ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर बागी विधायकों ने फिर निकाली भड़ास, राजेंद्र राणा ने CM सुक्खू से पूछे 10 सवाल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 12:23 PM IST

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से 10 सवाल पूछे हैं. वहीं, बागी विधायक सुधीर शर्मा ने भी सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है.

Himachal Congress Crisis
राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के बागी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां सीएम सुक्खू बागी विधायकों को काला नाग, काली भेड़ें, गद्दार जैसी संज्ञा दे रही हैं. वहीं, बागी विधायकों ने भी सीएम सुक्खू पर तानाशाह और जनता से झूठ बोलकर कर उन्हें ठगने का आरोप लगाया है. बागी नेता राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने फिर सोशल मीडिया के जरिए सीएम को आड़े हाथों लिया है.

राजेंद्र राणा ने फिर निकाली भड़ास

बागी विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है. उन्होने आरोप लगाया है की सुक्खू सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और कर्मठ कार्यकर्ता के साथ विश्वास घात किया है. बता दें की पहले भी राजेंद्र राणा इसी तरह सीएम सुक्खू और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं. क्रॉस वोटिंग से पहले भी कई दफा राजेंद्र राणा खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसके अलावा वह सरकार को खरी खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

राजेंद्र राणा ने सीएम से पूछे 10 सवाल

इस बार बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर सीएम सुक्खू से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा "सुक्खू जी, आप सवालों के कटघरे में हैं ... जनता को आप इन बिंदुओं पर क्या कहना चाहेंगे...? क्या हैं आपके पास इन सवालों के जवाब ..?"

बागी विधायक राजेंद्र राणा के सवाल-

  • क्या आप यह बताएंगे कि हमारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में योगदान था या सरकार न बनने देने में योगदान था? कर्मठ कार्यकर्ताओं और हमारी मेहनत से ही सरकार बनी थी, क्या आप इस सच से भी आंख मूंद लेंगे?
  • क्या चुने हुए प्रतिनिधियों पर झूठे केस बनाकर और दबाव बनाकर आप प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं?
  • आप चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान हिमाचल भवन के सीएम सुइट रुकने की बजाय अपने सुरक्षाकर्मियों को दाएं बाएं करके फाइव स्टार होटल में ही क्यों रुकते थे? इसका राज भी प्रदेश की जनता आपसे जानना चाहती है. आप वह राज बताने का नैतिक साहस दिखाएंगे?
  • क्या यह सच नहीं है कि आप चुने हुए विधायकों की जगह अपने मित्रों को तरजीह दे रहे थे और विधायकों के काम रोक कर और उन्हें मिलने का समय न देकर उन्हें जलील कर रहे थे. विकास के मामले में उनके हलकों की अनदेखी कर रहे थे.
  • क्या आप प्रदेश की जनता को यह बताने का साहस दिखाएंगे की आपके कैबिनेट रैंक प्राप्त मित्र क्या गुल खिला रहे हैं. आपने लूट की छूट क्यों दे रखी है!
  • आपने हिमाचल को आगे ले जाने की बजाय पिछले 12 महीने से बैक गियर में डाल रखा है. क्या यह सच नहीं है?
  • एक तरफ आप आर्थिक संकट का रोना रो रहे हैं और दूसरी तरफ धड़ाधड़ झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. आर्थिक संकट और झूठी घोषणाओं का गणित भी जनता आपसे जानना चाहती है.
  • क्या यह सच नहीं है कि आपने हिमाचल के स्वाभिमान को राज्यसभा चुनाव में बेचने की कोशिश की और स्वाभिमान की रक्षा करने वालों को आप गद्दार करार दे रहे हैं.
  • क्या आप हिमाचल की जनता को यह भी बताएंगे कि एक तरफ आप प्रदेश में आर्थिक संकट की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप इस छोटे से पहाड़ी राज्य में 20 से ज्यादा ओएसडी, एडवाइजर, मीडिया कोऑर्डिनेटर की फौज खड़ी करके जनता के टैक्स का पैसा उन पर लुटा रहे हैं. इतने ओएसडी, एडवाइजर और मीडिया कोऑर्डिनेटर तो देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी नहीं है, लेकिन आपने हिमाचल के खजाने पर इनका बोझ डाल रखा है. आप बताइए कि हिमाचल की जनता को इन सब महानुभावों का क्या लाभ मिल रहा है.
  • एक तरफ आप प्रदेश में लीगल क्रेशर बंद करवा रहे हैं, दूसरी तरफ आपके परिवार की माइनिंग बरसातों में भी जारी रहती है. क्या यह सच नहीं है कि आपके परिजन कैपटिव क्रशर को अवैध रूप से मैटेरियल सप्लाई कर रहे हैं और बिना नंबर के कई टिप्पर भी इस काम में लगे हुए हैं. जिनका पुलिस भी चालान नहीं कर रही है. बिना एक्स फार्म के धड़ाधड़ ट्रक भर-भर कर जा रहे हैं. यह सारा क्या खेल है मुख्यमंत्री जी? क्या मुख्यमंत्री होने के नाते आपके परिवार को इस लूट का कोई संवैधानिक विशेषाधिकार मिला हुआ है. जनता को आपसे इसका भी जवाब चाहिए.

सुधीर शर्मा ने पोस्ट की कविता

वहीं, इसके अलावा बागी विधायक सुधीर शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा है. सुधीर शर्मा ने रामधारी सिंह दिनकर की कृति रश्मिरथी से पंक्तियां लेकर सोशल मीडिया पर नई पोस्ट डाली. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य करार दिया. जिसके बाद से बागी विधायकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों के पाप गंगा मैया भी नहीं धो पाएंगी, हिमाचल में नहीं चलेगी बिकने की राजनीति- CM सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के बागी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां सीएम सुक्खू बागी विधायकों को काला नाग, काली भेड़ें, गद्दार जैसी संज्ञा दे रही हैं. वहीं, बागी विधायकों ने भी सीएम सुक्खू पर तानाशाह और जनता से झूठ बोलकर कर उन्हें ठगने का आरोप लगाया है. बागी नेता राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा ने फिर सोशल मीडिया के जरिए सीएम को आड़े हाथों लिया है.

राजेंद्र राणा ने फिर निकाली भड़ास

बागी विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है. उन्होने आरोप लगाया है की सुक्खू सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और कर्मठ कार्यकर्ता के साथ विश्वास घात किया है. बता दें की पहले भी राजेंद्र राणा इसी तरह सीएम सुक्खू और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं. क्रॉस वोटिंग से पहले भी कई दफा राजेंद्र राणा खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसके अलावा वह सरकार को खरी खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

राजेंद्र राणा ने सीएम से पूछे 10 सवाल

इस बार बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर सीएम सुक्खू से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा "सुक्खू जी, आप सवालों के कटघरे में हैं ... जनता को आप इन बिंदुओं पर क्या कहना चाहेंगे...? क्या हैं आपके पास इन सवालों के जवाब ..?"

बागी विधायक राजेंद्र राणा के सवाल-

  • क्या आप यह बताएंगे कि हमारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में योगदान था या सरकार न बनने देने में योगदान था? कर्मठ कार्यकर्ताओं और हमारी मेहनत से ही सरकार बनी थी, क्या आप इस सच से भी आंख मूंद लेंगे?
  • क्या चुने हुए प्रतिनिधियों पर झूठे केस बनाकर और दबाव बनाकर आप प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं?
  • आप चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान हिमाचल भवन के सीएम सुइट रुकने की बजाय अपने सुरक्षाकर्मियों को दाएं बाएं करके फाइव स्टार होटल में ही क्यों रुकते थे? इसका राज भी प्रदेश की जनता आपसे जानना चाहती है. आप वह राज बताने का नैतिक साहस दिखाएंगे?
  • क्या यह सच नहीं है कि आप चुने हुए विधायकों की जगह अपने मित्रों को तरजीह दे रहे थे और विधायकों के काम रोक कर और उन्हें मिलने का समय न देकर उन्हें जलील कर रहे थे. विकास के मामले में उनके हलकों की अनदेखी कर रहे थे.
  • क्या आप प्रदेश की जनता को यह बताने का साहस दिखाएंगे की आपके कैबिनेट रैंक प्राप्त मित्र क्या गुल खिला रहे हैं. आपने लूट की छूट क्यों दे रखी है!
  • आपने हिमाचल को आगे ले जाने की बजाय पिछले 12 महीने से बैक गियर में डाल रखा है. क्या यह सच नहीं है?
  • एक तरफ आप आर्थिक संकट का रोना रो रहे हैं और दूसरी तरफ धड़ाधड़ झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. आर्थिक संकट और झूठी घोषणाओं का गणित भी जनता आपसे जानना चाहती है.
  • क्या यह सच नहीं है कि आपने हिमाचल के स्वाभिमान को राज्यसभा चुनाव में बेचने की कोशिश की और स्वाभिमान की रक्षा करने वालों को आप गद्दार करार दे रहे हैं.
  • क्या आप हिमाचल की जनता को यह भी बताएंगे कि एक तरफ आप प्रदेश में आर्थिक संकट की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप इस छोटे से पहाड़ी राज्य में 20 से ज्यादा ओएसडी, एडवाइजर, मीडिया कोऑर्डिनेटर की फौज खड़ी करके जनता के टैक्स का पैसा उन पर लुटा रहे हैं. इतने ओएसडी, एडवाइजर और मीडिया कोऑर्डिनेटर तो देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी नहीं है, लेकिन आपने हिमाचल के खजाने पर इनका बोझ डाल रखा है. आप बताइए कि हिमाचल की जनता को इन सब महानुभावों का क्या लाभ मिल रहा है.
  • एक तरफ आप प्रदेश में लीगल क्रेशर बंद करवा रहे हैं, दूसरी तरफ आपके परिवार की माइनिंग बरसातों में भी जारी रहती है. क्या यह सच नहीं है कि आपके परिजन कैपटिव क्रशर को अवैध रूप से मैटेरियल सप्लाई कर रहे हैं और बिना नंबर के कई टिप्पर भी इस काम में लगे हुए हैं. जिनका पुलिस भी चालान नहीं कर रही है. बिना एक्स फार्म के धड़ाधड़ ट्रक भर-भर कर जा रहे हैं. यह सारा क्या खेल है मुख्यमंत्री जी? क्या मुख्यमंत्री होने के नाते आपके परिवार को इस लूट का कोई संवैधानिक विशेषाधिकार मिला हुआ है. जनता को आपसे इसका भी जवाब चाहिए.

सुधीर शर्मा ने पोस्ट की कविता

वहीं, इसके अलावा बागी विधायक सुधीर शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा है. सुधीर शर्मा ने रामधारी सिंह दिनकर की कृति रश्मिरथी से पंक्तियां लेकर सोशल मीडिया पर नई पोस्ट डाली. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य करार दिया. जिसके बाद से बागी विधायकों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों के पाप गंगा मैया भी नहीं धो पाएंगी, हिमाचल में नहीं चलेगी बिकने की राजनीति- CM सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.