शिमला: हिमाचल में विधानसभा बजट सत्र में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के विभागों का जिम्मा तीन मंत्रियों को सौंपा गया है. इस तरह बजट सत्र में हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर व राजेश धर्माणी मुकेश अग्निहोत्री के विभागों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे.
हिमाचल में विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के विभागों का जिम्मा तीन अन्य मंत्रियों को दिया गया है. इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने विधानसभा सचिव को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की गैर मौजूदगी में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तीन मंत्री हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर व राजेश धर्माणी उनके विभागों का दायित्व देखेंगे. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री के विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब तीनों मंत्री देंगे.
किस मंत्री को कौन सा विभाग: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को जल शक्ति विभाग और कॉर्पोरेशन का दायित्व सौंपा गया है. विधानसभा सत्र में इन विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब हर्षवर्धन चौहान देंगे.शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी को परिवहन जिम्मा दिया गया है. अब दोनो ही मंत्री सदन में मुकेश अग्निहोत्री की गैर मौजूदगी में उनके विभाग से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिमी अग्निहोत्री का निधन हुआ है. इस कारण मुकेश अग्निहोत्री सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे. इसको देखते हुए डिप्टी सीएम के विभागों का जिम्मा तीन मंत्रियों को दिया गया है.