शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी अतुल वर्मा होंगे. हिमाचल सरकार ने नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. डीजीपी के रेस में अतुल वर्मा तीसरे नंबर पर चल रहे थे. 1991 बैच के आईपीएस अतुल वर्मा अभी तक सीआईडी प्रमुख थे. केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने तीनों अधिकारियों का पैनल तय किया था.
मंगलवार को आईपीएस संजय कुंडू डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और डीजीपी का पद रिक्त हो गया था. अब तक सीनियोरिटी लिस्ट में सबसे आगे एसआर ओझा चल रहे थे. वह 1989 बैच के आईपीएस थे. वहीं, दूसरे नंबर पर 1990 बेच के श्याम भगत नेगी थे, लेकिन सीएम सुक्खू ने डीजीपी के दौड़ में तीसरे नंबर पर चल रहे अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया है.
ये भी पढ़ें: चुनावों के चलते 5 IAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, आदेश जारी