शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बडे़ स्तर पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया है. सुक्खू सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर 6 आईपीएस और 3 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती के आदेश जारी किए हैं. डीआईजी प्रमोट होने के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी मोहित चावला डीआईजी साइबर क्राइम शिमला के पद पर तैनात किए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
इसी तरह इल्मा अफरोज को एसपी पुलिस जिला बद्दी लगाया है. तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी सचिन हिरेमथ एस को एसडीपीओ बड़सर हमीरपुर, तिरुमलाराजू एसडी वर्मा एसडीपीओ रामपुर, शिवानी मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा और अदिति सिंह को एसडीपीओ पांवटा साहिब तैनात किया गया है. वहीं, एचपीपीएस अधिकारी लालमन, विनोद कुमार-2, महेंद्र ठाकुर को तुरंत पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने को कहा गया है. इन एचपीपीएस अधिकारियों के तैनाती आदेश जल्द जारी किए जाएंगे. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
गौरतलब है कि मोहित चावला शिमला के एसपी रह चुके हैं. इस दौरान वह बेहतर कार्य के लिए जाने जाते हैं. उनका तबादला बद्दी में किया गया था. वहां पर वह एसपी का जिम्मा देख रहे थे. सरकार ने अब उन्हें प्रमोट कर डीआईजी साइबर क्राइम बनाया है. वहीं एसपी इल्मा एसडीआरएफ में बतौर एसपी तैनात थी. शिमला में आई आपदा के दौरान उन्होंने बेहतर कार्य किया था. वहीं, अब इल्मा अफरोज को एसपी पुलिस जिला बद्दी लगाया है.
ये भी पढ़ें: सनसनी फैलाने के लिए जयराम कर रहे बयानबाजी, नहीं बंद की गई विधायक निधि: सीएम सुक्खू