हमीरपुर: जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ और सिर्फ अल्पसंख्यक को समर्पित है. वहीं, उसके घोषणा पत्र में साफ है कि देश बहुसंख्यक यानी हिंदू को नहीं चलने देंगे.
"इस बार कांग्रेस का पूरा का पूरा घोषणा पत्र केवल और केवल अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के साथ भरा हुआ है. घोषणा पत्र में केवल अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए वादे भरे हुए हैं. इस घोषणा पत्र में सिर्फ उनकी अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता है और ये भी साथ में लिखा हुआ है कि बहुसंख्यकवाद हम इस प्रदेश और देश में नहीं चलने देंगे. बहुसंख्यक का अर्थ है, हिंदू बहुसंख्यक यानी हिंदू को नहीं चलने देंगे. ये कांग्रेस के घोषणा पत्र में कलर अक्षरों में मेंशन है":- राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
राजीव बिंदल ने राहुल गांधी पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा प्रदेश में सीएम सुक्खू और राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी का एजेंडा सिंक्रोनाइज हो गया है. लेकिन कांग्रेस का छद्म (छल) खुद को राम भक्त दिखाने का प्रयास हिमाचल में भी चल रहा है. कांग्रेस कह रही है हम भी भगवान को मानते हैं. बिंदल ने कहा भाई आप क्यों सफाई दे रहे हो. सबको पता है कि कांग्रेस पार्टी ने एफिडेविट फाइल किया न्यायालय के अंदर की भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. भगवान राम कभी हुए ही नहीं ये तो केवल काल्पनिक गाथा है.
बिंदल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आप ने ने भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी. आप ने राम जन्मभूमि पर राम पैदा हुए उसको भी चुनौती दी. आप ने रामसेतु के अस्तित्व को चुनौती दी. राम मंदिर पर आपके खानदान ने ताला लगवाया. आपके खानदान ने रामजी को टेंट में रखवाया. लेकिन आज पूरा हिंदू समाज गौरवान्वित है कि श्रीराम जन्म स्थान पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. लेकिन कांग्रेस फिर से तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए सनातन को समाप्त करने की घोषणा कर बैठे.
वहीं, राजीव बिंदल ने सीएम सुखविंदर सिंह पर निशाना साधा. बिंदल ने कहा मुख्यमंत्री का एजेंडा केवल मात्र बीजेपी, जयराम और पीएम मोदी को गाली देना है. सीएम सुक्खू ने हिमाचल में 97 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराने का दावा किया है. पूरा का पूरा चुनाव और डेढ़ साल तक सीएम ने भाजपा पार्टी को गाली देने में ही निकाली है. डेढ साल में मुख्यमंत्री सुक्खू ने क्या किया है और किस आधार पर मुख्यमंत्री वोट मांग रहे हैं, यह बताएं.
राजीव बिंदल ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आए दिन बयान बड़े हैरान करने होते हैं. मुख्यमंत्री कह रहे है कि कोई डायरेक्टर है और कोई अच्छा एक्टर है. प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से यह नहीं जानना चाहती है कि कौन डायरेक्टर है और कौन एक्टर है? जनता जानना चाहती है कि प्रदेश के हजारों संस्थान क्यों बंद कर दिए गए है? पहली कैबिनेट के अंदर लाखों युवाओं को नौकरी नहीं दी और आप केवल डींगा चिंका डींगा कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार दनादन कर्ज ले रही है. सुक्खू सरकार ने 25 हजार करोड़ का कर्ज डेढ़ साल में ले लिया है. लेकिन विकास के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं खर्च की है.
ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी कभी इधर तो कभी उधर भाग रहे, ये दिखाता है कि हार का डर कितना ज्यादा है"