शिमला/दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक में चर्चा हुई है. कांग्रेस हाई कमान ने शिमला और मंडी सीट पर विनोद सुल्तानपुरी और विक्रमादित्य सिंह का नाम तय कर दिया है. फिलहाल दो सीटों कांगड़ा और हमीरपुर को लेकर पार्टी मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे को फैसला लेना है.
वैसे हमीरपुर सीट पर सतपाल रायजादा और कांगड़ा सीट पर आशा कुमारी के नाम पर मंथन हुआ. लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. वहीं सतपाल रायजादा का नाम लगभग तय था और डिप्टी सीएम ने उनकी खूब पैरवी भी की, लेकिन अब सारा जिम्मा खड़गे के हाथ दे दिया गया है.
वहीं, मंडी सीट पर कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को दमदार पाया है. दरअसल मंडी सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट दिया है. पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग भी तेज हुई है.
ये तीन नाम भी लगभग तय
शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. मंडी व शिमला सीट पर CEC ने नाम फाइनल कर लिए हैं. शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी का नाम तय है.
कभी भी हो सकता है औपचारिक ऐलान
दरअसल दिल्ली में हो रही CEC की बैठक में हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों पर भी मंथन हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल की दो सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं और अब कभी भी सुल्तानपुरी और विक्रमादित्य के नाम का ऐलान हो सकता है.