इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को स्पीकर कुलदीप पठानिया का नोटिस. 10 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया. विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने का कारण बताने के लिए नोटिस.
इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया का नोटिस - Himachal Live Update - HIMACHAL LIVE UPDATE
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 27, 2024, 11:12 AM IST
|Updated : Mar 27, 2024, 8:36 PM IST
19:56 March 27
18:49 March 27
निर्दलीय विधायकों को विधानसभा स्पीकर का नोटिस
17:31 March 27
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई समाप्त
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई समाप्त. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी रही मौजूद. बैठक के बाद राजीव शुक्ला का बयान कहा लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हुई है चर्चा. राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठक में प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हाई कमान जो फैसला करेग उन्हें वह मान्य होगा. वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का बयान कहा- बैठक में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि मीटिंगों का दौर जारी रहा है और आगे भी जारी रहेगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे जहां तक उनके चुनाव लड़ने का सवाल है पार्टी हाई कमान जो फैसला करेगा उसके मुताबिक वे आगे बढ़ेगी.
17:22 March 27
किसी पार्टी से या फिर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं- पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा
लाहौल घाटी के त्रिलोक नाथ मंदिर से शुरू किया पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने चुनावी अभियान. बोले- कार्यकर्ताओं के विश्वास से होगी जीत. अभी निर्दलीय या किसी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव इस पर नहीं हुआ कोई निर्णय.
17:18 March 27
सुधीर शर्मा को टिकट देने पर भड़के राकेश चौधरी, सभी पदों से दिया इस्तीफा
धर्मशाला में सुधीर शर्मा को पार्टी टिकट मिलने के दूसरे ही दिन 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी राकेश चौधरी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
16:41 March 27
प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने आलाकमान को बता दिया है अब आलाकमान फैसला ले.
16:05 March 27
राजीव शुक्ला बोले- उलटफेर चलता रहता है
हिमाचल में सभी 4 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार उतारने पर बोले राजीव शुक्ला: बीजेपी जिसको चाहे उतार सकती है, हम अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक है जो कांग्रेस हाईकमान ने बनाई थी. इसमें राय ले रहे हैं इसके बाद तय करेंगे क्या करना है. लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर रणनीति बनाएंगे. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने पर राजीव शुक्ला ने कहा कि चुनाव के समय में उलट पलट चलता है, कांग्रेस के लोग बीजेपी में जाते हैं तो कभी बीजेपी के कांग्रेस में आते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा चुनावों को तैयारी और कैसे चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति बैठक में बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा सभी 6 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
15:10 March 27
34 के 34 विधायक कांग्रेस के साथ- मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान. बीजेपी को अभी सत्ता हासिल करने के लिए 10 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है सरकार किसी कीमत पर नहीं टूटेगी. जो होना था हो चुका है अब हमारी पार्टी में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. आगे भी कांग्रेस की सरकार रहेगी. 34 के 34 विधायक कांग्रेस के साथ हैं.मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिभा सिंह के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर कहा कि प्रतिभा सिंह पार्टी की बड़ी नेता हैं. लड़ना चहिए चुनाव. कंगना रनौत के बयान पर कहा कांग्रेस सरकार ने 1500 रुपये महिलाओं को उनके खाते में डालने शुरू कर दिए हैं. इस बड़े फैसले के बाद बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर हैं.
15:09 March 27
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की कुछ देर बाद बैठक होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की कुछ देर बाद बैठक शुरू होगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहुंची. प्रतिभा सिंह ने फिर एक बार कहा मैं लोकसभा चुनाव बिल्कुल नहीं लडूंगी. मैंने आला कमान को साफ कह दिया है अब फैसला पार्टी को करना है. प्रतिभा सिंह ने कहा हम सभी सीटों पर अच्छे उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं जल्द फैसला किया जाएगा. आज कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. कंगना रनौत को लेकर दिए गए बयान पर बोलने से प्रतिभा सिंह ने किया इनकार कहा मैं किसी के की टिप्पणी पर कोई बयान नहीं देती हूं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी के प्रभारी राजू शुक्ला कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर बैठक में शामिल.
13:22 March 27
BJP में बगावत के सुर तेज, सुजानपुर से भाजपा नेता ने किया आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान
भाजपा ने 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से बगावत कर BJP में शामिल हुए नेताओं को चुनावी रण में उतारा है. जिससे अब भाजपा में बागवत के सुर जोर पकड़ने लगे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन 6 नेताओं को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए टिकट देने का विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सुजानपुर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि ये फैसला उन्होंने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र राणा को उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी बनाया है. जिसके खिलाफ रणजीत सिंह राणा ने मोर्चा खोल दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह को 27280 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा को 27679 वोट मिले थे. 399 मतों से रणजीत सिंह राणा चुनाव हार गए थे. रंजीत राणा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: मारकंडा के बाद बीजेपी के एक और पूर्व विधायक हुए 'बागी', 'हाथ' थामने के दिए संकेत
12:28 March 27
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत पर साधा निशाना
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री द्वारा असभ्य टिप्पणी किए जाने के बाद अब भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत पर निशाना साधा है. जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद उम्मीदवार कंगना रनौत के बारे में टिप्पणी छोटी काशी का अपमान किया है. इस अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी मांडव्य ऋषि की नगरी है. जिस तरह से कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया में मंडी का नाम लेकर कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी की है. उससे पूरे देश में महिलाओं में आक्रोश है. इस तरह की हरकत कर कांग्रेस ने महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है. गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नेत्री को लेकर भारी रोष है.
12:12 March 27
हिमाचल कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज
हिमाचल कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज चंडीगढ़ में बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक ये बैठक चंडीगढ़ में हिमाचल भवन में हो सकती है. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान पार्टी के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन दिया था. जिसके बाद हिमाचल में सरकार घिरने का खतरा बन गया था. बागी विधायक सीएम की कार्यशैली से नाराज थे. वहीं, प्रवेक्षकों की मौजूदगी में नाराजगी खत्म करने, सरकार और संगठन में स्माजस्य बैठने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. जिसकी आज चंडीगढ़ में बैठक होगी है.
10:55 March 27
कांग्रेस नेत्री ने किया मांडव्य ऋषि की नगरी छोटी काशी का अपमान- जयराम ठाकुर
शिमला: मंडी में आज भाजपा कांग्रेस नेता व प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना रनौत को लोकसभा टिकट दिए जाने पर उन पर असभ्य टिप्पणी की थी. जिसके बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी करेगी.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतार दिए हैं. मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को लोकसभा टिकट दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी की. जिससे भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ पलटवार करने का मौका मिला गया.
19:56 March 27
18:49 March 27
निर्दलीय विधायकों को विधानसभा स्पीकर का नोटिस
इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों को स्पीकर कुलदीप पठानिया का नोटिस. 10 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया. विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने का कारण बताने के लिए नोटिस.
17:31 March 27
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई समाप्त
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई समाप्त. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी रही मौजूद. बैठक के बाद राजीव शुक्ला का बयान कहा लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हुई है चर्चा. राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठक में प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हाई कमान जो फैसला करेग उन्हें वह मान्य होगा. वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का बयान कहा- बैठक में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि मीटिंगों का दौर जारी रहा है और आगे भी जारी रहेगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे जहां तक उनके चुनाव लड़ने का सवाल है पार्टी हाई कमान जो फैसला करेगा उसके मुताबिक वे आगे बढ़ेगी.
17:22 March 27
किसी पार्टी से या फिर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं- पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा
लाहौल घाटी के त्रिलोक नाथ मंदिर से शुरू किया पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने चुनावी अभियान. बोले- कार्यकर्ताओं के विश्वास से होगी जीत. अभी निर्दलीय या किसी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव इस पर नहीं हुआ कोई निर्णय.
17:18 March 27
सुधीर शर्मा को टिकट देने पर भड़के राकेश चौधरी, सभी पदों से दिया इस्तीफा
धर्मशाला में सुधीर शर्मा को पार्टी टिकट मिलने के दूसरे ही दिन 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी राकेश चौधरी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
16:41 March 27
प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने आलाकमान को बता दिया है अब आलाकमान फैसला ले.
16:05 March 27
राजीव शुक्ला बोले- उलटफेर चलता रहता है
हिमाचल में सभी 4 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार उतारने पर बोले राजीव शुक्ला: बीजेपी जिसको चाहे उतार सकती है, हम अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक है जो कांग्रेस हाईकमान ने बनाई थी. इसमें राय ले रहे हैं इसके बाद तय करेंगे क्या करना है. लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर रणनीति बनाएंगे. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने पर राजीव शुक्ला ने कहा कि चुनाव के समय में उलट पलट चलता है, कांग्रेस के लोग बीजेपी में जाते हैं तो कभी बीजेपी के कांग्रेस में आते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा चुनावों को तैयारी और कैसे चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति बैठक में बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा सभी 6 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
15:10 March 27
34 के 34 विधायक कांग्रेस के साथ- मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान. बीजेपी को अभी सत्ता हासिल करने के लिए 10 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है सरकार किसी कीमत पर नहीं टूटेगी. जो होना था हो चुका है अब हमारी पार्टी में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. आगे भी कांग्रेस की सरकार रहेगी. 34 के 34 विधायक कांग्रेस के साथ हैं.मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिभा सिंह के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर कहा कि प्रतिभा सिंह पार्टी की बड़ी नेता हैं. लड़ना चहिए चुनाव. कंगना रनौत के बयान पर कहा कांग्रेस सरकार ने 1500 रुपये महिलाओं को उनके खाते में डालने शुरू कर दिए हैं. इस बड़े फैसले के बाद बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर हैं.
15:09 March 27
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की कुछ देर बाद बैठक होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की कुछ देर बाद बैठक शुरू होगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहुंची. प्रतिभा सिंह ने फिर एक बार कहा मैं लोकसभा चुनाव बिल्कुल नहीं लडूंगी. मैंने आला कमान को साफ कह दिया है अब फैसला पार्टी को करना है. प्रतिभा सिंह ने कहा हम सभी सीटों पर अच्छे उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं जल्द फैसला किया जाएगा. आज कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. कंगना रनौत को लेकर दिए गए बयान पर बोलने से प्रतिभा सिंह ने किया इनकार कहा मैं किसी के की टिप्पणी पर कोई बयान नहीं देती हूं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी के प्रभारी राजू शुक्ला कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर बैठक में शामिल.
13:22 March 27
BJP में बगावत के सुर तेज, सुजानपुर से भाजपा नेता ने किया आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान
भाजपा ने 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से बगावत कर BJP में शामिल हुए नेताओं को चुनावी रण में उतारा है. जिससे अब भाजपा में बागवत के सुर जोर पकड़ने लगे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन 6 नेताओं को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए टिकट देने का विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सुजानपुर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि ये फैसला उन्होंने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र राणा को उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी बनाया है. जिसके खिलाफ रणजीत सिंह राणा ने मोर्चा खोल दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह को 27280 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा को 27679 वोट मिले थे. 399 मतों से रणजीत सिंह राणा चुनाव हार गए थे. रंजीत राणा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: मारकंडा के बाद बीजेपी के एक और पूर्व विधायक हुए 'बागी', 'हाथ' थामने के दिए संकेत
12:28 March 27
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत पर साधा निशाना
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री द्वारा असभ्य टिप्पणी किए जाने के बाद अब भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत पर निशाना साधा है. जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद उम्मीदवार कंगना रनौत के बारे में टिप्पणी छोटी काशी का अपमान किया है. इस अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस को इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी मांडव्य ऋषि की नगरी है. जिस तरह से कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया में मंडी का नाम लेकर कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी की है. उससे पूरे देश में महिलाओं में आक्रोश है. इस तरह की हरकत कर कांग्रेस ने महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है. गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नेत्री को लेकर भारी रोष है.
12:12 March 27
हिमाचल कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज
हिमाचल कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज चंडीगढ़ में बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक ये बैठक चंडीगढ़ में हिमाचल भवन में हो सकती है. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान पार्टी के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन दिया था. जिसके बाद हिमाचल में सरकार घिरने का खतरा बन गया था. बागी विधायक सीएम की कार्यशैली से नाराज थे. वहीं, प्रवेक्षकों की मौजूदगी में नाराजगी खत्म करने, सरकार और संगठन में स्माजस्य बैठने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. जिसकी आज चंडीगढ़ में बैठक होगी है.
10:55 March 27
कांग्रेस नेत्री ने किया मांडव्य ऋषि की नगरी छोटी काशी का अपमान- जयराम ठाकुर
शिमला: मंडी में आज भाजपा कांग्रेस नेता व प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कंगना रनौत को लोकसभा टिकट दिए जाने पर उन पर असभ्य टिप्पणी की थी. जिसके बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी करेगी.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतार दिए हैं. मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को लोकसभा टिकट दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी की. जिससे भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ पलटवार करने का मौका मिला गया.