ऊना: जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागी विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को कार्यकर्ताओं ने कोटला कलां में अयोग्य करार विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा और युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैंस की की अगुवाई में सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और बागी विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला भी फूंका. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रॉस वोटिंग करने सभी बागी विधायकों को पार्टी के गद्दार करार दिया.
विधानसभा लौटने पर विरोध की चेतावनी
27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाकर कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था. जिसके चलते शनिवार को उनके खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा जमकर फूटा. कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक शर्मा ने कहा कि विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने उन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है, जिन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए चुनाव में विधायक का साथ दिया और उन्हें विधानसभा की दहलीज पार करवाया. उन्होंने कहा कि विधायक का विधानसभा क्षेत्र में लौटने पर भी जोरदार विरोध किया जाएगा.
हिमाचल का सियासी संग्राम
गौरतलब है कि हिमाचल में 27 फरवरी राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 68 विधानसभा सीटों में से 40 एमएलए होने के बावजूद भी कांग्रेस चुनाव हार गई थी. विधानसभा स्पीकर द्वारा 6 बागी विधायकों को विधानसभा सदन से अयोग्य करार दिया. वहीं, इसके बाद उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां विधायकों द्वारा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, सीएम सुक्खू ने बागी नेताओं को काले नाग की संज्ञा दे दी है. प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बागी विधायकों के समर्थक भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़ते हुए नजर आए हैं.