सिरमौर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सिरमौर जिले में भाजपा मंडल नाहन के सदस्यता अभियान 2024 के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिंदल ने सुक्खू सरकार को प्रदेश की अब तक की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया. साथ ही कहा कि 20 महीनों के कार्यकाल में इस सरकार ने प्रदेश को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है.
राजीव बिंदल ने कहा, "हिमाचल के इतिहास में वर्तमान सरकार अब तक की सबसे निकम्मी सरकार दिखाई देती है, जिसने 20 महीने में प्रदेश को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया गया है. 30 हजार करोड़ का कर्जा, विकास शून्य है. ये सरकार पहले कर्मचारियों को बहुत अहम बताती है, लेकिन आज वो भी सभी के सामने है. आज प्रदेश के कर्मचारी, पेंशनर और अधिकारी वर्ग भी वर्तमान सरकार के खिलाफ मुखर हैं".
राजीव बिंदल ने कहा, "वह लोग जो सत्ता में आने से पहले तरह-तरह की घोषणाएं कर रहे थे, वह आज जनता के ऊपर बोझ डालने में जुटे हुए है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त पानी की सुविधा बंद कर दी गई. अब उन्हें 100 रुपये प्रति नल के हिसाब से पैसा देना होगा. बिजली की दरें बढ़ा दी गई. 125 यूनिट फ्री बिजली को बंद कर दिया गया. सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कहीं थी, वो नि शुल्क देना तो दूर की बात है, अब तक पुराने वाली निशुल्क सुविधा भी बंद कर दी गई. ऊपर से अब बिजली बिल भी बढ़कर आ रहे हैं".
राजीव बिंदल ने कहा, "इतना ही नहीं सीमेंट के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. जबकि इस मुद्दे पर सरकार विपक्ष में रहते हुए बहुत शोर मचाती थी. हिमकेयर योजना बंद करने से लोगों को ईलाज करवाना तक मुश्किल हो गया है. इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है. पहले सरकार ने तरह-तरह के संस्थान बंद किए और अब बहुत से स्कूल बंद कर इस सरकार ने नया कीर्तिमान बना दिया है".
बिंदल ने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद एक बात पूरी तरह से स्पष्ट हुई है कि हिमाचल प्रदेश पिछले 20 महीने में वर्तमान कांग्रेस सरकार विकास के मामले में लगातार पिछड़ती जा रही है. जहां पूर्व बीजेपी सरकार में सड़कों, पेयजल, विकास, अस्पताल के भवनों का काम चल रहा था, वहीं आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में जनता के ऊपर बोझ डालने का काम तेजी गति से चला है".
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे देश और प्रदेश में महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है. भाजपा पूरे प्रदेश में हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है. हमारा संकल्प है कि भाजपा पूरे प्रदेश में 16 लाख सदस्य बनाने जा रही है. नाहन मंडल में 121 बूथ है, जिसके मुताबिक भाजपा नाहन में 24,200 से अधिक सदस्य बनाएगी.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान पर सांसद सुरेश कश्यप की प्रतिक्रिया, "मैं खुद भी एक किसान हूं, भाजपा किसानों के साथ खड़ी हैं"