Vikramaditya Singh Assets: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से आज कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भरा है. उनकी ओर से दिए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को ये जानकारी साझा करनी पड़ती है. विक्रमादित्य सिंह के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जो 2022 के मुकाबले 88 लाख कम है. गौरतलब है कि 2022 में विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव लड़ा था.
चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ 51 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 1.80 लाख कैश है, वहीं कृषि और बागवानी से सालाना 53.51 लाख की सालाना आय है. विक्रमादित्य सिंह के पास 3 गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 33 लाख है. उन्होंने शेयर बाजार में भी 1.65 करोड़ से अधिक का निवेश किया हुआ है. विक्रमादित्य सिंह के पास कुल 9 करोड़ 49 लाख से अधिक के सोने हीरे चांदी के गहने भी हैं.
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय से 25 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. उनकी कुल देनदारी डेढ़ करोड़ से अधिक है. ये सभी जानकारी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन के दौरान दी है. वैसे अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी भी देनी होती है. विक्रमादित्य सिंह की ओर से जारी एफिडेविट के मुताबिक उनपर मनी लॉन्ड्रिंग समेत कुल 14 केस चल रहे हैं.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 में भी विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी थे. विक्रमादित्य सिंह रामपुर रियासत के राजा हैं और उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी मां प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. प्रतिभा सिंह 3 बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. वहीं 4 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले वीरभद्र सिंह भी 3 बार मंडी से सांसद और फिर केंद्र में मंत्री बने थे. अब विक्रमादित्य सिंह भी उसी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस बार मंडी लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि बीजेपी ने यहां से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ देखकर राजीव शुक्ला बोले- "दो लाख वोट से जीतेंगे विक्रमादित्य सिंह"