ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह कल भरेंगे नामांकन, भगवान श्री राम और कुल देवी मां भीमाकाली से लेंगे जीत का आशीर्वाद - Vikramaditya Singh Nomination

Vikramaditya Singh Nomination: मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह कल गुरुवार नौ मई को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से जाने से पहले वो भगवान श्री राम और अपनी कुल देवी मां भीमाकाली से जीत का आशीर्वाद लेंगे.

Vikramaditya Singh Nomination
चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते विक्रमादित्य सिंह (फोटो- विक्रमादित्य सिंह फेसबुक पोस्ट)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 5:00 PM IST

शिमला: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह गुरुवार (9 मई) को नामांकन दाखिल करेंगे. विक्रमादित्य सिंह की कोशिश होगी की इस नामांकन में भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक शामिल हो. जिससे वे अपने विरोधियों के सामने शक्ति प्रदर्शन कर सकें.

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह ने पहले ही फेसबुक अकाउंट से इस बात की घोषणा कर दी है कि वे नामांकन में भगवान श्री राम और अपनी कुल देवी मां भीमाकाली का आशीर्वीद लेकर जाएंगे. जानकारी के अनुसार नामांकन में शामिल होने को लेकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी के लिए बुधवार को रवाना हो गए हैं. रामपुर विधानसभा क्षेत्र विक्रमादित्य सिंह का गृह क्षेत्र है. ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है. ऐसे देखा जाए तो लोगों की भारी भीड़ जुटने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

वहीं बुधवार सुबह से राजदरबार में कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है. इस दौरान यहां पर ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. इसके बाद बसों के माध्यम से रवाना हो चुके हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनमें काफी उत्साह और जोश है. नामांकन में शामिल होने को मंडी पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां से लगभग पांच हजार से अधिक समर्थक मंडी के लिए रवाना हुए हैं.

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिहं के सामने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से ताल ठोक रही है. दोनों के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. विक्रमादित्य सिंह ने कई बार कंगना को बड़ी बहन करके भी संबोधित किया है. वहीं कंगना ने उन्हें राजा बाबू और पप्पू जैसे नाम देकर दिया. दोनों के बीच की जुबानी जंग कई बार मीडिया की सुर्खियां बनी है.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती

शिमला: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह गुरुवार (9 मई) को नामांकन दाखिल करेंगे. विक्रमादित्य सिंह की कोशिश होगी की इस नामांकन में भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक शामिल हो. जिससे वे अपने विरोधियों के सामने शक्ति प्रदर्शन कर सकें.

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह ने पहले ही फेसबुक अकाउंट से इस बात की घोषणा कर दी है कि वे नामांकन में भगवान श्री राम और अपनी कुल देवी मां भीमाकाली का आशीर्वीद लेकर जाएंगे. जानकारी के अनुसार नामांकन में शामिल होने को लेकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी के लिए बुधवार को रवाना हो गए हैं. रामपुर विधानसभा क्षेत्र विक्रमादित्य सिंह का गृह क्षेत्र है. ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है. ऐसे देखा जाए तो लोगों की भारी भीड़ जुटने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

वहीं बुधवार सुबह से राजदरबार में कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है. इस दौरान यहां पर ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. इसके बाद बसों के माध्यम से रवाना हो चुके हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनमें काफी उत्साह और जोश है. नामांकन में शामिल होने को मंडी पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां से लगभग पांच हजार से अधिक समर्थक मंडी के लिए रवाना हुए हैं.

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिहं के सामने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से ताल ठोक रही है. दोनों के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. विक्रमादित्य सिंह ने कई बार कंगना को बड़ी बहन करके भी संबोधित किया है. वहीं कंगना ने उन्हें राजा बाबू और पप्पू जैसे नाम देकर दिया. दोनों के बीच की जुबानी जंग कई बार मीडिया की सुर्खियां बनी है.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.