ETV Bharat / state

खुशखबरी! होमगार्ड चालकों और सचिवालय क्लर्क के पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Himachal Home Guard driver and Secretariat clerk recruitment: हिमाचल में होमगार्ड चालकों के 113 पदों और राज्य सचिवालय में क्लर्क के 50 पद भरे जाएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है.

सुक्खू  कैबिनेट ने दी मंजूरी
सुक्खू कैबिनेट ने दी मंजूरी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:45 PM IST

शिमला: हिमाचल में युवाओं को रोजगार के लेकर अच्छी खबर है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का एक मौका मिला है. होमगार्ड चालकों के 113 पदों और राज्य सचिवालय क्लर्क के 50 पदों पर भर्ती होगी. सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है. वहीं जेओए (आईटी) कोड 817 के लिए गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसके लिए अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया गया हैं.

दैनिक वेतन भोगी बनेंगे अंशकालिक कर्मचारी: सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक में चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का भी निर्णय लिया. जिसके बाद अब विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2024 तक सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी बनेंगे. वहीं, कैबिनेट ने एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया.

कैबिनेट ने राज्य सीआईडी में हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर लैब की स्थापना को भी स्वीकृति दी है. इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा के इंदौरा में उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को खोलने, जिला चंबा के चुवाड़ी में नया उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने और जिला चंबा के सिंहुता में पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं कैबिनेट ने जिला चंबा के चुवाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत हटली में नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें: 'बागी विधायकों को अब सता रहा डर, बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर तो कभी उधर उछल रहे हैं'

शिमला: हिमाचल में युवाओं को रोजगार के लेकर अच्छी खबर है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का एक मौका मिला है. होमगार्ड चालकों के 113 पदों और राज्य सचिवालय क्लर्क के 50 पदों पर भर्ती होगी. सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है. वहीं जेओए (आईटी) कोड 817 के लिए गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसके लिए अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया गया हैं.

दैनिक वेतन भोगी बनेंगे अंशकालिक कर्मचारी: सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक में चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का भी निर्णय लिया. जिसके बाद अब विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2024 तक सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी बनेंगे. वहीं, कैबिनेट ने एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया.

कैबिनेट ने राज्य सीआईडी में हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर लैब की स्थापना को भी स्वीकृति दी है. इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा के इंदौरा में उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को खोलने, जिला चंबा के चुवाड़ी में नया उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने और जिला चंबा के सिंहुता में पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं कैबिनेट ने जिला चंबा के चुवाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत हटली में नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें: 'बागी विधायकों को अब सता रहा डर, बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर तो कभी उधर उछल रहे हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.