ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का मानसून सेशन आज से, सदन में गूंजेंगे 936 सवाल, हंगामा होने के आसार - Himachal Monsoon Session 2024 - HIMACHAL MONSOON SESSION 2024

Himachal Assembly Monsoon Session 2024: हिमाचल प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है. वहीं, सरकार भी आज सदन में सवालों के जवाब लेकर तैयार रहेगी. इस मानसून सत्र में सदन में 936 सवाल पूछे जाएंगे.

Himachal Assembly Monsoon Session 2024
हिमाचल प्रदेश विधानसभा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:06 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन आज से शुरू होने जा रहा है. ये 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. आज पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ हो रहे सेशन में सबसे पहले दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक उद्गार रखे जाएंगे. सदन के पूर्व सदस्यों टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी व दौलतराम चौधरी की स्मृतियों को साझा किया जाएगा. सदन में सड़क-पुलों, विभिन्न विभागों में खाली पदों, आपदा, अपराध, नशा, स्कूलों के विलय, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि जैसे मसलों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान होने के आसार हैं.

सदन में पूछे जाएंगे 936 सवाल

इस बार मानसून सत्र में सदन के अंदर 936 सवाल गूंजेंगे. जिसमें 640 तारांकित होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के मौखिक जवाब के लिए भेजा गया है. वहीं, 296 सवाल अतारांकित होंगे, जिनके उत्तर सदन में लिखित में दिए जाएंगे. मानसून सत्र से एक दिन पूर्व भाजपा ने विधायक दल ने बैठक कर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है.

इन विषयों पर होगी चर्चा

मानसून सत्र में नियम 62 के तहत 7, नियम 63 के तहत 1, नियम 101 के तहत 10 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत 4 सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई हैं. इन्हें भी आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित किया गया है. सत्र में इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. पूर्व में पारित 5 बिलों पर राज्यपाल ने स्वीकृति दी है. इन्हें सदन के पटल पर रखा जाएगा. इन्हें अधिनियम के रूप में जाना जाएगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नियम-130 के तहत सदन में बरसात से हुए नुकसान पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव लाएंगे. इस प्रस्ताव में पहली बार विधायक बनी लाहौल-स्पीति की अनुराधा राणा भी शामिल होंगी.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी भाजपा

इसके अलावा नियम-62 के तहत भी दो प्रस्ताव पहले दिन की कार्यवाही की लिस्ट में हैं. मंडी जिले के धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे की खराब हालत और नेशनल हाईवे के निर्माण से सिंचाई योजनाओं के प्रभावित होने और घरों को पहुंचे नुकसान पर ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने पर नियम-62 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पक्ष-विपक्ष में तकरार के आसार

प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 54 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 36 सवाल तारांकित हैं. भाजपा के दीप राज, डॉ. जनक राज व लोकेंद्र की तरफ से कई सवाल पहले दिन की कार्यसूची में शामिल है. ये अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को उठाएंगे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए और फिर उपचुनाव जीतकर आए इंद्र दत्त लखनपाल व सुधीर शर्मा के सवाल भी पहले दिन की कार्यसूची में शामिल हैं. इसके अलावा बरसात के दौरान हुए नुकसान को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 5 सेक्टरों में बांटा शिमला शहर

ये भी पढ़ें: सदन में दिखेगा दिलचस्प दृश्य, सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ सत्ता पक्ष की बैंच में होंगी पत्नी कमलेश ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन आज से शुरू होने जा रहा है. ये 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. आज पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ हो रहे सेशन में सबसे पहले दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक उद्गार रखे जाएंगे. सदन के पूर्व सदस्यों टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी व दौलतराम चौधरी की स्मृतियों को साझा किया जाएगा. सदन में सड़क-पुलों, विभिन्न विभागों में खाली पदों, आपदा, अपराध, नशा, स्कूलों के विलय, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि जैसे मसलों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान होने के आसार हैं.

सदन में पूछे जाएंगे 936 सवाल

इस बार मानसून सत्र में सदन के अंदर 936 सवाल गूंजेंगे. जिसमें 640 तारांकित होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के मौखिक जवाब के लिए भेजा गया है. वहीं, 296 सवाल अतारांकित होंगे, जिनके उत्तर सदन में लिखित में दिए जाएंगे. मानसून सत्र से एक दिन पूर्व भाजपा ने विधायक दल ने बैठक कर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है.

इन विषयों पर होगी चर्चा

मानसून सत्र में नियम 62 के तहत 7, नियम 63 के तहत 1, नियम 101 के तहत 10 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत 4 सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई हैं. इन्हें भी आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित किया गया है. सत्र में इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. पूर्व में पारित 5 बिलों पर राज्यपाल ने स्वीकृति दी है. इन्हें सदन के पटल पर रखा जाएगा. इन्हें अधिनियम के रूप में जाना जाएगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नियम-130 के तहत सदन में बरसात से हुए नुकसान पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव लाएंगे. इस प्रस्ताव में पहली बार विधायक बनी लाहौल-स्पीति की अनुराधा राणा भी शामिल होंगी.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी भाजपा

इसके अलावा नियम-62 के तहत भी दो प्रस्ताव पहले दिन की कार्यवाही की लिस्ट में हैं. मंडी जिले के धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे की खराब हालत और नेशनल हाईवे के निर्माण से सिंचाई योजनाओं के प्रभावित होने और घरों को पहुंचे नुकसान पर ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने पर नियम-62 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पक्ष-विपक्ष में तकरार के आसार

प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 54 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 36 सवाल तारांकित हैं. भाजपा के दीप राज, डॉ. जनक राज व लोकेंद्र की तरफ से कई सवाल पहले दिन की कार्यसूची में शामिल है. ये अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को उठाएंगे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए और फिर उपचुनाव जीतकर आए इंद्र दत्त लखनपाल व सुधीर शर्मा के सवाल भी पहले दिन की कार्यसूची में शामिल हैं. इसके अलावा बरसात के दौरान हुए नुकसान को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 5 सेक्टरों में बांटा शिमला शहर

ये भी पढ़ें: सदन में दिखेगा दिलचस्प दृश्य, सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ सत्ता पक्ष की बैंच में होंगी पत्नी कमलेश ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.