मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बुधवार को हमीरपुर दौरे पर थे. जहां उन्होंने बीजेपी से लेकर बागी विधायकों पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि पैसे से कुछ लोगों को खरीदा जा सकता है लेकिन नैतिकता नहीं खरीद सकते. बागियों पर चुटकी लेते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि "पिछले 7 दिन से वो पंचकूला में जेल की तरह कैद हैं और पंचकूला से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अगर वो कहेंगे तो उन्हें हम वहां से लेकर आएंगे. दबाव में ना रहें खुले मन से सोचिये. राजनीति में इतनी पद की लालसा अच्छी नहीं है क्योंकि पद आते-जाते रहते हैं."
सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कैसे सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है, इस बार उनका नकाब उतर चुका है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हम आम लोगों की सेवा के लिए आए हैं और 5 साल सरकार चलाएंगे.