ETV Bharat / state

अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, अधिसूचना जारी - Himachal Latest News

Atul Verma becomes New DGP of Himachal Pradesh
Atul Verma becomes New DGP of Himachal Pradesh
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:51 PM IST

Updated : May 1, 2024, 2:05 PM IST

13:33 May 01

हिमाचल के नए डीजीपी बने अतुल वर्मा, 1991 बैच के IPS अधिकारी

Atul Verma becomes New DGP of Himachal Pradesh
हिमाचल के नए डीजीपी बने अतुल वर्मा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी अतुल वर्मा होंगे. हिमाचल सरकार ने नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. डीजीपी के रेस में अतुल वर्मा तीसरे नंबर पर चल रहे थे. 1991 बैच के आईपीएस अतुल वर्मा अभी तक सीआईडी प्रमुख थे. केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने तीनों अधिकारियों का पैनल तय किया था.

मंगलवार को आईपीएस संजय कुंडू डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और डीजीपी का पद रिक्त हो गया था. अब तक सीनियोरिटी लिस्ट में सबसे आगे एसआर ओझा चल रहे थे. वह 1989 बैच के आईपीएस थे. वहीं, दूसरे नंबर पर 1990 बेच के श्याम भगत नेगी थे, लेकिन सीएम सुक्खू ने डीजीपी के दौड़ में तीसरे नंबर पर चल रहे अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया है.

ये भी पढ़ें: चुनावों के चलते 5 IAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, आदेश जारी

13:33 May 01

हिमाचल के नए डीजीपी बने अतुल वर्मा, 1991 बैच के IPS अधिकारी

Atul Verma becomes New DGP of Himachal Pradesh
हिमाचल के नए डीजीपी बने अतुल वर्मा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी अतुल वर्मा होंगे. हिमाचल सरकार ने नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. डीजीपी के रेस में अतुल वर्मा तीसरे नंबर पर चल रहे थे. 1991 बैच के आईपीएस अतुल वर्मा अभी तक सीआईडी प्रमुख थे. केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने तीनों अधिकारियों का पैनल तय किया था.

मंगलवार को आईपीएस संजय कुंडू डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और डीजीपी का पद रिक्त हो गया था. अब तक सीनियोरिटी लिस्ट में सबसे आगे एसआर ओझा चल रहे थे. वह 1989 बैच के आईपीएस थे. वहीं, दूसरे नंबर पर 1990 बेच के श्याम भगत नेगी थे, लेकिन सीएम सुक्खू ने डीजीपी के दौड़ में तीसरे नंबर पर चल रहे अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया है.

ये भी पढ़ें: चुनावों के चलते 5 IAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, आदेश जारी

Last Updated : May 1, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.