शिमला: मानसून सत्र से दो दिन पहले रविवार को शिमला में कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ. मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगा. मानसून सत्र से पहले हुई मंत्रिमंडल की यह बैठक अहम मानी जा रही थी. बैठक में सुक्खू सरकार ने विभिन्न प्रकार के फैसले लिए.
- देहरा में स्थापित होगा जल शक्ति सर्किल
- हरोली की खड्ड में जल शक्ति का सब डिवीजन खोलने पर हुई चर्चा
- भंग अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों को राज्य चयन आयोग में पोस्टिंग देने का फैसला
- लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन हरोली की खड्ड में खोलने को मंजूरी
- एम्स चमियाना और आईजीएमसी शिमला में दो-दो इमरजेंसी व्हीकल खरीदने की मिली स्वीकृति
- राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सियों की खरीद पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
- गोमा में फायर स्टेशन खोलने को मिली मंजूरी
- आबकारी कराधान विभाग के नियमों में हुआ बदलाव, जहरीली शराब बनाने वाले दोषी की सम्पति को जब्त करेगी सरकार
- पुलिस विभाग कर्मचारियों की रियायती बस सुविधा हुई बहाल, अब पुलिस जवानों की सैलरी से कटेंगे प्रतिमाह 500 रुपये
- 60 साल से ऊपर की विधवा महिला को हर महीने 5 हजार रुपये देने की मिली मंजूरी
- बच्चों को नर्सरी में एडमिशन के लिए इस साल मिली 6 महीने की राहत
- मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत निराश्रितों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार
- डॉ. यशवन्त सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन के ईएनटी व मनोचिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर का एक-एक पद भरने की मिली मंजूरी
हालांकि इस कैबिनेट बैठक में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को भी सरकार से आस थी कि सरकार उनके लिए नौकरियों का पिटारा खोल सकती है लेकिन इस कैबिनेट बैठक में इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक को कितनी सैलरी मिलती है ? 20 हजार टेलीफोन भत्ता समेत कौन से भत्ते मिलते हैं
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में CPS को कितना वेतन और भत्ता मिलता है ?
ये भी पढ़ें: HRTC की बसों में यात्रा की सुविधा ले सकेंगे 16 हजार पुलिसकर्मी, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये निर्णय