ETV Bharat / state

Himachal Political Crisis Update: सुधीर शर्मा पर गिरी गाज, राजेंद्र राणा का इस्तीफा, सुक्खू बोले- 5 साल चलेगी सरकार - Sukhvinder singh Sukhu

Himachal Political Crisis
Himachal Political Crisis
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 10:06 PM IST

15:50 March 06

सीएम सुक्खू ने बागी नेताओं पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बुधवार को हमीरपुर दौरे पर थे. जहां उन्होंने बीजेपी से लेकर बागी विधायकों पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि पैसे से कुछ लोगों को खरीदा जा सकता है लेकिन नैतिकता नहीं खरीद सकते. बागियों पर चुटकी लेते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि "पिछले 7 दिन से वो पंचकूला में जेल की तरह कैद हैं और पंचकूला से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अगर वो कहेंगे तो उन्हें हम वहां से लेकर आएंगे. दबाव में ना रहें खुले मन से सोचिये. राजनीति में इतनी पद की लालसा अच्छी नहीं है क्योंकि पद आते-जाते रहते हैं."

सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कैसे सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है, इस बार उनका नकाब उतर चुका है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हम आम लोगों की सेवा के लिए आए हैं और 5 साल सरकार चलाएंगे.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

15:23 March 06

बीजेपी हाइकमान से नहीं मिला- विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की है लेकिन बीजेपी हाइकमान से कोई मुलाकात नहीं की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैंने बागियों को कांग्रेस आलाकमान का का मत बता दिया है. साथ ही बागियों के मुद्दे भी आलाकमान तक पहुंचा दिए हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने ही बागियों से बात करने की जिम्मेदारी दी थी. विक्रमादित्य सिंह ने बागियों की वापसी को लेकर कहा कि संभावना हमेशा बनी रहती है, राजनीति में कभी भी दरवाजे बंद नहीं होते हैं. विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मिलकर आगे बढ़ेंगे.

15:13 March 06

मैंने बागियों से की मुलाकात- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि कांग्रेस हाइकमान को जागरुक करना हमारा कर्तव्य बनता है. मैंने अपनी बात आलाकमान को बताई है और केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी थी उसके तहत मैंने ऑफिशियली बागियों से मुलाकात की थी.

15:01 March 06

विक्रमादित्य सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला स्थित राज्य सचिवालय पहुंचे हैं. जहां कुछ देर बाद वो मीडिया से बात करेंगे. गौरतलब है कि 28 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया था. उसके बाद से विक्रमादित्य सिंह पहली बार अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं उन्होंने पंचकूला के होटल में मौजूद 6 बागी कांग्रेस नेताओं से भी दो बार मुलाकात की है. इसके अलावा हिमाचल के मौजूदा सियासी हालात को लेकर वो दिल्ली में प्रियंका गांधी से भी मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने उन्हें बागी नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी है.

14:44 March 06

राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा

राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा
राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी नेता राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है. राजेंद्र राणा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया से दी है. उन्होंने लिखा कि "मैं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूँ. वा सोने को वारिए जा से टूटे कान". गौरतलब है कि राजेंद्र राणा 2022 विधानसभा चुनाव में सुजानपुर से विधायक बने थे. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद राजेंद्र राणा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

14:01 March 06

माता के मंदिर में पहुंचे बागी

मनसा देवी मंदिर में बागी
मनसा देवी मंदिर में बागी

राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी नेताओ ने पंचकूला के मशहूर मनसा देवी मंदिर में पूजा की है. इसके बाद इन नेताओं की एक फोटो सामने आई है. इस तस्वीर में कांग्रेस के साथ-साथ क्रॉस वोटिंग करने वाले निर्दलीय विधायक भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. कांग्रेस के सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल को स्पीकर की ओर से अयोग्य करार दिया जा चुका है. वहीं निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने भी क्रॉस वोटिंग की थी. क्रॉस वोटिंग के बाद से कांग्रेस के बागी नेता पंचकूला के ही एक होटल में हैं.

13:49 March 06

AICC सचिव पद से हटाने पर सुधीर शर्मा की चुटकी

सुधीर शर्मा ने फैसले पर ली चुटकी
सुधीर शर्मा ने फैसले पर ली चुटकी

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सुधीर शर्मा को कांग्रेस ने AICC सचिव के पद से हटा दिया है. जिसके बाद सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए पार्टी के इस फैसले पर एक पोस्ट किया है. सुधीर शर्मा ने लिखा कि 'भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था. चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह"

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

13:44 March 06

सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व पर साधा निशाना

कांग्रेस के बागी नेता सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर हिमाचल सरकार और कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा के मुताबिक उनकी आवाज आलाकमान ने नहीं सुनी और उन्हें जलील किया गया. इस पोस्ट में सुधीर शर्मा ने लिखा है कि उन्होंने जो भी किया उसका उन्हें मलाल नहीं बल्कि उसपर नाज है. गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को राजेंद्र राणा ने भी ऐसी ही एक पोस्ट की थी.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

13:29 March 06

सुधीर शर्मा को AICC के सचिव पद से हटाया

Himachal Political Crisis
सुधीर शर्मा को AICC के सचिव पद से हटाया

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का पॉलिटिकल ड्रामा शिमला से लेकर दिल्ली और पंचकूला तक जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सुधीर शर्मा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव पद से हटा दिया गया है. पार्टी के ओर से ये जानकारी साझा की गई है. गौरतलब है कि स्पीकर ने हिमाचल कांग्रेस के जिन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था उनमें सुधीर शर्मा भी शामिल हैं. सुधीर शर्मा 2022 विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से विधायक बने थे. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद स्पीकर ने उनकी सदस्यता बर्खास्त कर दी है और फिलहाल क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य 5 कांग्रेस विधायकों के साथ पंचकूला के एक होटल में हैं.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

15:50 March 06

सीएम सुक्खू ने बागी नेताओं पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बुधवार को हमीरपुर दौरे पर थे. जहां उन्होंने बीजेपी से लेकर बागी विधायकों पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि पैसे से कुछ लोगों को खरीदा जा सकता है लेकिन नैतिकता नहीं खरीद सकते. बागियों पर चुटकी लेते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि "पिछले 7 दिन से वो पंचकूला में जेल की तरह कैद हैं और पंचकूला से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अगर वो कहेंगे तो उन्हें हम वहां से लेकर आएंगे. दबाव में ना रहें खुले मन से सोचिये. राजनीति में इतनी पद की लालसा अच्छी नहीं है क्योंकि पद आते-जाते रहते हैं."

सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कैसे सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है, इस बार उनका नकाब उतर चुका है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हम आम लोगों की सेवा के लिए आए हैं और 5 साल सरकार चलाएंगे.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

15:23 March 06

बीजेपी हाइकमान से नहीं मिला- विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की है लेकिन बीजेपी हाइकमान से कोई मुलाकात नहीं की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैंने बागियों को कांग्रेस आलाकमान का का मत बता दिया है. साथ ही बागियों के मुद्दे भी आलाकमान तक पहुंचा दिए हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने ही बागियों से बात करने की जिम्मेदारी दी थी. विक्रमादित्य सिंह ने बागियों की वापसी को लेकर कहा कि संभावना हमेशा बनी रहती है, राजनीति में कभी भी दरवाजे बंद नहीं होते हैं. विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मिलकर आगे बढ़ेंगे.

15:13 March 06

मैंने बागियों से की मुलाकात- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि कांग्रेस हाइकमान को जागरुक करना हमारा कर्तव्य बनता है. मैंने अपनी बात आलाकमान को बताई है और केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी थी उसके तहत मैंने ऑफिशियली बागियों से मुलाकात की थी.

15:01 March 06

विक्रमादित्य सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला स्थित राज्य सचिवालय पहुंचे हैं. जहां कुछ देर बाद वो मीडिया से बात करेंगे. गौरतलब है कि 28 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया था. उसके बाद से विक्रमादित्य सिंह पहली बार अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं उन्होंने पंचकूला के होटल में मौजूद 6 बागी कांग्रेस नेताओं से भी दो बार मुलाकात की है. इसके अलावा हिमाचल के मौजूदा सियासी हालात को लेकर वो दिल्ली में प्रियंका गांधी से भी मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने उन्हें बागी नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी है.

14:44 March 06

राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा

राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा
राजेंद्र राणा ने दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी नेता राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है. राजेंद्र राणा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया से दी है. उन्होंने लिखा कि "मैं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूँ. वा सोने को वारिए जा से टूटे कान". गौरतलब है कि राजेंद्र राणा 2022 विधानसभा चुनाव में सुजानपुर से विधायक बने थे. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद राजेंद्र राणा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

14:01 March 06

माता के मंदिर में पहुंचे बागी

मनसा देवी मंदिर में बागी
मनसा देवी मंदिर में बागी

राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी नेताओ ने पंचकूला के मशहूर मनसा देवी मंदिर में पूजा की है. इसके बाद इन नेताओं की एक फोटो सामने आई है. इस तस्वीर में कांग्रेस के साथ-साथ क्रॉस वोटिंग करने वाले निर्दलीय विधायक भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. कांग्रेस के सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल को स्पीकर की ओर से अयोग्य करार दिया जा चुका है. वहीं निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने भी क्रॉस वोटिंग की थी. क्रॉस वोटिंग के बाद से कांग्रेस के बागी नेता पंचकूला के ही एक होटल में हैं.

13:49 March 06

AICC सचिव पद से हटाने पर सुधीर शर्मा की चुटकी

सुधीर शर्मा ने फैसले पर ली चुटकी
सुधीर शर्मा ने फैसले पर ली चुटकी

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सुधीर शर्मा को कांग्रेस ने AICC सचिव के पद से हटा दिया है. जिसके बाद सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए पार्टी के इस फैसले पर एक पोस्ट किया है. सुधीर शर्मा ने लिखा कि 'भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था. चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह"

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

13:44 March 06

सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व पर साधा निशाना

कांग्रेस के बागी नेता सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर हिमाचल सरकार और कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा के मुताबिक उनकी आवाज आलाकमान ने नहीं सुनी और उन्हें जलील किया गया. इस पोस्ट में सुधीर शर्मा ने लिखा है कि उन्होंने जो भी किया उसका उन्हें मलाल नहीं बल्कि उसपर नाज है. गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को राजेंद्र राणा ने भी ऐसी ही एक पोस्ट की थी.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

13:29 March 06

सुधीर शर्मा को AICC के सचिव पद से हटाया

Himachal Political Crisis
सुधीर शर्मा को AICC के सचिव पद से हटाया

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का पॉलिटिकल ड्रामा शिमला से लेकर दिल्ली और पंचकूला तक जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सुधीर शर्मा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव पद से हटा दिया गया है. पार्टी के ओर से ये जानकारी साझा की गई है. गौरतलब है कि स्पीकर ने हिमाचल कांग्रेस के जिन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था उनमें सुधीर शर्मा भी शामिल हैं. सुधीर शर्मा 2022 विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से विधायक बने थे. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद स्पीकर ने उनकी सदस्यता बर्खास्त कर दी है और फिलहाल क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य 5 कांग्रेस विधायकों के साथ पंचकूला के एक होटल में हैं.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Last Updated : Mar 6, 2024, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.