धर्मशाला: आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आएगा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज यानी मंगलवार को सुबह 10:30 बजे 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा. उन्होंने बताया कि जमा दो कक्षा का रिजल्ट भी बोर्ड कर्मियों द्वारा जल्द तैयार कर लिया गया था. इसी तर्ज पर 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी बोर्ड कर्मियों द्वारा तैयार किया गया है.
बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मियों ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है और मंगलवार सुबह इसे घोषित कर दिया जाएगा. विशाल शर्मा ने बताया कि साल 2023 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा था. साल 2023 में 10 कक्षा की परीक्षा के लिए बोर्ड ने 200 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हिमाचल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 खत्म होने के बाद 43 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था.
उन्होंने बताया कि साल 2023 में 91,440 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 81,732 छात्र पास हुए थे. वहीं, 7 हजार 534 छात्रों को असफल घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सरकारी स्कूलों के 3 लड़के और 19 लड़कियां मेरिट लिस्ट में शामिल थी.
बता दें कि 29 अप्रैल 2024 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें एक बार फिर से हिमाचल की बेटियों ने रिजल्ट में अपना दबदबा कायम रखा. 12वीं के तीनों संकायों के मेरिट लिस्ट में 90 स्टूडेंट्स में से 68 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: पिता पेंटर- माता दुकान में करती काम, बेटी ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया 8वां स्थान