शिमला: भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए दो नेताओं को पार्टी ने उपचुनाव में टिकट दिया है. कांग्रेस ने गगरेट से राकेश कालिया और सुजानपुर से कैप्टन रणजीत राणा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा पर भरोसा जताया है. हालांकि, अभी भी हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. जबकि दो लोकसभा सीट पर कांग्रेस को टिकट फाइनल करना है.
हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन कांग्रेस में अभी भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. हालांकि, हिमाचल में लंबी कशमकश के बाद आखिर कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं. कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कैप्टन रणजीत सिंह राणा को सुजारपुर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, गगरेट में कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर आए राकेश कालिया को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी विवेक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
सुजानपुर रणजीत राणा को मिला टिकट: कांग्रेस ने भाजपा को छोड़कर आए कैप्टन रणजीत सिंह राणा को सुजानपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है. कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने वर्ष 2022 में भाजपा टिकट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे राजेंद्र राणा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें कैप्टन रणजीत सिंह राणा 399 मतों के अंतर से राजेंद्र राणा से चुनाव हार गए थे.
बीजेपी से आए राकेश कालिया पर लगाया दांव: वहीं, गगरेट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने संगठन से जुड़े नेता पर दांव नहीं लगाया है. इस सीट पर कांग्रेस ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राकेश कालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पूर्व विधायक राकेश कालिया पहले कांग्रेस में थे और इसी पार्टी से दो बार विधायक बने थे.
सीएम के करीबी विवेक शर्मा को मिला टिकट: वहीं कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विवेक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. विवेक शर्मा हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं. इनकी दावेदारी को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही संकेत दे दिए थे. इस सीट पर विवेक शर्मा भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो से होगा. वहीं भाजपा ने सुजानपुर से कांग्रेस से बागी होकर आए राजेंद्र राणा को टिकट दिया है. गगरेट से भाजपा टिकट चैतन्य शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. अब कांग्रेस की तरफ से धर्मशाला, लाहौल स्पीति और बड़सर से टिकट फाइनल होना बाकी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 कैंडिडेट मैदान में उतारे