शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने नियम 274 के तहत स्पीकर को हटाने की मांग की है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के 5वें दिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. थोड़ी देर में बीजेपी विधायक इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करेंगे.
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि "शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का जिस प्रकार का व्यवहार रहा है उससे हम सब लोग हैरान हैं. विधानसभा में बहुत सारे वरिष्ठ सदस्य हैं, सबका मानना है कि सभी मर्यादाओं को ताक पर रखा गया है. हाउस के अंदर विधानसभा अध्यक्ष जब भी बोलते हैं तो हम उनका सम्मान करते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए लिमिट क्रॉस की, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. किसी भी अध्यक्ष ने ऐसा ना पहले बोला है और ना ही आने वाले समय में बोलेंगे."
जयराम ठाकुर ने कहा कि "हमारी बात इतनी थी कि बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एक विषय उठाया था कि स्पीकर ने 6 विधायकों के सिर कलम करने और 3 के सिर आरे के नीचे होने की बात कही थी. जिससे हमारे भावनाएं आहत हुई हैं. जिसपर हमने आग्रह किया था कि उन शब्दों को वापस लिया जाए. लेकिन उनका रवैया ऐसा हो गया कि हम पूछने के लिए खड़े हुए और हमारी तरफ देखा भी नहीं. हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसलिये बीजेपी विधायक दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नियम 274 के अंतर्गत उन्हें हटाने की मांग करते हैं."
ये भी पढ़ें: जानें 'सिर कलम' वाली बात पर क्यों बरपा हंगामा, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष हुए आमने-सामने