ETV Bharat / state

कर्मचारियों के डीए-एरियर के भुगतान को लेकर आज होने वाली आम सभा स्थगित, सीएम ने वार्ता के लिए बुलाया - Employees General Meeting Postponed - EMPLOYEES GENERAL MEETING POSTPONED

HP Secretariat Employees on DA: हिमाचल प्रदेश में वित्तीय संकट के बीच कर्मचारियों ने भी डीए और एरियर का भुगतान न होने पर सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि सीएम सुक्खू के वार्ता प्रस्ताव के बाद कर्मचारियों ने आज होने वाली आम सभा को स्थगित कर दिया है.

HP Secretariat General House Postponed
हिमाचल प्रदेश सचिवालय आम सभा स्थगित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:42 AM IST

शिमला: हिमाचल के देहरा में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीए और संशोधित वेतनमान के एरियर के भुगतान की घोषणा न होने से प्रदेश में कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने 21 और 23 अगस्त को सचिवालय परिसर में आम सभा कर सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इस दौरान कर्मचारियों ने विधानसभा के मानसून सेशन को देखते हुए अपने आंदोलन को कुछ समय के लिए स्थगित किया, लेकिन इस दौरान भी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते रहे.

ऐसे में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने आज सरकार के खिलाफ सचिवालय परिसर में आम सभा का ऐलान किया था, लेकिन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के सचिव से संदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 से 4 दिनों में परिसंघ को वार्ता के लिए बुलाने की इच्छा व्यक्त की है. इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने आज होने वाली अपनी आम सभा को स्थगित करने का फैसला लिया है.

तीन किस्त पेंडिंग, चौथी अब देय

वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार पर कर्मचारियों की देनदारी लगातार बढ़ रही है. इसमें पहले हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस या दिवाली के मौके पर कर्मचारियों की देनदारियों को निपटाया जाता रहा है, लेकिन अब कर्ज के बोझ से दबी सरकार का खजाना कर्मचारियों के लिए खाली है. हालत ये है कि प्रदेश सरकार को डीए की तीन किस्त देनी है. जिसमें पहली किस्त 1 जनवरी 2023, दूसरी 1 जुलाई 2023 और तीसरी किस्त 1 जनवरी 2024 से दी जानी अभी बाकी है. इस पर अब 1 जुलाई 2024 से चौथी किस्त भी देय हो गई है. यही नहीं कर्मचारियों को अभी छठे वेतनमान का संशोधित एरियर भी नहीं मिला है. जिससे प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री के सचिव से संदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 से 4 दिनों में परिसंघ को वार्ता के लिए बुलाने की इच्छा जताई है. इसको देखते हुए आज सचिवालय में होने वाली आम सभा को स्थगित किया गया है."

ये भी पढ़ें: "हिमाचल पर घोर वित्तीय संकट", हर महीने सैलरी और पेंशन के लिए चाहिए इतने करोड़

ये भी पढ़ें: "कर्मचारियों की भविष्य निधि को गिरवी रख कर कर्ज ले रही सरकार, आर्थिक दिवालियापन की ओर जा रहा हिमाचल"

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के डीए और एरियर को बहाने, लेकिन सुख की सरकार में अपनों के लिए खुला खजाने का मुख

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के लिए सुख की खबर, बीबीएमबी के 4500 करोड़ एरियर को लेकर जगी आस, सुप्रीम कोर्ट में भुगतान पर सहमति

शिमला: हिमाचल के देहरा में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीए और संशोधित वेतनमान के एरियर के भुगतान की घोषणा न होने से प्रदेश में कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने 21 और 23 अगस्त को सचिवालय परिसर में आम सभा कर सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इस दौरान कर्मचारियों ने विधानसभा के मानसून सेशन को देखते हुए अपने आंदोलन को कुछ समय के लिए स्थगित किया, लेकिन इस दौरान भी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते रहे.

ऐसे में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने आज सरकार के खिलाफ सचिवालय परिसर में आम सभा का ऐलान किया था, लेकिन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के सचिव से संदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 से 4 दिनों में परिसंघ को वार्ता के लिए बुलाने की इच्छा व्यक्त की है. इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने आज होने वाली अपनी आम सभा को स्थगित करने का फैसला लिया है.

तीन किस्त पेंडिंग, चौथी अब देय

वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार पर कर्मचारियों की देनदारी लगातार बढ़ रही है. इसमें पहले हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस या दिवाली के मौके पर कर्मचारियों की देनदारियों को निपटाया जाता रहा है, लेकिन अब कर्ज के बोझ से दबी सरकार का खजाना कर्मचारियों के लिए खाली है. हालत ये है कि प्रदेश सरकार को डीए की तीन किस्त देनी है. जिसमें पहली किस्त 1 जनवरी 2023, दूसरी 1 जुलाई 2023 और तीसरी किस्त 1 जनवरी 2024 से दी जानी अभी बाकी है. इस पर अब 1 जुलाई 2024 से चौथी किस्त भी देय हो गई है. यही नहीं कर्मचारियों को अभी छठे वेतनमान का संशोधित एरियर भी नहीं मिला है. जिससे प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री के सचिव से संदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 से 4 दिनों में परिसंघ को वार्ता के लिए बुलाने की इच्छा जताई है. इसको देखते हुए आज सचिवालय में होने वाली आम सभा को स्थगित किया गया है."

ये भी पढ़ें: "हिमाचल पर घोर वित्तीय संकट", हर महीने सैलरी और पेंशन के लिए चाहिए इतने करोड़

ये भी पढ़ें: "कर्मचारियों की भविष्य निधि को गिरवी रख कर कर्ज ले रही सरकार, आर्थिक दिवालियापन की ओर जा रहा हिमाचल"

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के डीए और एरियर को बहाने, लेकिन सुख की सरकार में अपनों के लिए खुला खजाने का मुख

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के लिए सुख की खबर, बीबीएमबी के 4500 करोड़ एरियर को लेकर जगी आस, सुप्रीम कोर्ट में भुगतान पर सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.