ETV Bharat / state

मानहानि केस को लेकर बागियों पर बरसे सीएम सुक्खू, बोले- जनता के बीच आनी चाहिए सच्चाई - CM Sukhu targets rebels

CM Sukhu Targets Rebels:मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों द्वारा उन पर किए गए मानहानि केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा बागी और निर्दलीय विधायकों को 15-15 करोड़ मिले हैं. जनता के बीच इन लोगों की सच्चाई आनी चाहिए. वहीं, इनके सरगना को कितने पैसे मिले हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.

CM SUKHU TARGETS REBELS
बागियों पर बरसे सीएम सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 11:02 PM IST

बागियों पर बरसे सीएम सुक्खू

हमीरपुर: कांग्रेस बागी और भाजपा प्रत्याशी द्वारा सीएम सुक्खू पर मानहानि केस किया गया है, जिसको लेकर हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागियों पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा बागी विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. बागी विधायक 15-15 करोड़ में बिके हैं. इनके सरगना को कितने मिले इसकी जांच चल रही है?

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों द्वारा किए गए मानहानि केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. बागी विधायक ₹15-15 करोड़ में बिके हैं. जबकि उनके सरगना को कितने पैसे मिले इसकी जांच की जा रही है. इन विधायकों ने अपनी आत्मा को नहीं बेचा है, बल्कि धनात्मा को बेचा है. लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश बागी विधायकों ने की है. जो जनता द्वारा चुनकर आते हैं और नोट के दम पर इस्तीफा देते हैं, वह क्यों देते है? इसके राज को जनता के सामने लाना ही पड़ेगा. आखिर ऐसा क्या हुआ कि चौदह महीने उनके एक्सईन, एसडीएम के माध्यम से लाखों रूपये के काम हुए है, लेकिन एक शाम को डिनर करते है और सुबह अपनी धनात्मा को बेच देते हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, शनिवार को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे. शाम तक टिकटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. कांग्रेस ने आजादी से पहले और बाद में भी लड़ाई लड़ी. पहले देश को आजाद कराने की लड़ाई थी, बाद में देश को अपने पैरों पर खड़ा करने की. जब देश आजाद हुआ तब देश में सुई तक नहीं बनती थी. कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. कांग्रेस की विचारधारा देश को आगे बढ़ाने की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र का दौरे किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने विश्राम गृह में लोगों की जन समस्याएं सुनी है. वहीं, कुछ समस्याओं का मुख्यमंत्री ने मौके पर ही निपटारा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बागियों पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: 15-15 करोड़ रुपये में बिके बागी विधायक और निर्दलीय, सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

बागियों पर बरसे सीएम सुक्खू

हमीरपुर: कांग्रेस बागी और भाजपा प्रत्याशी द्वारा सीएम सुक्खू पर मानहानि केस किया गया है, जिसको लेकर हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागियों पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा बागी विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. बागी विधायक 15-15 करोड़ में बिके हैं. इनके सरगना को कितने मिले इसकी जांच चल रही है?

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों द्वारा किए गए मानहानि केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. बागी विधायक ₹15-15 करोड़ में बिके हैं. जबकि उनके सरगना को कितने पैसे मिले इसकी जांच की जा रही है. इन विधायकों ने अपनी आत्मा को नहीं बेचा है, बल्कि धनात्मा को बेचा है. लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश बागी विधायकों ने की है. जो जनता द्वारा चुनकर आते हैं और नोट के दम पर इस्तीफा देते हैं, वह क्यों देते है? इसके राज को जनता के सामने लाना ही पड़ेगा. आखिर ऐसा क्या हुआ कि चौदह महीने उनके एक्सईन, एसडीएम के माध्यम से लाखों रूपये के काम हुए है, लेकिन एक शाम को डिनर करते है और सुबह अपनी धनात्मा को बेच देते हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, शनिवार को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे. शाम तक टिकटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. कांग्रेस ने आजादी से पहले और बाद में भी लड़ाई लड़ी. पहले देश को आजाद कराने की लड़ाई थी, बाद में देश को अपने पैरों पर खड़ा करने की. जब देश आजाद हुआ तब देश में सुई तक नहीं बनती थी. कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. कांग्रेस की विचारधारा देश को आगे बढ़ाने की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र का दौरे किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने विश्राम गृह में लोगों की जन समस्याएं सुनी है. वहीं, कुछ समस्याओं का मुख्यमंत्री ने मौके पर ही निपटारा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बागियों पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: 15-15 करोड़ रुपये में बिके बागी विधायक और निर्दलीय, सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Apr 5, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.