ETV Bharat / state

स्पीकर कुलदीप पठानिया के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा, विधानसभा सचिव को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव - NO CONFIDENCE MOTION

BJP leaders met Assembly secretary: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित विपक्षी दल के नेताओं ने विधानसभा सचिव से मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:21 PM IST

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने नियम 274 के तहत स्पीकर को हटाने की मांग की है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. थोड़ी देर में बीजेपी विधायक इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करेंगे.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि "शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का जिस प्रकार का व्यवहार रहा है उससे हम सब लोग हैरान हैं. विधानसभा में बहुत सारे वरिष्ठ सदस्य हैं, सबका मानना है कि सभी मर्यादाओं को ताक पर रखा गया है. हाउस के अंदर विधानसभा अध्यक्ष जब भी बोलते हैं तो हम उनका सम्मान करते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए लिमिट क्रॉस की, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. किसी भी अध्यक्ष ने ऐसा ना पहले बोला है और ना ही आने वाले समय में बोलेंगे."

जयराम ठाकुर ने कहा कि "हमारी बात इतनी थी कि बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एक विषय उठाया था कि स्पीकर ने 6 विधायकों के सिर कलम करने और 3 के सिर आरे के नीचे होने की बात कही थी. जिससे हमारे भावनाएं आहत हुई हैं. जिसपर हमने आग्रह किया था कि उन शब्दों को वापस लिया जाए. लेकिन उनका रवैया ऐसा हो गया कि हम पूछने के लिए खड़े हुए और हमारी तरफ देखा भी नहीं. हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसलिये बीजेपी विधायक दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नियम 274 के अंतर्गत उन्हें हटाने की मांग करते हैं."

ये भी पढ़ें: स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर, कहा-जयराम इज मच-मच जूनियर टू मी, आई एम नॉट टू लर्न फ्रॉम जयराम, जानिए क्या है मामला ?

ये भी पढ़ें: जानें 'सिर कलम' वाली बात पर क्यों बरपा हंगामा, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष हुए आमने-सामने

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने नियम 274 के तहत स्पीकर को हटाने की मांग की है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. थोड़ी देर में बीजेपी विधायक इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करेंगे.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि "शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का जिस प्रकार का व्यवहार रहा है उससे हम सब लोग हैरान हैं. विधानसभा में बहुत सारे वरिष्ठ सदस्य हैं, सबका मानना है कि सभी मर्यादाओं को ताक पर रखा गया है. हाउस के अंदर विधानसभा अध्यक्ष जब भी बोलते हैं तो हम उनका सम्मान करते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए लिमिट क्रॉस की, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. किसी भी अध्यक्ष ने ऐसा ना पहले बोला है और ना ही आने वाले समय में बोलेंगे."

जयराम ठाकुर ने कहा कि "हमारी बात इतनी थी कि बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एक विषय उठाया था कि स्पीकर ने 6 विधायकों के सिर कलम करने और 3 के सिर आरे के नीचे होने की बात कही थी. जिससे हमारे भावनाएं आहत हुई हैं. जिसपर हमने आग्रह किया था कि उन शब्दों को वापस लिया जाए. लेकिन उनका रवैया ऐसा हो गया कि हम पूछने के लिए खड़े हुए और हमारी तरफ देखा भी नहीं. हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसलिये बीजेपी विधायक दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नियम 274 के अंतर्गत उन्हें हटाने की मांग करते हैं."

ये भी पढ़ें: स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर, कहा-जयराम इज मच-मच जूनियर टू मी, आई एम नॉट टू लर्न फ्रॉम जयराम, जानिए क्या है मामला ?

ये भी पढ़ें: जानें 'सिर कलम' वाली बात पर क्यों बरपा हंगामा, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष हुए आमने-सामने

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.