भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल इन दिनों जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के स्पीति मंडल की बैठक में भाग लिया. बिंदल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका सहित अन्य देश भी मानते है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
इस दौरान बिंदल ने भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, आज पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं. 4 जून को 400 पार और हिमाचल में चार की चार सीट पर भाजपा का कब्जा होगा. आज भाजपा सरकार विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रही है. सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली आर्थिक शक्ति बन गया है. भारत के चंद्रयान ने चांद पर तिरंगा लहराया, जिससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ. भारत में हुए जी-20 सम्मेलन ने पूरे विश्व पटल पर प्रशंसा हासिल की है.
इस दौरान बिंदल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, विपक्ष की सरकार संकट के समय दूसरे देशों से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन भेज कर सहायता की. भाजपा सरकार ने युद्ध ग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालकर घर पहुंचाया है. आज समूचे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और यह जनता के एक-एक वोट के कारण संभव हुआ है. भारत की इस निर्णायक और सशक्त सरकार का कारण जनता का एक-एक वोट है.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण तीन के तहत हिमाचल के सैकड़ों गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे. प्रदेश में पांच सौ आबादी वाली तकरीबन सभी गांव सड़क से जुड़ चुके हैं. अब सरकार ढाई सौ आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ रही है. केंद्र सरकार ने हिमाचल को ₹2372.59 करोड़ की राशि जारी की थी. ₹2643 करोड़ की लागत से प्रदेश में 2682.934 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर काम चल रहा है.