ETV Bharat / state

2019 के मुकाबले इस बार सिर्फ सातवें चरण में सबसे अधिक मतदान, जानें रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर? - Lok Sabha Election Results 2024

LOK SABHA ELECTION 2024: बिहार में 40 लोकसभा सीटों का Exit Poll जारी होने के बाद अभी से रिजल्ट का रूझान दिखने लगा है. लेकिन 40 सीटों पर वोटिंग के अनुरूप देखें तो इबसार रिजल्ट पर असर देखा जा सकता है. लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इसबार वोटिंग कम हुई है. सिर्फ सांतवें चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. ऐसे में रिजल्ट पर क्या असर पड़ सकता है? पढ़ें पूरी खबर.

HIGHEST VOTING IN BIHAR
बिहार में मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 4:37 PM IST

पटनाः बिहार में सातवें में वोटिंग के बाद 4 जून मंगलवार को रिजल्ट आना है. एग्जिट पोल जारी होने के बाद से रूझान दिखना शुरू हो गया है. एनडीए नेता अपनी बढ़त देखते हुए अभी से जीत का दंभ भर रहे हैं. रिजल्ट के बारे में आंकलन करने से पहले हम वोटिंग प्रतिशत को देखें तो इसमें काफी फर्क नजर आ रहा है. 2019 की वोटिंग प्रतिशत देखें तो इसबार 2024 में काफी अंतर है.

अंतिम चरण में अधिक मतदानः बिहार में 40 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में 8 सीटों पर 53. 29 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़े में यह बात सामने आयी है कि बिहार में सात चरणों में केवल अंतिम चरण में 2019 के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है. 7 चरण में केवल आरा में ही 2019 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. सात लोकसभा सीटों में 2019 से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

ETV Bharat GFX
बिहार में मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

कटिहार में सबसे अधिक वोटिंगः चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए अंतिम आंकड़े में बिहार में हुए सातों चरणों में सबसे ज्यादा कटिहार में इस बार अधिक वोटिंग हुई है तो वहीं नवादा में सबसे कम मतदान हुआ है. उत्तर एवं पूर्वी बिहार में अपेक्षाकृत अधिक वोटिंग हुई है. बिहार के नौ लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसद से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है. कटिहार में 63.76% इस बार वोट डाला गया है तो वहीं नवादा में 43.17% वोटिंग हुई है जो सबसे कम है.

क्या है आंकड़ा? सात चरणों में पहले चरण में 2019 के मुकाबले 4.34 प्रतिशत कम वोटिंग इस बार हुई है. दूसरे चरण में 3.48 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. तीसरे चरण में 2.12% तो चौथे चरण में 1.14%, पांचवें चरण में 0.43% और छठे चरण में 0.69% 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. हालांकि 7वें चरण में 2.05% अधिक मतदान दर्ज किया गया है.

2019 और 2014 में वोटिंगः 2019 में पहला चरण में 53.60%, दूसरा चरण में 62.93%, तीसरा चरण में 61.26%, चौथा चरण में 59.35%, पांचवां चरण में 57.11%, छठा चरण में 58.47% और सातवां चरण में 51.24% वोटिंग हुई. वहीं 2024 में पहला चरण में 49.29%, दूसरा चरण में 59.47%, तीसरा चरण में 59.15%, चौथा चरण में 58.21%, पांचवां चरण में 56.76%, छठा चरण में 57.78% और सातवां चरण में 53.29% वोटिंग हुई थी.

इन लोकसभा सीट पर सबसे अधिक वोटिंगः चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए अंतिम आखिरी में सातवें चरण में केवल आरा में 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. आरा में 2019 में 50. 77% वोटिंग हुई थी तो इस बार 50.27% वोटिंग हुई है. आरा को छोड़कर नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में 2019 के मुकाबले इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव नतीजे से पहले दिल्ली में PM मोदी से मिले CM नीतीश, क्या इन मुद्दों पर हुई बात? - Nitish Kumar Meet PM Modi

पटनाः बिहार में सातवें में वोटिंग के बाद 4 जून मंगलवार को रिजल्ट आना है. एग्जिट पोल जारी होने के बाद से रूझान दिखना शुरू हो गया है. एनडीए नेता अपनी बढ़त देखते हुए अभी से जीत का दंभ भर रहे हैं. रिजल्ट के बारे में आंकलन करने से पहले हम वोटिंग प्रतिशत को देखें तो इसमें काफी फर्क नजर आ रहा है. 2019 की वोटिंग प्रतिशत देखें तो इसबार 2024 में काफी अंतर है.

अंतिम चरण में अधिक मतदानः बिहार में 40 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में 8 सीटों पर 53. 29 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़े में यह बात सामने आयी है कि बिहार में सात चरणों में केवल अंतिम चरण में 2019 के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है. 7 चरण में केवल आरा में ही 2019 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. सात लोकसभा सीटों में 2019 से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

ETV Bharat GFX
बिहार में मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

कटिहार में सबसे अधिक वोटिंगः चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए अंतिम आंकड़े में बिहार में हुए सातों चरणों में सबसे ज्यादा कटिहार में इस बार अधिक वोटिंग हुई है तो वहीं नवादा में सबसे कम मतदान हुआ है. उत्तर एवं पूर्वी बिहार में अपेक्षाकृत अधिक वोटिंग हुई है. बिहार के नौ लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसद से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है. कटिहार में 63.76% इस बार वोट डाला गया है तो वहीं नवादा में 43.17% वोटिंग हुई है जो सबसे कम है.

क्या है आंकड़ा? सात चरणों में पहले चरण में 2019 के मुकाबले 4.34 प्रतिशत कम वोटिंग इस बार हुई है. दूसरे चरण में 3.48 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. तीसरे चरण में 2.12% तो चौथे चरण में 1.14%, पांचवें चरण में 0.43% और छठे चरण में 0.69% 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. हालांकि 7वें चरण में 2.05% अधिक मतदान दर्ज किया गया है.

2019 और 2014 में वोटिंगः 2019 में पहला चरण में 53.60%, दूसरा चरण में 62.93%, तीसरा चरण में 61.26%, चौथा चरण में 59.35%, पांचवां चरण में 57.11%, छठा चरण में 58.47% और सातवां चरण में 51.24% वोटिंग हुई. वहीं 2024 में पहला चरण में 49.29%, दूसरा चरण में 59.47%, तीसरा चरण में 59.15%, चौथा चरण में 58.21%, पांचवां चरण में 56.76%, छठा चरण में 57.78% और सातवां चरण में 53.29% वोटिंग हुई थी.

इन लोकसभा सीट पर सबसे अधिक वोटिंगः चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए अंतिम आखिरी में सातवें चरण में केवल आरा में 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. आरा में 2019 में 50. 77% वोटिंग हुई थी तो इस बार 50.27% वोटिंग हुई है. आरा को छोड़कर नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में 2019 के मुकाबले इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव नतीजे से पहले दिल्ली में PM मोदी से मिले CM नीतीश, क्या इन मुद्दों पर हुई बात? - Nitish Kumar Meet PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.