रामपुर: महंगाई के दौर में हिमाचल प्रदेश में फलों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रामपुर में कीवी और नारियल के दामों में भारी उछाल आया है. वहीं, कीवी और नारियल के दामों में ये बढ़ोतरी डेंगू फैलने के बाद आई है. आम दिनों में जो कीवी 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वो अब 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, जो नारियल 40 से 60 रुपए का बिकता था, डेंगू फैलने के बाद से 100 रुपए से भी अधिक का बिक रहा है.
मंडी से ही बढ़ रहे कीवी-नारियल के रेट
रामपुर के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से ही कीवी और नारियल बढ़े हुए दामों से आ रहे हैं. रामपुर में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को फल खाने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते बाजार में कीवी और नारियल की डिमांड बढ़ गई है. वहीं, डिमांड बढ़ते ही इन फलों के रेट भी अचानक बढ़ गए. उनका कहना है कि मंडी के व्यापारियों द्वारा ये रेट बढ़ाए जा रहे हैं, जिस पर फूड निरीक्षक द्वारा भी कोई चेकिंग नहीं की जा रही है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कीवी की पैदावार और नारियल की सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन डेंगू के फैलने के बाद से इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसके चलते अब इनके रेट आसमान छू रहे हैं.
स्थानीय बागवान आत्माराम केदारटा ने बताया, "पिछले साल 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीवी बेची गई है, लेकिन इस बार कीवी 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. रामपुर में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद कीवी की मांग भी बहुत बढ़ गई है."
बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी पहले से डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मरीजों को और लोगों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में फलों का अधिक सेवन करना चाहिए. जैसे, कीवी, पपीता, नारियल पानी आदि पीना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ते हैं और मरीज जल्दी से स्वस्थ होते हैं.
डेंगू के मामले पहुंचे 400 पार
बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में डेंगू के मरीजों के संख्या 400 पार पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि रामपुर में तो डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन ब्रौ और जगाखाना में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
खाद्य निरीक्षक रामपुर बुशहर राम सिंह कटोच ने कहा, "कीवी और नारियल के रेट में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इसे लेकर मंडियों से आ रहे माल के रेट का मिलान किया जाएगा."