ETV Bharat / state

जान हथेली पर रखकर पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र; गाजीपुर के 194 सरकारी स्कूलों के बच्चों पर हाईटेंशन लाइन से खतरा - High tension line above school

गाजीपुर के कई प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चे मौत के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के बाबत न विभाग फिक्रमंद और न ही सरकार. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया गाजीपुर.
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया गाजीपुर. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 5:56 PM IST

गाजीपुर के सरकारी स्कूलों के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन. (Video Credit : ETV Bharat)

गाजीपुर : यूपी के कई जिलों में सरकारी स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. हाईटेंशन लाइन की वजह कई विद्यालयों में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में तमाम सरकारी स्कूलों के नौनिहाल मौत के साये में पढ़ाई करने को मजूबर हैं. गाजीपुर के कुछ सरकारी स्कूलों में ऐसा ही हाल है.

गाजीपुर में लगभग दो हजार प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल हैं. सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के ऊपर से हाई टेंशन तार निकाले गए हैं. इन तारों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है. बावजूद इसके किसी अधिकारी की नजर यहां दुर्घटना की संभावना की ओर नहीं जा रही है. यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह मुद्दा उनके अलावा अभिभावकों ने भी उठाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई कर रहे हैं.

फॉक्सगंज नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के कैंपस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है. शिक्षकों द्वारा कई बार लिखित शिकायत भी की गई है. उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कई बार मामला संज्ञान में लाया गया, लेकिन समाधान कुछ नहीं निकला. नतीजतन खतरे के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं और खेलते कूदते हैं. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 194 विद्यालयों चिन्हित कर लिया गया है. सीडीओ स्तर से विद्युत विभाग को एस्टीमेट बनाने और उनको हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गिरी हाईटेंशन लाइन, छात्रों और शिक्षकों को लगा झटका

यह भी पढ़ें : ETV bharat team reality check: परिषदीय विद्यालय की खुली पोल, बच्चों को अभी तक नहीं मिली किताब

गाजीपुर के सरकारी स्कूलों के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन. (Video Credit : ETV Bharat)

गाजीपुर : यूपी के कई जिलों में सरकारी स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. हाईटेंशन लाइन की वजह कई विद्यालयों में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में तमाम सरकारी स्कूलों के नौनिहाल मौत के साये में पढ़ाई करने को मजूबर हैं. गाजीपुर के कुछ सरकारी स्कूलों में ऐसा ही हाल है.

गाजीपुर में लगभग दो हजार प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल हैं. सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के ऊपर से हाई टेंशन तार निकाले गए हैं. इन तारों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है. बावजूद इसके किसी अधिकारी की नजर यहां दुर्घटना की संभावना की ओर नहीं जा रही है. यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना है कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह मुद्दा उनके अलावा अभिभावकों ने भी उठाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई कर रहे हैं.

फॉक्सगंज नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के कैंपस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है. शिक्षकों द्वारा कई बार लिखित शिकायत भी की गई है. उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कई बार मामला संज्ञान में लाया गया, लेकिन समाधान कुछ नहीं निकला. नतीजतन खतरे के नीचे बच्चे पढ़ाई करते हैं और खेलते कूदते हैं. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 194 विद्यालयों चिन्हित कर लिया गया है. सीडीओ स्तर से विद्युत विभाग को एस्टीमेट बनाने और उनको हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : उच्च प्राथमिक विद्यालय पर गिरी हाईटेंशन लाइन, छात्रों और शिक्षकों को लगा झटका

यह भी पढ़ें : ETV bharat team reality check: परिषदीय विद्यालय की खुली पोल, बच्चों को अभी तक नहीं मिली किताब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.