिसर के भरे जाएंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग में भी 25 पोस्ट वर्क इंस्पेक्टर की भरे जाने को स्वीकृति मिली है. सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा को अब नया पुलिस जिला बनाकर वहां 35 पद भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर में जल शक्ति विभाग का नया डिवीजन खुलेगा. वहीं, कैबिनेट ने जीरो एनरोलमेंट वाले 89 प्राइमरी व 10 मिडल स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.

मंत्रिमंडल ने जिला चंबा में नए स्थापित किए गए एसडीपीओ कार्यालय चुवाड़ी के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पद और नए पुलिस स्टेशन सिहुंता के लिए विभिन्न श्रेणियों के 22 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की. बैठक में जिला कांगड़ा के इंदौरा में खोले गए नए एसडीपीओ कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया है. मंत्रिमण्डल ने जिला हमीरपुर के भोरंज में नए स्थापित पुलिस थाना में 6 पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की है. मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के कसोल में हाल ही में स्तरोन्नत किए गए पुलिस थाना मणिकर्ण के लिए 31 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार के लिए न पड़े भटकना, प्रदेश में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम किए जा रहे शुरू: राजेश धर्माणी

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक में फिर से नौकरियों का पिटारा खुला है. बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जलशक्ति विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 116 पदों को भरे जाने को मंजूरी दी गई है. वहीं, तहसील कल्याण अधिकारी के दस पद भरे जाने को भी स्वीकृति दी गई है. बायो डाइवर्सिटी बोर्ड में 12 पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग में भी 12 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है.

इसके अलावा 5 पद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के भी भरे जाने का निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में ट्रेजरी डिपार्टमेंट में 10 पद ट्रेजरी ऑफिसर के भरे जाएंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग में भी 25 पोस्ट वर्क इंस्पेक्टर की भरे जाने को स्वीकृति मिली है. सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा को अब नया पुलिस जिला बनाकर वहां 35 पद भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर में जल शक्ति विभाग का नया डिवीजन खुलेगा. वहीं, कैबिनेट ने जीरो एनरोलमेंट वाले 89 प्राइमरी व 10 मिडल स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.

मंत्रिमंडल ने जिला चंबा में नए स्थापित किए गए एसडीपीओ कार्यालय चुवाड़ी के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पद और नए पुलिस स्टेशन सिहुंता के लिए विभिन्न श्रेणियों के 22 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की. बैठक में जिला कांगड़ा के इंदौरा में खोले गए नए एसडीपीओ कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया है. मंत्रिमण्डल ने जिला हमीरपुर के भोरंज में नए स्थापित पुलिस थाना में 6 पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की है. मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के कसोल में हाल ही में स्तरोन्नत किए गए पुलिस थाना मणिकर्ण के लिए 31 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार के लिए न पड़े भटकना, प्रदेश में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम किए जा रहे शुरू: राजेश धर्माणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.