ETV Bharat / state

सराज में ओलावृष्टि ने तोड़ी किसान-बागवानों की कमर, सेब और मटर की फसल तबाह - Himachal News Updates - HIMACHAL NEWS UPDATES

Himachal Latest News Updates
सराज में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 9:16 AM IST

Updated : May 9, 2024, 10:55 PM IST

22:38 May 09

सराज में ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

ETV Bharat
सराज में ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

एप्पल वैली के नाम से जाने वाली सराज घाटी में शनिवार को ओलावृष्टि का कहर बरपाया. दोपहर बाद हुई भयंकर ओलावृष्टि ने सेब मटर के साथ साथ सभी नगदी फसलों को अपनी जद में ले लिया. इसके चलते क्षेत्र के बागवानों की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. साढ़े छह बजे करीब 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सेब के दाने दागदार होने के साथ-साथ पत्तों को भी नुकसान पहुंचा है. सेब के साथ-साथ मटर और अन्य नगदी फसलों को ओलावृष्टि की जद में आई फसल पर दवाइयों का छिड़काव करने की सलाह विभाग ने दी है.

एचडीओ कृषि जंजैहली मुंशी राम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में 400 से 500 हेक्टेयर भूमि पर मटर की फसल लगी हुई है, जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है वो किसान 24 घंटे में वेबस्टीन, एम 45 का छिड़काव करें.

17:36 May 09

जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं विक्रमादित्य सिंह ?

Vikramaditya Singh Assets: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से आज कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भरा है. उनकी ओर से दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को ये जानकारी साझा करनी पड़ती है. विक्रमादित्य सिंह के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जो 2022 के मुकाबले 88 लाख कम है. गौरतलब है कि 2022 में विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव लड़ा था.

चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ 51 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 1.80 लाख कैश है, वहीं कृषि और बागवानी से सालाना 53.51 लाख की सालाना आय है. विक्रमादित्य सिंह के पास 3 गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 33 लाख है. उन्होंने शेयर बाजार में भी 1.65 करोड़ से अधिक का निवेश किया हुआ है. विक्रमादित्य सिंह के पास कुल 9 करोड़ 49 लाख से अधिक के सोने हीरे चांदी के गहने भी हैं.

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय से 25 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. उनकी कुल देनदारी डेढ़ करोड़ से अधिक है. ये सभी जानकारी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन के दौरान दी है. वैसे अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी भी देनी होती है. विक्रमादित्य सिंह की ओर से जारी एफिडेविट के मुताबिक उनपर मनी लॉन्ड्रिंग समेत कुल 14 केस चल रहे हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 में भी विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी थे. विक्रमादित्य सिंह रामपुर रियासत के राजा हैं और उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. प्रतिभा सिंह 3 बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. वहीं 4 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले वीरभद्र सिंह भी 3 बार मंडी से सांसद और फिर केंद्र में मंत्री बने थे. अब विक्रमादित्य सिंह भी उसी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस बार मंडी लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि बीजेपी ने यहां से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ देखकर राजीव शुक्ला बोले- "दो लाख वोट से जीतेंगे विक्रमादित्य सिंह"

17:18 May 09

CPS मामले में हुई सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में सीपीएस मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई हुई. जिसमें राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और विवेक तन्खा पेश हुए थे. सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों की ओर से दलीलें आज भी पूरी नहीं हो पाई, सरकार का पक्ष रखने के लिए वकीलों की ओर से चार घंटे अतिरिक्त समय मांगा गया था. अब मामले की सुनवाई शुक्रवार 10 मई को दोपहर 2 बजे के बाद होगी. न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद नेगी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.

15:12 May 09

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भरा नामांकन

ETV bharat
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भरा नामांकन

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने धर्मशाला में अपना नामांकन भरा. आनंद शर्मा के नामांकन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेता पहुंचें.

13:21 May 09

विक्रमादित्य सिंह ने आज मंडी से भरा नामांकन

Congress candidate Vikramaditya Singh filed nomination from Mandi.
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भरा नामांकन

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह के साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं.

वहीं, नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी भाजपा की फिल्म. मोहतरमा को मुद्दों की समझ नहीं है और हम सिर्फ मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने दावा किया कि इस बार विक्रमादित्य सिंह 2 लाख के ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा प्रदेश की जनता जान चुकी है. भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की थी, जिसका जवाब उन्हें अब चुनावों में मिलेगा.

10:05 May 09

नशा कारोबारियों पर सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे का मेन सप्लायर पंचकूला से गिरफ्तार

Solan police arrested drug smugglers
सोलन पुलिस ने नशा तस्कर किए गिरफ्तार

सोलन: 3 मई को सोलन शहर के शमलेच आंजी में पुलिस की स्पेशल टीम ने दो युवाओं रमन और रवि के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिन्हें कोर्ट में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत में लिया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर आरोपी हिम्मत निवासी पंचकूला को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही प्रदीप कुमार जो की मोहाली पंजाब का ही रहने वाला है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता लगा है कि हिमाचल प्रदेश के 80 से ज्यादा युवा इन चारों आरोपियों संपर्क में पाए गए हैं. फिलहाल मामले में आगामी जांच जारी है.

08:44 May 09

रेणुका झील में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, आत्महत्या या हादसा! जांच में जुटी पुलिस

Himachal Latest News Updates
रेणुका झील में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में डूबने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. आर्मी जवानों की मदद से बुधवार शाम करीब 5 बजे झील से व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान 52 वर्षीय विश्वदेव, निवासी पच्छाद, सिरमौर के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और वह मंगलवार को बिना बताए ही घर से चला गया था. जिसके बाद बुधवार को रेणुका झील के परिक्रमा मार्ग के गेट नंबर-1 के पास विश्वदेव के कपड़े और मोबाइल मिला. जिसके बाद एसडीएम नाहन की देखरेख में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और आर्मी की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया.

संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया की मामले की जांच चल रही है. व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर वह झील में नहाने उतरा था और डूब गया, हर एंगल से पुलिस टीम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में चाचा ने भतीजे सहित तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

22:38 May 09

सराज में ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

ETV Bharat
सराज में ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

एप्पल वैली के नाम से जाने वाली सराज घाटी में शनिवार को ओलावृष्टि का कहर बरपाया. दोपहर बाद हुई भयंकर ओलावृष्टि ने सेब मटर के साथ साथ सभी नगदी फसलों को अपनी जद में ले लिया. इसके चलते क्षेत्र के बागवानों की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. साढ़े छह बजे करीब 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सेब के दाने दागदार होने के साथ-साथ पत्तों को भी नुकसान पहुंचा है. सेब के साथ-साथ मटर और अन्य नगदी फसलों को ओलावृष्टि की जद में आई फसल पर दवाइयों का छिड़काव करने की सलाह विभाग ने दी है.

एचडीओ कृषि जंजैहली मुंशी राम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में 400 से 500 हेक्टेयर भूमि पर मटर की फसल लगी हुई है, जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है वो किसान 24 घंटे में वेबस्टीन, एम 45 का छिड़काव करें.

17:36 May 09

जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं विक्रमादित्य सिंह ?

Vikramaditya Singh Assets: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से आज कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भरा है. उनकी ओर से दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को ये जानकारी साझा करनी पड़ती है. विक्रमादित्य सिंह के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जो 2022 के मुकाबले 88 लाख कम है. गौरतलब है कि 2022 में विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव लड़ा था.

चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ 51 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 1.80 लाख कैश है, वहीं कृषि और बागवानी से सालाना 53.51 लाख की सालाना आय है. विक्रमादित्य सिंह के पास 3 गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 33 लाख है. उन्होंने शेयर बाजार में भी 1.65 करोड़ से अधिक का निवेश किया हुआ है. विक्रमादित्य सिंह के पास कुल 9 करोड़ 49 लाख से अधिक के सोने हीरे चांदी के गहने भी हैं.

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय से 25 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. उनकी कुल देनदारी डेढ़ करोड़ से अधिक है. ये सभी जानकारी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन के दौरान दी है. वैसे अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी भी देनी होती है. विक्रमादित्य सिंह की ओर से जारी एफिडेविट के मुताबिक उनपर मनी लॉन्ड्रिंग समेत कुल 14 केस चल रहे हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 में भी विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी थे. विक्रमादित्य सिंह रामपुर रियासत के राजा हैं और उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. प्रतिभा सिंह 3 बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. वहीं 4 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले वीरभद्र सिंह भी 3 बार मंडी से सांसद और फिर केंद्र में मंत्री बने थे. अब विक्रमादित्य सिंह भी उसी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस बार मंडी लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि बीजेपी ने यहां से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ देखकर राजीव शुक्ला बोले- "दो लाख वोट से जीतेंगे विक्रमादित्य सिंह"

17:18 May 09

CPS मामले में हुई सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में सीपीएस मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई हुई. जिसमें राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और विवेक तन्खा पेश हुए थे. सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों की ओर से दलीलें आज भी पूरी नहीं हो पाई, सरकार का पक्ष रखने के लिए वकीलों की ओर से चार घंटे अतिरिक्त समय मांगा गया था. अब मामले की सुनवाई शुक्रवार 10 मई को दोपहर 2 बजे के बाद होगी. न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद नेगी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.

15:12 May 09

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भरा नामांकन

ETV bharat
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भरा नामांकन

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने धर्मशाला में अपना नामांकन भरा. आनंद शर्मा के नामांकन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेता पहुंचें.

13:21 May 09

विक्रमादित्य सिंह ने आज मंडी से भरा नामांकन

Congress candidate Vikramaditya Singh filed nomination from Mandi.
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भरा नामांकन

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह के साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं.

वहीं, नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी भाजपा की फिल्म. मोहतरमा को मुद्दों की समझ नहीं है और हम सिर्फ मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने दावा किया कि इस बार विक्रमादित्य सिंह 2 लाख के ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा प्रदेश की जनता जान चुकी है. भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की थी, जिसका जवाब उन्हें अब चुनावों में मिलेगा.

10:05 May 09

नशा कारोबारियों पर सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे का मेन सप्लायर पंचकूला से गिरफ्तार

Solan police arrested drug smugglers
सोलन पुलिस ने नशा तस्कर किए गिरफ्तार

सोलन: 3 मई को सोलन शहर के शमलेच आंजी में पुलिस की स्पेशल टीम ने दो युवाओं रमन और रवि के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिन्हें कोर्ट में पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत में लिया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर आरोपी हिम्मत निवासी पंचकूला को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही प्रदीप कुमार जो की मोहाली पंजाब का ही रहने वाला है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता लगा है कि हिमाचल प्रदेश के 80 से ज्यादा युवा इन चारों आरोपियों संपर्क में पाए गए हैं. फिलहाल मामले में आगामी जांच जारी है.

08:44 May 09

रेणुका झील में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, आत्महत्या या हादसा! जांच में जुटी पुलिस

Himachal Latest News Updates
रेणुका झील में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में डूबने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. आर्मी जवानों की मदद से बुधवार शाम करीब 5 बजे झील से व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान 52 वर्षीय विश्वदेव, निवासी पच्छाद, सिरमौर के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और वह मंगलवार को बिना बताए ही घर से चला गया था. जिसके बाद बुधवार को रेणुका झील के परिक्रमा मार्ग के गेट नंबर-1 के पास विश्वदेव के कपड़े और मोबाइल मिला. जिसके बाद एसडीएम नाहन की देखरेख में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और आर्मी की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया.

संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया की मामले की जांच चल रही है. व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर वह झील में नहाने उतरा था और डूब गया, हर एंगल से पुलिस टीम जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में चाचा ने भतीजे सहित तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

Last Updated : May 9, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.