ETV Bharat / state

कीवी के दामों में भारी उछाल, रेट पहुंचे 400 पार, जानें किन कारणों से बढ़ी कीमतें? - Kiwi Price

Coconut and Kiwi Price increase in Rampur: शिमला जिले के रामपुर में कीवी के दाम आसमान छू रहे हैं. 100 रुपए प्रति किलो मिलने वाला कीवी अब 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, नारियल के दाम भी एकाएक बढ़ गए हैं. जानें आखिर क्यों बढ़े कीवी और नारियल के दाम...

Coconut and Kiwi Price increase in Rampur
रामपुर में कीवी के रेट में 4 गुणा इजाफा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:40 AM IST

रामपुर: महंगाई के दौर में हिमाचल प्रदेश में फलों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रामपुर में कीवी और नारियल के दामों में भारी उछाल आया है. वहीं, कीवी और नारियल के दामों में ये बढ़ोतरी डेंगू फैलने के बाद आई है. आम दिनों में जो कीवी 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वो अब 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, जो नारियल 40 से 60 रुपए का बिकता था, डेंगू फैलने के बाद से 100 रुपए से भी अधिक का बिक रहा है.

मंडी से ही बढ़ रहे कीवी-नारियल के रेट

रामपुर के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से ही कीवी और नारियल बढ़े हुए दामों से आ रहे हैं. रामपुर में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को फल खाने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते बाजार में कीवी और नारियल की डिमांड बढ़ गई है. वहीं, डिमांड बढ़ते ही इन फलों के रेट भी अचानक बढ़ गए. उनका कहना है कि मंडी के व्यापारियों द्वारा ये रेट बढ़ाए जा रहे हैं, जिस पर फूड निरीक्षक द्वारा भी कोई चेकिंग नहीं की जा रही है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कीवी की पैदावार और नारियल की सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन डेंगू के फैलने के बाद से इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसके चलते अब इनके रेट आसमान छू रहे हैं.

डेंगू के केस बढ़ने से पड़ा कीवी के दामों पर असर (ETV Bharat)

स्थानीय बागवान आत्माराम केदारटा ने बताया, "पिछले साल 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीवी बेची गई है, लेकिन इस बार कीवी 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. रामपुर में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद कीवी की मांग भी बहुत बढ़ गई है."

बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी पहले से डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मरीजों को और लोगों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में फलों का अधिक सेवन करना चाहिए. जैसे, कीवी, पपीता, नारियल पानी आदि पीना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ते हैं और मरीज जल्दी से स्वस्थ होते हैं.

Coconut and Kiwi Price increase in Rampur
कीवी के बढ़े दाम (ETV Bharat)

डेंगू के मामले पहुंचे 400 पार

बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में डेंगू के मरीजों के संख्या 400 पार पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि रामपुर में तो डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन ब्रौ और जगाखाना में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

खाद्य निरीक्षक रामपुर बुशहर राम सिंह कटोच ने कहा, "कीवी और नारियल के रेट में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इसे लेकर मंडियों से आ रहे माल के रेट का मिलान किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: आढ़तियों के 'चक्रव्यूह' में फंसे हिमाचल के बागवान, सेब उत्पादकों के 25.80 करोड़ रुपये फंसे

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में इतनी है टीबी मरीजों की संख्या, क्षय रोगियों में यह जिला है टॉप पर

रामपुर: महंगाई के दौर में हिमाचल प्रदेश में फलों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रामपुर में कीवी और नारियल के दामों में भारी उछाल आया है. वहीं, कीवी और नारियल के दामों में ये बढ़ोतरी डेंगू फैलने के बाद आई है. आम दिनों में जो कीवी 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वो अब 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, जो नारियल 40 से 60 रुपए का बिकता था, डेंगू फैलने के बाद से 100 रुपए से भी अधिक का बिक रहा है.

मंडी से ही बढ़ रहे कीवी-नारियल के रेट

रामपुर के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से ही कीवी और नारियल बढ़े हुए दामों से आ रहे हैं. रामपुर में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को फल खाने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते बाजार में कीवी और नारियल की डिमांड बढ़ गई है. वहीं, डिमांड बढ़ते ही इन फलों के रेट भी अचानक बढ़ गए. उनका कहना है कि मंडी के व्यापारियों द्वारा ये रेट बढ़ाए जा रहे हैं, जिस पर फूड निरीक्षक द्वारा भी कोई चेकिंग नहीं की जा रही है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कीवी की पैदावार और नारियल की सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन डेंगू के फैलने के बाद से इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसके चलते अब इनके रेट आसमान छू रहे हैं.

डेंगू के केस बढ़ने से पड़ा कीवी के दामों पर असर (ETV Bharat)

स्थानीय बागवान आत्माराम केदारटा ने बताया, "पिछले साल 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीवी बेची गई है, लेकिन इस बार कीवी 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. रामपुर में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद कीवी की मांग भी बहुत बढ़ गई है."

बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी पहले से डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मरीजों को और लोगों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में फलों का अधिक सेवन करना चाहिए. जैसे, कीवी, पपीता, नारियल पानी आदि पीना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ते हैं और मरीज जल्दी से स्वस्थ होते हैं.

Coconut and Kiwi Price increase in Rampur
कीवी के बढ़े दाम (ETV Bharat)

डेंगू के मामले पहुंचे 400 पार

बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में डेंगू के मरीजों के संख्या 400 पार पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि रामपुर में तो डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन ब्रौ और जगाखाना में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

खाद्य निरीक्षक रामपुर बुशहर राम सिंह कटोच ने कहा, "कीवी और नारियल के रेट में काफी इजाफा देखा जा रहा है. इसे लेकर मंडियों से आ रहे माल के रेट का मिलान किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: आढ़तियों के 'चक्रव्यूह' में फंसे हिमाचल के बागवान, सेब उत्पादकों के 25.80 करोड़ रुपये फंसे

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में इतनी है टीबी मरीजों की संख्या, क्षय रोगियों में यह जिला है टॉप पर

Last Updated : Sep 24, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.