ETV Bharat / state

सरकार बचाने का नहीं, भाजपा को सबक सिखाने का है यह चुनावः सीएम सुक्खू - CM Sukhu Slams BJP - CM SUKHU SLAMS BJP

CM Sukhvinder Singh Sukhu Slams BJP: कांगड़ा जिले के चंबी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी रही. उन्होंने कहा ये चुनाव सरकार बचाने का नहीं है बल्कि भाजपा को सबक सिखाने का यह चुनाव है. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 9:47 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंबी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, "इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है. भाजपा की राजनीतिक मंडी में कांग्रेस के छह विधायक बिके हैं और नोटों के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र हुआ है. यह कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि खरीद-फरोख्त की राजनीति को सबक सिखाने का चुनाव है".

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा लोकतंत्र में जनता ही असली ताकत है और जनता ही धनबल का मुकाबला कर सकती है. राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है. इसीलिए दो विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा सीटें और विधानसभा उपचुनाव की सभी छह सीटें बड़े अंतर से जीतेगी.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चालीस वर्षों की सेवा के कारण एक आम परिवार से राजनीति में आए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश की सेवा का अवसर प्रदान किया है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को बहाल किया गया.

सीएम ने कहा सरकारी क्षेत्र में 22 हजार पद पर भर्ती शुरू की गई. जबकि पिछली सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में मात्र 20 हजार सरकारी पद भरे गए. पिछली सरकार के कार्यकाल में अधिकतर भर्ती अदालती लड़ाई में फंसी रही, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने सुलझाया और अब युवाओं को रोजगार मिलने का रास्ता साफ हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने की योजना लागू की, लेकिन भाजपा इसे रुकवाने के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंच गई. अगर अनुमति मिली तो चौबीस घंटों में महिलाओं को पेंशन के 1500 रुपए उनके खाते में डाले जाएंगे और अगर अनुमति नहीं मिली तो जून में दो किस्तों के 3000 रुपए प्रदान किए जाएंगे.

सीएम सुखविंदर ने कहा राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों, विधवाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं. गाय के दूध की खरीद 45 रुपए और भैंस के दूध की खरीद 55 रुपए प्रति लीटर के दाम पर की जा रही है. प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं को 40 रुपए और मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है.

उन्होंने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल में बने भ्रष्टाचार के दरवाजों को बंद करके राज्य सरकार ने ₹2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व कमाया है, जिसे अब योजनाओं के माध्यम से लोगों में बांटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंबी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, "इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है. भाजपा की राजनीतिक मंडी में कांग्रेस के छह विधायक बिके हैं और नोटों के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र हुआ है. यह कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि खरीद-फरोख्त की राजनीति को सबक सिखाने का चुनाव है".

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा लोकतंत्र में जनता ही असली ताकत है और जनता ही धनबल का मुकाबला कर सकती है. राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है. इसीलिए दो विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा सीटें और विधानसभा उपचुनाव की सभी छह सीटें बड़े अंतर से जीतेगी.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चालीस वर्षों की सेवा के कारण एक आम परिवार से राजनीति में आए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश की सेवा का अवसर प्रदान किया है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को बहाल किया गया.

सीएम ने कहा सरकारी क्षेत्र में 22 हजार पद पर भर्ती शुरू की गई. जबकि पिछली सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में मात्र 20 हजार सरकारी पद भरे गए. पिछली सरकार के कार्यकाल में अधिकतर भर्ती अदालती लड़ाई में फंसी रही, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने सुलझाया और अब युवाओं को रोजगार मिलने का रास्ता साफ हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने की योजना लागू की, लेकिन भाजपा इसे रुकवाने के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंच गई. अगर अनुमति मिली तो चौबीस घंटों में महिलाओं को पेंशन के 1500 रुपए उनके खाते में डाले जाएंगे और अगर अनुमति नहीं मिली तो जून में दो किस्तों के 3000 रुपए प्रदान किए जाएंगे.

सीएम सुखविंदर ने कहा राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों, विधवाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं. गाय के दूध की खरीद 45 रुपए और भैंस के दूध की खरीद 55 रुपए प्रति लीटर के दाम पर की जा रही है. प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं को 40 रुपए और मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है.

उन्होंने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल में बने भ्रष्टाचार के दरवाजों को बंद करके राज्य सरकार ने ₹2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व कमाया है, जिसे अब योजनाओं के माध्यम से लोगों में बांटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.