ETV Bharat / state

महिला ने हिमाचल के प्रवेश द्वार में ड्यूटी कर रहे आबकारी अधिकारियों पर लगया प्रताड़ना और चोरी का आरोप, केस दर्ज - FIR against Excise Officials - FIR AGAINST EXCISE OFFICIALS

हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा में एक्साइज नाके पर ड्यूटी कर रहे आबकारी अधिकारियों पर चोरी और प्रताड़ना का आरोप लगा है. महिला ने अधिकारियों पर गाड़ी चेक करने के नाम पर 40000 हजार रुपये कैश और सोने के गहने की चोरी का आरोप लगाया है.

Himachal Pandoga FIR Lodge against excise officials
महिला ने हिमाचल के प्रवेश द्वार में ड्यूटी कर रहे आबकारी अधिकारियों पर लगया प्रताड़ना और चोरी का आरोप
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 1:27 PM IST

ऊना: हरोली उपमंडल के तहत हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा में एक्साइज नाके पर आबकारी अधिकारियों और एक परिवार के बीच बड़ा विवाद सामने आया है. इस घटना में पीड़ित परिवार की एक महिला ने एक्साइज अधिकारियों पर उनकी कार से तलाशी के नाम पर 40000 रुपये कैश और सोने के गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की है.

जबकि पुलिस ने भी इस घटना में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन अधिकारियों में एक महिला अधिकारी भी शामिल है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाड़ी नंबर एचपी 74ए 8787 में जालंधर से वापस मैहतपुर बसदेहड़ा स्थित अपने घर जा रही थी.

इसी बीच हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा पहुंचने पर आबकारी अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित और जलील किया. महिला ने बताया कि पंडोगा में आबकारी नाके पर गाड़ी रोकने के बाद अधिकारियों ने बिना कोई बात किए उनकी गाड़ी में पड़े सामान को निकाल कर चेक करना शुरू कर दिया.

महिला का कहना है कि इस दौरान वे सभी बार-बार अधिकारियों से बात करने का प्रयास करते रहे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार जारी रखा. महिला का आरोप है कि इसी बीच आबकारी अधिकारियों ने उनकी कार से करीब 40000 रुपये का कैश और सोने की दो अंगूठियां चोरी कर ली हैं.

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के पुरुष अधिकारियों ने महिलाओं और युवतियों की तलाशी ली है. जिसके चलते उन्हें मानसिक दबाव से गुजरना पड़ा. महिला ने बताया कि उनके पिता ने एक अधिकारी से मिन्नत करते हुए यह सब बंद करने की अपील की तो उसे अधिकारी ने दो टूक शब्दों में इस कार को जब्त करने सहित पूरे परिवार को वहीं पर बिठाकर रखने की बात कही.

महिला का कहना है कि मौके पर एक महिला आबकारी अधिकारी भी मौजूद थी, जिसकी ड्यूटी जिला के गगरेट आबकारी नाके पर लगाई गई है. वह भी उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने के लिए अपनी ड्यूटी छोड़ कर पंडोगा पहुंची थीं. महिला का कहना है कि अधिकारियों के इस दुर्व्यवहार और गलत हरकतों के कारण उन्हें उनके परिवार सहित तमाम महिलाओं को अपमानित होना पड़ा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने एक महिला आबकारी अधिकारी सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच आगे बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:शिमला पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टबेल समेत पांच गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

ऊना: हरोली उपमंडल के तहत हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा में एक्साइज नाके पर आबकारी अधिकारियों और एक परिवार के बीच बड़ा विवाद सामने आया है. इस घटना में पीड़ित परिवार की एक महिला ने एक्साइज अधिकारियों पर उनकी कार से तलाशी के नाम पर 40000 रुपये कैश और सोने के गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की है.

जबकि पुलिस ने भी इस घटना में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन अधिकारियों में एक महिला अधिकारी भी शामिल है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाड़ी नंबर एचपी 74ए 8787 में जालंधर से वापस मैहतपुर बसदेहड़ा स्थित अपने घर जा रही थी.

इसी बीच हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा पहुंचने पर आबकारी अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित और जलील किया. महिला ने बताया कि पंडोगा में आबकारी नाके पर गाड़ी रोकने के बाद अधिकारियों ने बिना कोई बात किए उनकी गाड़ी में पड़े सामान को निकाल कर चेक करना शुरू कर दिया.

महिला का कहना है कि इस दौरान वे सभी बार-बार अधिकारियों से बात करने का प्रयास करते रहे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार जारी रखा. महिला का आरोप है कि इसी बीच आबकारी अधिकारियों ने उनकी कार से करीब 40000 रुपये का कैश और सोने की दो अंगूठियां चोरी कर ली हैं.

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के पुरुष अधिकारियों ने महिलाओं और युवतियों की तलाशी ली है. जिसके चलते उन्हें मानसिक दबाव से गुजरना पड़ा. महिला ने बताया कि उनके पिता ने एक अधिकारी से मिन्नत करते हुए यह सब बंद करने की अपील की तो उसे अधिकारी ने दो टूक शब्दों में इस कार को जब्त करने सहित पूरे परिवार को वहीं पर बिठाकर रखने की बात कही.

महिला का कहना है कि मौके पर एक महिला आबकारी अधिकारी भी मौजूद थी, जिसकी ड्यूटी जिला के गगरेट आबकारी नाके पर लगाई गई है. वह भी उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने के लिए अपनी ड्यूटी छोड़ कर पंडोगा पहुंची थीं. महिला का कहना है कि अधिकारियों के इस दुर्व्यवहार और गलत हरकतों के कारण उन्हें उनके परिवार सहित तमाम महिलाओं को अपमानित होना पड़ा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने एक महिला आबकारी अधिकारी सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच आगे बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:शिमला पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टबेल समेत पांच गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.