कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को हिमाचल हाईकोर्ट से राहत मिली है. हिमाचल हाईकोर्ट ने दोनों को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. साथ ही मामले में कोर्ट ने चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को पुलिस जांच में सहयोग करने के भी आदेश दिए हैं.
Himachal Political Crisis Update: HC से चैतन्य शर्मा के पिता और MLA आशीष शर्मा को मिली अग्रिम जमानत - Himachal Congress Govt Crisis
![Himachal Political Crisis Update: HC से चैतन्य शर्मा के पिता और MLA आशीष शर्मा को मिली अग्रिम जमानत Himachal Political Crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-03-2024/1200-675-20963992-thumbnail-16x9-hp1.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 12, 2024, 9:33 AM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 10:52 PM IST
21:05 March 12
HC से चैतन्य शर्मा के पिता और MLA आशीष शर्मा को मिली अग्रिम जमानत
18:25 March 12
सीपीएस मामले में 2 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आगामी सुनवाई 2 अप्रैल के लिए निर्धारित की है. कोर्ट ने इस मामले की पिछली सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश जारी कर सभी सीपीएस को मंत्रियों वाली सुविधाएं लेने और मंत्रियों वाले कार्य करने पर रोक लगा दी थी. जबकि उनके सीपीएस बने रहने पर मामले की सुनवाई हो रही है. कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया कि सभी सीपीएस कानून के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं. कोर्ट को यह भी बताया गया था कि सीपीएस मंत्रियों वाली सुविधाएं भी नहीं ले रहे है. न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है.
गौरतलब है कि भाजपा नेता सतपाल सत्ती सहित 12 भाजपा विधायकों ने सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है. याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.
11:57 March 12
बागी विधायकों की याचिका पर 18 मार्च को होगी सुनवाई
हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. स्पीकर के फैसले को चुनौती देने वाली हिमाचल कांग्रेस के बागी नेताओं की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी. अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट सोमवार 18 मार्च को सुनेगा.
11:14 March 12
बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू से पूछे 10 सवाल
वहीं, बागी विधायक राजेंद्र राणा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम सुक्खू से पूछा कि उनका योगदान सरकार बनाने में था या फिर सरकार गिराने में है. राजेंद्र राणा ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा की जनता को आप इन बिंदुओं पर क्या कहना चाहेंगे...? गौरतलब है कि राजेंद्र राणा पहले भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले भी बागी विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठाए हैं.
11:07 March 12
सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए पोस्ट की कविता
बागी विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक रामधारी सिंह दिनकर की कृति रश्मिरथी से पंक्तियां लेकर पोस्ट डाली है. कविता के जरिए सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर तंज कसा है.
09:44 March 12
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज
हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुए सियासी ड्रामे के बाद सीएम सुक्खू लगातार कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. 2 हफ्तों में ये चौथी बैठक है. आज सुक्खू सरकार कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले ले सकती है. वहीं, सरकार ने बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी दाखिल की है.
09:27 March 12
बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी नेताओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, प्रदेश की सुखविंदर सरकार की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी गई है, ताकि सरकार भी मामले में अपना पक्ष कोर्ट के सामने रख सके. गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 40 विधायकों वाली कांग्रेस हार गई थी और भाजपा का उम्मीदवार जीत गया था. क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा अयोग्य करार दिया था और उनसे सदन की सदस्यता छीन ली गई थी. जिस पर बागी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया था और सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. जिसकी आज मंगलवार को सुनवाई होनी है.
21:05 March 12
HC से चैतन्य शर्मा के पिता और MLA आशीष शर्मा को मिली अग्रिम जमानत
कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को हिमाचल हाईकोर्ट से राहत मिली है. हिमाचल हाईकोर्ट ने दोनों को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. साथ ही मामले में कोर्ट ने चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को पुलिस जांच में सहयोग करने के भी आदेश दिए हैं.
18:25 March 12
सीपीएस मामले में 2 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आगामी सुनवाई 2 अप्रैल के लिए निर्धारित की है. कोर्ट ने इस मामले की पिछली सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश जारी कर सभी सीपीएस को मंत्रियों वाली सुविधाएं लेने और मंत्रियों वाले कार्य करने पर रोक लगा दी थी. जबकि उनके सीपीएस बने रहने पर मामले की सुनवाई हो रही है. कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया कि सभी सीपीएस कानून के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं. कोर्ट को यह भी बताया गया था कि सीपीएस मंत्रियों वाली सुविधाएं भी नहीं ले रहे है. न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है.
गौरतलब है कि भाजपा नेता सतपाल सत्ती सहित 12 भाजपा विधायकों ने सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है. याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.
11:57 March 12
बागी विधायकों की याचिका पर 18 मार्च को होगी सुनवाई
हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. स्पीकर के फैसले को चुनौती देने वाली हिमाचल कांग्रेस के बागी नेताओं की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी. अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट सोमवार 18 मार्च को सुनेगा.
11:14 March 12
बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू से पूछे 10 सवाल
वहीं, बागी विधायक राजेंद्र राणा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम सुक्खू से पूछा कि उनका योगदान सरकार बनाने में था या फिर सरकार गिराने में है. राजेंद्र राणा ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा की जनता को आप इन बिंदुओं पर क्या कहना चाहेंगे...? गौरतलब है कि राजेंद्र राणा पहले भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले भी बागी विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठाए हैं.
11:07 March 12
सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए पोस्ट की कविता
बागी विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक रामधारी सिंह दिनकर की कृति रश्मिरथी से पंक्तियां लेकर पोस्ट डाली है. कविता के जरिए सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर तंज कसा है.
09:44 March 12
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज
हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुए सियासी ड्रामे के बाद सीएम सुक्खू लगातार कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. 2 हफ्तों में ये चौथी बैठक है. आज सुक्खू सरकार कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले ले सकती है. वहीं, सरकार ने बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी दाखिल की है.
09:27 March 12
बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी नेताओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, प्रदेश की सुखविंदर सरकार की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी गई है, ताकि सरकार भी मामले में अपना पक्ष कोर्ट के सामने रख सके. गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 40 विधायकों वाली कांग्रेस हार गई थी और भाजपा का उम्मीदवार जीत गया था. क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा अयोग्य करार दिया था और उनसे सदन की सदस्यता छीन ली गई थी. जिस पर बागी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया था और सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. जिसकी आज मंगलवार को सुनवाई होनी है.