ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में गूंजेंगे ये मामले - Himachal Monsoon Session 2024 - HIMACHAL MONSOON SESSION 2024

Himachal Assembly Monsoon Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान कुल 81 सवाल लिस्टेड हैं.

Himachal Assembly Monsoon Session 2024
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:00 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज गुरुवार को तीसरा दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले आरक्षण और भर्तियां, अटल आदर्श विद्यालय, शराब के ठेके और नीति, जल आपूर्ति, रिक्त पद, फसलों को हुए नुकसान, अवैध शराब आदि जैसे विषयों पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 81 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 52 सवाल तारांकित हैं.

ये कागजात सभा पटल पर रखे जाएंगे

मानसून सत्र के तीसरे दिन राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी दस्तावेजों की एक-एक प्रति सभा पटल पर रखेंगे. जिसमें कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 619 (4) के तहत हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित का 52वां वार्षिक प्रतिवेदन, वर्ष 2021-22 (विलंब के कारणों सहित); और हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 1986 (1987 का अधिनियम संख्या 4) की धारा 45 (4) के तहत डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014- 15 एवं 2015-16 (विलंब के कारणों सहित) रखी जाएगी.

सदन में "संकल्प"

डॉ. जनक राज और सुख राम चौधरी जलवायु परिवर्तन के मध्यनजर वन महोत्सव के माध्यम से पौधरोपण और कार्बन क्रेडिट पर सदन सरकार से नीति बनाने की सिफारिश करेंगे. इसके अलावा जीत राम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व व वन भूमि पर बने घरों और गौशालाओं के नियमितीकरण करने के सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे. राकेश जम्वाल बीबीएमबी की ओर से निर्मित व संचालित जल विद्युत परियोजनाओं के कारण उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे. वहीं, जीत राम कटवाल भारतीय प्रजातंत्र व कल्याणकारी राज्य में चिन्हित संवैधानिक प्रावधानों के तहत सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा विषमताओं के निवारण बारे में सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: जब सदन में बोले सीएम सुक्खू, पिछली सरकार के समय 5 साल तक सराज में ही लगा स्टेट का बहुत पैसा, रोते रहे मंडी जिला के अन्य विधायक

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में एक ही घर के लिए बना दी 2.15 करोड़ की सड़क, चौपाल के एमएलए बलवीर वर्मा के सवाल में खुलासा

ये भी पढ़ें: 75 साल से ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स को एरियर का तोहफा, इसी माह मिलेगा पचास फीसदी हिस्सा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कितने स्कूल हुए मर्ज और क्या रहा आधार ?, सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज गुरुवार को तीसरा दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले आरक्षण और भर्तियां, अटल आदर्श विद्यालय, शराब के ठेके और नीति, जल आपूर्ति, रिक्त पद, फसलों को हुए नुकसान, अवैध शराब आदि जैसे विषयों पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 81 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 52 सवाल तारांकित हैं.

ये कागजात सभा पटल पर रखे जाएंगे

मानसून सत्र के तीसरे दिन राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी दस्तावेजों की एक-एक प्रति सभा पटल पर रखेंगे. जिसमें कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 619 (4) के तहत हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित का 52वां वार्षिक प्रतिवेदन, वर्ष 2021-22 (विलंब के कारणों सहित); और हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 1986 (1987 का अधिनियम संख्या 4) की धारा 45 (4) के तहत डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014- 15 एवं 2015-16 (विलंब के कारणों सहित) रखी जाएगी.

सदन में "संकल्प"

डॉ. जनक राज और सुख राम चौधरी जलवायु परिवर्तन के मध्यनजर वन महोत्सव के माध्यम से पौधरोपण और कार्बन क्रेडिट पर सदन सरकार से नीति बनाने की सिफारिश करेंगे. इसके अलावा जीत राम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व व वन भूमि पर बने घरों और गौशालाओं के नियमितीकरण करने के सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे. राकेश जम्वाल बीबीएमबी की ओर से निर्मित व संचालित जल विद्युत परियोजनाओं के कारण उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे. वहीं, जीत राम कटवाल भारतीय प्रजातंत्र व कल्याणकारी राज्य में चिन्हित संवैधानिक प्रावधानों के तहत सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा विषमताओं के निवारण बारे में सदन में सरकार से नीति बनाने पर विचार करने की सिफारिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: जब सदन में बोले सीएम सुक्खू, पिछली सरकार के समय 5 साल तक सराज में ही लगा स्टेट का बहुत पैसा, रोते रहे मंडी जिला के अन्य विधायक

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में एक ही घर के लिए बना दी 2.15 करोड़ की सड़क, चौपाल के एमएलए बलवीर वर्मा के सवाल में खुलासा

ये भी पढ़ें: 75 साल से ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स को एरियर का तोहफा, इसी माह मिलेगा पचास फीसदी हिस्सा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कितने स्कूल हुए मर्ज और क्या रहा आधार ?, सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.