शिमला: हिमाचल के पानी से दिल्ली में लोगों की प्यास बुझ सकती है. इसके लिए हिमाचल सरकार समझौते के मुताबिक दिल्ली को पानी छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली को पानी के बदले में कीमत चुकानी होगी ताकि हिमाचल को भी आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक रूप से बातचीत की. उन्होंने कहा हिमाचल से पानी देने के लिए दिल्ली सरकार के साथ समझौता हुआ है. पानी हमारी संपदा है और इसके लिए पैसे लिए जाएंगे जिस पर वहां की सरकार ने भी सहमति बना ली है.
सीएम ने कहा वैसे भी हिमाचल से छोड़ा जाने वाला पानी हरियाणा से होकर जाएगा तो इसमें हमारा अधिक रोल नहीं रहता. उन्होंने कहा हम पानी छोड़ने के लिए तैयार हैं. आखिर वहां भी भारत के ही लोग रहते हैं.
बता दें कि हिमाचल में इन दिनों खासकर हिमाचल के निचले और मध्यम इलाकों में गर्मी के कारण नदी-नाले सूख रहे हैं. सोलन, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. सोलन जिले में इन दिनों नदी-नाले सूखने से 248 पेयजल योजनाओं पर असर पड़ा है. जल शक्ति विभाग सोलन के एसई संजीव सोनी ने यह जानकारी दी है. लोगों के घरों में नियमित तौर पर पानी नहीं आ रहा है. सोलन जिले में कुछ क्षेत्रों में लोगों को तीसरे से चौथे दिन में पानी की सप्लाई आ रही है. ऐसे में हिमाचल के सीएम का दिल्ली को पानी देने का यह बयान हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें: तापमान में बढ़ोतरी से सूखे नदी-नाले, 248 पेयजल योजनाओं पर पड़ा असर