शिमला: हिमाचल प्रदेश के जो युवा पुलिस कांस्टेबल बनने की इच्छा पाले हुए हैं, उनके लिए एक सुख की खबर है. हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग जल्द ही कांस्टेबल के करीब 1250 पदों की भर्ती विज्ञापित करने वाला है. इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.
इस तरह एक साल बाद इंतजार खत्म होने वाला है. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 14 सितंबर 2023 को 1226 पद भरने के कैबिनेट में फैसला लिया था. उसके बाद कई अड़चनों के कारण भर्ती नहीं हो सकी. बाद में पदों की संख्या भी बढ़ाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई.
पहले ये भर्ती पुलिस विभाग अपने स्तर पर करता था, लेकिन पूर्व की जयराम सरकार के समय हुए विवाद के बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया से हाथ खींच लिया था. उसके बाद भर्ती का जिम्मा राज्य लोकसेवा आयोग को दिया गया.
आयोग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार करने का फैसला लिया. इसके लिए आयोग ने एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) की मदद ली है. ये सॉफ्टवेयर बनकर तैयार हो गया है. आयोग ने इस सॉफ्टवेयर को विभिन्न स्तरों पर परखा है. अब लोकसेवा आयोग इस सॉफ्टवेयर की प्रक्रिया से संतुष्ट है और जल्द ही पदों को विज्ञापित किया जाएगा. विज्ञापन के समय भर्ती संबंधी सभी शर्तों को जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि इसी महीने के अंत में पद विज्ञापित हो जाएंगे.
आयोग पहली बार कर रहा तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती
हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस कांस्टेबल के ये पद क्लास थ्री के तहत आते हैं. आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर खुद आईपीएस रह चुके हैं. वे भारतीय सेना में कैप्टन भी रहे हैं. अपनी स्वच्छ छवि, भारतीय सेना की बैकग्राउंड और आईपीएस अफसर की सेवा के अनुभवों के कारण कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर फूल प्रूफ सिस्टम तैयार करने में विश्वास रखते हैं.
वे तकनीकी मामलों में भी सिद्धहस्त हैं इसलिए किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर की जानकारी रखते हैं. उनकी अगुवाई में आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों की भर्ती कर रहा है. ऐसे में युवाओं में भी आयोग की भर्ती प्रक्रिया में भरोसा है.
महिलाओं का कोटा अब तीस प्रतिशत
इस बार सुखविंदर सिंह सरकार ने कांस्टेबल भर्ती में महिलाओं का कोटा बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया है. महिला कांस्टेबल के कुल 292 पद होंगे. इस बार की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर दौड़ को भी जोड़ा गया है. आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है.
इसके अलावा पुरुष कांस्टेबल के पदों की संख्या 870 रहेगी. चालकों सहित अन्य पद भी भरे जाने हैं. राज्य सरकार ने इस साल जून महीने में हुई कैबिनेट भर्ती में 1226 पदों में 30 पद और जोड़े हैं. पहले ये पद जिलावार विज्ञापित होते थे और जिलावार ही भर्ती भी होती थी, लेकिन इस बार भर्ती स्टेट वाइज होगी. इस भर्ती में पूर्व की तरह ही फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स की जांच आदि भी पुलिस ही करेगी.
ये भी पढ़ें: खेलों में पदक लाने पर हिमाचली खिलाड़ियों को मिलती है ये इनामी राशि, इतने स्पोर्टसमैन को मिली सरकारी नौकरी