ETV Bharat / state

वर्ष 2009 में नियुक्त TGT के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने एक मई 2023 से नियुक्ति मानते हुए तुरंत प्रभाव से सीनियोरिटी व अन्य लाभ जारी करने के दिए आदेश - High Court on 2009 TGT appointment - HIGH COURT ON 2009 TGT APPOINTMENT

HC order to give benefits to TGT who was appointed in 2009: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से 2009 में नियुक्त टीजीटी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 2009 में नियुक्त टीजीटी की 1 मई 2003 से नियुक्ति मानते शीघ्र प्रभाव से सीनियोरिटी व अन्य लाभ जारी करने के आदेश दिए है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal High Court
हिमाचल हाईकोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:43 PM IST

शिमला: वर्ष 2009 में नियुक्त TGT के लिए हिमाचल हाईकोर्ट से एक खुशखबरी आयी है. अदालत ने वर्ष 2009 में नौकरी लगे टीजीटी की नियुक्ति 1 मई 2003 से मानते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से वरिष्ठता सहित अन्य लाभ जारी करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने सतीश कुमार व अन्यों द्वारा दायर अनुपालना याचिका की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किए.

अदालत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट पर हैरानी जताई. खंडपीठ ने हुए कहा कि अदालत ये समझने में विफल है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले से जुड़ी एसएलपी संख्या 22215/22 में कोई स्थगन आदेश हासिल किए बिना, हाईकोर्ट द्वारा सीडब्ल्यूपीओए संख्या 3435/2020 में पारित फैसले के कार्यान्वयन को कैसे रोक सकती है? कोर्ट ने कहा कि सरकार यह दलील भी कैसे दे सकती है कि वह 2002 में चयनित प्रार्थियों सहित अन्य अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देने में असमर्थ है. कोर्ट ने सीडब्ल्यूपीओए नंबर 3435/2020 में पारित आदेशों को तुरंत लागू करने और 23 अगस्त तक अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए.

जानिए क्या है मामला: मामले के अनुसार शिक्षा विभाग ने 18 जून 2002 को अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर को टीजीटी के सभी संकायों के पदों को भरने के लिए एक मांग पत्र जारी किया. इस पर बोर्ड ने 26 सितंबर 2002 को परीक्षा आयोजित की और परिणाम 30 अक्टूबर 2002 को जारी कर दिया गया. शिक्षा विभाग ने बिना कारण चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को करीब 7 साल तक लटकाया और अंततः 24 अगस्त 2009 उन्हे नियुक्तियां दे दी गई. यह नियुक्तियां नियमित न देते हुए अनुबंध आधार पर दी गई. कुछ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर कर उन्हे नियमित नियुक्त मानते हुए सभी सेवा लाभ दिए जाने की मांग की.

हाईकोर्ट ने उनकी मांग स्वीकारते हुए उन्हें अनुबंध की बजाए नियमित नियुक्ति देने के आदेश जारी किए. इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8 जनवरी 2018 को टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल की वरिष्ठता सूची जारी की. यह सभी टीजीटी केडर की पूरी सूची नहीं थी. इनमें प्रार्थियों के कनिष्ठों को उनसे वरिष्ठ दर्शाया गया था. प्रार्थियों ने इस वरीयता सूची को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए उन्हें बैक डेट से रेगुलर मानते हुए उक्त वरिष्ठता सूची को पुनः जारी करने की मांग की थी.

हाईकोर्ट ने प्रार्थियों की दलीलों से सहमति जताते हुए कहा था कि सरकार ने मनमाने ढंग से प्रार्थियों को 2002 में सफल होने के बावजूद समय पर नियुक्तियां नहीं दी. कोर्ट ने कहा कि सफल उम्मीदवारों की नियुक्तियां किसी अपरिहार्य कारणों से ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों तक टालना ही तर्कसंगत हो सकता है. इस मामले में जब प्रार्थियों के चयन का परिणाम 30 अक्टूबर 2002 को जारी हो गया था तो, उन्हें अधिकतम 1 मई 2003 से पहले नियुक्तियां दे दी जानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल फुटबाल संघ के प्रदेश महासचिव पर लगा 4 साल का बैन, महिला खिलाड़ियों के शोषण मामले में कार्रवाई

शिमला: वर्ष 2009 में नियुक्त TGT के लिए हिमाचल हाईकोर्ट से एक खुशखबरी आयी है. अदालत ने वर्ष 2009 में नौकरी लगे टीजीटी की नियुक्ति 1 मई 2003 से मानते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से वरिष्ठता सहित अन्य लाभ जारी करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने सतीश कुमार व अन्यों द्वारा दायर अनुपालना याचिका की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किए.

अदालत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट पर हैरानी जताई. खंडपीठ ने हुए कहा कि अदालत ये समझने में विफल है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले से जुड़ी एसएलपी संख्या 22215/22 में कोई स्थगन आदेश हासिल किए बिना, हाईकोर्ट द्वारा सीडब्ल्यूपीओए संख्या 3435/2020 में पारित फैसले के कार्यान्वयन को कैसे रोक सकती है? कोर्ट ने कहा कि सरकार यह दलील भी कैसे दे सकती है कि वह 2002 में चयनित प्रार्थियों सहित अन्य अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देने में असमर्थ है. कोर्ट ने सीडब्ल्यूपीओए नंबर 3435/2020 में पारित आदेशों को तुरंत लागू करने और 23 अगस्त तक अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए.

जानिए क्या है मामला: मामले के अनुसार शिक्षा विभाग ने 18 जून 2002 को अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर को टीजीटी के सभी संकायों के पदों को भरने के लिए एक मांग पत्र जारी किया. इस पर बोर्ड ने 26 सितंबर 2002 को परीक्षा आयोजित की और परिणाम 30 अक्टूबर 2002 को जारी कर दिया गया. शिक्षा विभाग ने बिना कारण चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को करीब 7 साल तक लटकाया और अंततः 24 अगस्त 2009 उन्हे नियुक्तियां दे दी गई. यह नियुक्तियां नियमित न देते हुए अनुबंध आधार पर दी गई. कुछ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर कर उन्हे नियमित नियुक्त मानते हुए सभी सेवा लाभ दिए जाने की मांग की.

हाईकोर्ट ने उनकी मांग स्वीकारते हुए उन्हें अनुबंध की बजाए नियमित नियुक्ति देने के आदेश जारी किए. इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8 जनवरी 2018 को टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल की वरिष्ठता सूची जारी की. यह सभी टीजीटी केडर की पूरी सूची नहीं थी. इनमें प्रार्थियों के कनिष्ठों को उनसे वरिष्ठ दर्शाया गया था. प्रार्थियों ने इस वरीयता सूची को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए उन्हें बैक डेट से रेगुलर मानते हुए उक्त वरिष्ठता सूची को पुनः जारी करने की मांग की थी.

हाईकोर्ट ने प्रार्थियों की दलीलों से सहमति जताते हुए कहा था कि सरकार ने मनमाने ढंग से प्रार्थियों को 2002 में सफल होने के बावजूद समय पर नियुक्तियां नहीं दी. कोर्ट ने कहा कि सफल उम्मीदवारों की नियुक्तियां किसी अपरिहार्य कारणों से ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों तक टालना ही तर्कसंगत हो सकता है. इस मामले में जब प्रार्थियों के चयन का परिणाम 30 अक्टूबर 2002 को जारी हो गया था तो, उन्हें अधिकतम 1 मई 2003 से पहले नियुक्तियां दे दी जानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल फुटबाल संघ के प्रदेश महासचिव पर लगा 4 साल का बैन, महिला खिलाड़ियों के शोषण मामले में कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.