हिमाचल में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 56,38,422 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 28,79,200 है. जबकि महिला वोटर की संख्या 27,59,187 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 35 हैं. अभी प्रदेश में वोटिंग लिस्ट में नाम डालने की प्रकिया जारी है.
Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में 55.38 लाख से ज्यादा वोटर, 7990 पोलिंग स्टेशन, 1 जून को मतदान, 4 जून को मतगणना
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 16, 2024, 10:42 AM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 10:35 PM IST
21:34 March 16
हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव, 56.38 लाख वोटर्स करेंगे मतदान
18:14 March 16
हिमाचल में लोकसभा चुनाव से जुड़े दिलचस्प तथ्य
- -हिमाचल में कुल 56,38,420 वोटर हैं
- -28,15,043 पुरुष, 2757660 महिला और 35 थर्ड जेंडर वोटर हैं
- -लाहौल स्पीति का टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन, जिसकी ऊंचाई 15256 फीट है
- - कई पोलिंग स्टेशन 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर हैं
- - बड़ा भंगाल के लिए वोटिंग से 3 दिन पहले निकलेगी पोलिंग टीम क्योंकि हेलीकॉप्टर से जाना पड़ेगा
- -भरमौर का अहलमी (183 वोटर) और भटियात का चक्की पोलिंग स्टेशन (135 वोटर) सड़क से 13 किलोमीटर दूर है... 183 मतदाता
- - डल्हौजी के मनोला पोलिंग स्टेशन पर सबसे ज्यादा 1410 मतदाता हैं
- - शिमला के समरहिल में 34, किन्नौर के का पोलिंग स्टेशन पर 16 वोटर हैं
- -फतेहपुर के सतकुटेड़ा के पोलिंग बूथ के लिए नाव से जाना पडे़गा, यहां 97 वोट हैं
- -150 पोलिंग स्टेशन सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे
- -29 पोलिंग स्टेशन दिव्यांग और 54 स्टेशन युवाओं द्वारा संचालित होंगे
- -ज्वाली, सुलह, जोगिंदरनगर में एक लाख से ज्यादा वोटर हैं
- -सबसे कम वोटर लाहौल स्पीति में हैं, जहां 25041 वोटर हैं
17:51 March 16
हिमाचल में 4 सीटों पर 7वें चरण में वोटिंग
- हिमाचल में 4 सीटों पर 7वें चरण में वोटिंग
- 1 जून को वोटिंग, 4 जून को मतगणना
- हिमाचल की 4 सीटों पर 7990 पोलिंग स्टेशन
- 56 लाख से ज्यादा मतदाता
- 65682 सर्विस वोटर
- हर हजार पुरुष मतदाताओं पर 970 महिला वोटर
- 85 साल से अधिक के 60,995 मतदाता
- 18-19 साल के 1,38,918 मतदाता (फर्स्ट टाइम वोटर)
- 18-29 साल के 1040756, कुल मतदाताओं का 18%
15:58 March 16
7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम
- पहला चरण- 19 अप्रैल को वोटिंग, 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान
- तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग
- चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान
- पांचवा चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग
- छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान
- सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटं पर वोटिंग
- मतगणना- 4 जून को 4 राज्यों की विधानसभा, उपचुनाव और लोकसभा चुनाव की मतगणना
15:24 March 16
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बातें
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बातें
- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 97 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड.
- 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता.
- 47.1 करोड़ महिला मतदाता.
- 10.5 लाख पोलिंग बूथ.
- 1.5 करोड़ पोलिंग ऑफिशियल्स और सुरक्षाकर्मी
- 1.82 करोड़ युवा पहली बार वोट देंगे.
- 18 से 29 साल के 19.74 करोड़ युवा वोटर्स.
- 2.18 लाख वोटर्स की उम्र 100 साल या उससे अधिक.
- 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता.
- 82 लाख मतदाताओं की उम्र 85 साल से अधिक.
14:06 March 16
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. लोकसभा की 543 सीटों के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी साथ ही संभव है. 2019 लोकसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी 7 चरणों में वोटिंग हो सकती है. 2019 में 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था, जबकि इस बार करीब एक हफ्ते की देरी से तारीखों का ऐलान हो रहा है. ऐसे में इस बार चुनाव संपन्न होने में पिछली बार से अधिक वक्त लग सकता है. 2019 में 11 अप्रैल को पहला और 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग हुई थी, जबकि 23 मई को नतीजे आए थे. पिछली बार के मुकाबले इस बार एक सप्ताह की देरी से चुनाव की तारीखों की घोषणा हो रही है. ऐसे में तारीखों के ऐलान के 28 से 30 दिन बाद पहले चरण का मतदान हो सकता है यानि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 12 से 18 अप्रैल के बीच हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कब-कब हो सकता है लोकसभा चुनाव के लिए मतदान ?
13:47 March 16
मंडी के बल्ह में 24 साल के युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत
मंडी जिले के बल्ह थाना क्षेत्र के तहत एक 24 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक बल्ह के लेदा गांव में 24 साल का सुरेश कुमार शुक्रवार शाम को खेतों में पानी देने के लिए टुलू पंप लेकर गया था. जहां उसे करंट लग गया था. जानकारी मिलते ही परिजन उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
13:41 March 16
हिमाचल सरकार ने 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी
प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी गई हैं. ये मशीनें प्रदेश भर में काम करेंगी. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला में 14 जेसीबी मशीनों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग डिविजन में रवाना किया. हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में आई आपदा से सबक लेते हुए ये फैसला लिया गया था. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे आपदा के दौरान मदद मिलेगी क्योंकि आपदा के वक्त में मशीनें हायर करनी पड़ती है लेकिन अब ये मशीनें डिपार्टमेंट के पास होंगी और आपदा के वक्त में ये मददगार होंगी.
13:27 March 16
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर वार
हमीरपुर से 5वीं बार टिकट मिलने के बाद अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है. वो इन दिनों लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर हिमाचल की चारों सीट जीतने और देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर लगातार हमले भी बोल रहे हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिर से ईवीएम पर सवाल उठाकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने पहले ही हार मान चुके हैं.
ये भी देखें: अनुराग ठाकुर से Exclusive बातचीत
11:02 March 16
बाघछाल पुल के शुभारंभ के लिए बिलासपुर दौरे पर CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बिलासपुर दौरे पर मौजूद रहेंगे. बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में देश का पहला सबसे लंबा कंक्रीट कैंटिलीवर पुल बाघछाल बनाया गया है. बाघछाल पुल की लंबाई 330 मीटर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बाघछाल पुल का शुभारंभ करने के लिए बिलासपुर पहुंच रहे हैं. बिलासपुर दौरे पर सीएम सुक्खू झंडूता, घुमारवीं और श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को कई योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री का चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम है. जहां वो हिमाचल भवन में ठहरेंगे.
10:16 March 16
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. जिसमें आयोग द्वारा देश के आम चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की जाएगी. वहीं, राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बीजेपी अब तक आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की 2 सूचियां जारी की हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने शिमला और हमीरपुर दो संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को उम्मीदवार चुना है. वर्तमान में भी सुरेश कश्यप ही शिमला संसदीय सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं. उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अनुराग ठाकुर को पांचवी बार भाजपा ने टिकट दी है. इससे पहले वो लगातार चार बार हमीरपुर संसदीय सीट से जीतकर सांसद बन चुके हैं.
21:34 March 16
हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव, 56.38 लाख वोटर्स करेंगे मतदान
हिमाचल में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 56,38,422 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 28,79,200 है. जबकि महिला वोटर की संख्या 27,59,187 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 35 हैं. अभी प्रदेश में वोटिंग लिस्ट में नाम डालने की प्रकिया जारी है.
18:14 March 16
हिमाचल में लोकसभा चुनाव से जुड़े दिलचस्प तथ्य
- -हिमाचल में कुल 56,38,420 वोटर हैं
- -28,15,043 पुरुष, 2757660 महिला और 35 थर्ड जेंडर वोटर हैं
- -लाहौल स्पीति का टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन, जिसकी ऊंचाई 15256 फीट है
- - कई पोलिंग स्टेशन 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर हैं
- - बड़ा भंगाल के लिए वोटिंग से 3 दिन पहले निकलेगी पोलिंग टीम क्योंकि हेलीकॉप्टर से जाना पड़ेगा
- -भरमौर का अहलमी (183 वोटर) और भटियात का चक्की पोलिंग स्टेशन (135 वोटर) सड़क से 13 किलोमीटर दूर है... 183 मतदाता
- - डल्हौजी के मनोला पोलिंग स्टेशन पर सबसे ज्यादा 1410 मतदाता हैं
- - शिमला के समरहिल में 34, किन्नौर के का पोलिंग स्टेशन पर 16 वोटर हैं
- -फतेहपुर के सतकुटेड़ा के पोलिंग बूथ के लिए नाव से जाना पडे़गा, यहां 97 वोट हैं
- -150 पोलिंग स्टेशन सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे
- -29 पोलिंग स्टेशन दिव्यांग और 54 स्टेशन युवाओं द्वारा संचालित होंगे
- -ज्वाली, सुलह, जोगिंदरनगर में एक लाख से ज्यादा वोटर हैं
- -सबसे कम वोटर लाहौल स्पीति में हैं, जहां 25041 वोटर हैं
17:51 March 16
हिमाचल में 4 सीटों पर 7वें चरण में वोटिंग
- हिमाचल में 4 सीटों पर 7वें चरण में वोटिंग
- 1 जून को वोटिंग, 4 जून को मतगणना
- हिमाचल की 4 सीटों पर 7990 पोलिंग स्टेशन
- 56 लाख से ज्यादा मतदाता
- 65682 सर्विस वोटर
- हर हजार पुरुष मतदाताओं पर 970 महिला वोटर
- 85 साल से अधिक के 60,995 मतदाता
- 18-19 साल के 1,38,918 मतदाता (फर्स्ट टाइम वोटर)
- 18-29 साल के 1040756, कुल मतदाताओं का 18%
15:58 March 16
7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम
- पहला चरण- 19 अप्रैल को वोटिंग, 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान
- तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग
- चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान
- पांचवा चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग
- छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान
- सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटं पर वोटिंग
- मतगणना- 4 जून को 4 राज्यों की विधानसभा, उपचुनाव और लोकसभा चुनाव की मतगणना
15:24 March 16
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बातें
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बातें
- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 97 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड.
- 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता.
- 47.1 करोड़ महिला मतदाता.
- 10.5 लाख पोलिंग बूथ.
- 1.5 करोड़ पोलिंग ऑफिशियल्स और सुरक्षाकर्मी
- 1.82 करोड़ युवा पहली बार वोट देंगे.
- 18 से 29 साल के 19.74 करोड़ युवा वोटर्स.
- 2.18 लाख वोटर्स की उम्र 100 साल या उससे अधिक.
- 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता.
- 82 लाख मतदाताओं की उम्र 85 साल से अधिक.
14:06 March 16
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. लोकसभा की 543 सीटों के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी साथ ही संभव है. 2019 लोकसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी 7 चरणों में वोटिंग हो सकती है. 2019 में 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था, जबकि इस बार करीब एक हफ्ते की देरी से तारीखों का ऐलान हो रहा है. ऐसे में इस बार चुनाव संपन्न होने में पिछली बार से अधिक वक्त लग सकता है. 2019 में 11 अप्रैल को पहला और 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग हुई थी, जबकि 23 मई को नतीजे आए थे. पिछली बार के मुकाबले इस बार एक सप्ताह की देरी से चुनाव की तारीखों की घोषणा हो रही है. ऐसे में तारीखों के ऐलान के 28 से 30 दिन बाद पहले चरण का मतदान हो सकता है यानि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 12 से 18 अप्रैल के बीच हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कब-कब हो सकता है लोकसभा चुनाव के लिए मतदान ?
13:47 March 16
मंडी के बल्ह में 24 साल के युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत
मंडी जिले के बल्ह थाना क्षेत्र के तहत एक 24 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक बल्ह के लेदा गांव में 24 साल का सुरेश कुमार शुक्रवार शाम को खेतों में पानी देने के लिए टुलू पंप लेकर गया था. जहां उसे करंट लग गया था. जानकारी मिलते ही परिजन उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
13:41 March 16
हिमाचल सरकार ने 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी
प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए 23 करोड़ की लागत से 102 जेसीबी मशीनें खरीदी गई हैं. ये मशीनें प्रदेश भर में काम करेंगी. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला में 14 जेसीबी मशीनों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग डिविजन में रवाना किया. हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में आई आपदा से सबक लेते हुए ये फैसला लिया गया था. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे आपदा के दौरान मदद मिलेगी क्योंकि आपदा के वक्त में मशीनें हायर करनी पड़ती है लेकिन अब ये मशीनें डिपार्टमेंट के पास होंगी और आपदा के वक्त में ये मददगार होंगी.
13:27 March 16
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर वार
हमीरपुर से 5वीं बार टिकट मिलने के बाद अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है. वो इन दिनों लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर हिमाचल की चारों सीट जीतने और देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर लगातार हमले भी बोल रहे हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिर से ईवीएम पर सवाल उठाकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने पहले ही हार मान चुके हैं.
ये भी देखें: अनुराग ठाकुर से Exclusive बातचीत
11:02 March 16
बाघछाल पुल के शुभारंभ के लिए बिलासपुर दौरे पर CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बिलासपुर दौरे पर मौजूद रहेंगे. बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में देश का पहला सबसे लंबा कंक्रीट कैंटिलीवर पुल बाघछाल बनाया गया है. बाघछाल पुल की लंबाई 330 मीटर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बाघछाल पुल का शुभारंभ करने के लिए बिलासपुर पहुंच रहे हैं. बिलासपुर दौरे पर सीएम सुक्खू झंडूता, घुमारवीं और श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र को कई योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री का चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम है. जहां वो हिमाचल भवन में ठहरेंगे.
10:16 March 16
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. जिसमें आयोग द्वारा देश के आम चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की जाएगी. वहीं, राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बीजेपी अब तक आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की 2 सूचियां जारी की हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने शिमला और हमीरपुर दो संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को उम्मीदवार चुना है. वर्तमान में भी सुरेश कश्यप ही शिमला संसदीय सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं. उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अनुराग ठाकुर को पांचवी बार भाजपा ने टिकट दी है. इससे पहले वो लगातार चार बार हमीरपुर संसदीय सीट से जीतकर सांसद बन चुके हैं.