लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में आईटीबीपी की टीम ने चार दिनों से लापता अमेरिकी नागरिक के शव को अब ट्रेस कर लिया है. वहीं, अब अमेरिकी पैराग्लाइडर के शव को टशीगंग के खाई से निकाल कर आज स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इस अभियान में आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है.
स्पीति घाटी के टशीगंग में पहाड़ी के साथ लगती खाई से अमेरिकी पैराग्लाइडर के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अमेरिका का रहने वाला पैराग्लाइडर ट्रेवर बोक्स टाहलर (31 वर्ष) 4 दिन पहले स्पीति घाटी में अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे. ऐसे में ट्रेवर को खोजने के लिए एक टीम का गठन किया गया था और टीम ने काजा के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
पुलिस टीम को टशीगंग गांव के पास एक सुनसान इलाके में ट्रेवर द्वारा किराए पर ली गई मोटरसाइकिल मिली थी. लेकिन उसके बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया. ऐसे में भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट की सहायता से ड्रोन कैमरे से उसे तलाशने का प्रयास किया गया. इस दौरान टशीगंग के पास एक गहरी खाई में फंसे एक पैराशूट की पहचान की गई. अब अमेरिकी नागरिक के शव को खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि पहाड़ी काफी खतरनाक है, जिसके चलते शव को रेस्क्यू करना भी काफी मुश्किल है.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा शव को बाहर निकालने का काम किया जाएगा और उसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अमेरिकी नागरिक का शव अमेरिकी दूतावास को सौंपा जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अमेरिकी नागरिक की मौत के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें: खेत में खून से सना मिला प्रवासी युवक का शव, जांच में जुटी सोलन पुलिस