ETV Bharat / state

तिल्दा नेवरा में तेज रफ्तार वाहन ने 15 मवेशियों की ली जान, बजरंग दल ने किया चक्काजाम - vehicle killed cattles - VEHICLE KILLED CATTLES

तिल्दा नेवरा थाना इलाके में तेज रफ्तार गाड़ी ने 15 मवेशियों को कुचल दिया. घटना में 15 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई. गंभीर रुप से घायल मवेशियों का इलाज स्थानीय लोग अपने स्तर से रह रहे हैं. घटना के बाद गांव वालों ने बजरंद दल के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया.

vehicle killed Fifteen cattle
बजरंग दल ने किया चक्काजाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 5:48 PM IST

रायपुर: तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम किरना में शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 15 मवेशियों को कुचल डाला. घटना में 15 मनवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 मवेशी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को बजरंग दल और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बजरंग दल ने किया चक्काजाम (ETV Bharat)

गाड़ी ने 15 मवेशियों की ली जान: तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि "तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम किरना में सड़क पर बैठे 15 मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही 15 मवेशियों की जान चली गई. 3 मवेशी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मवेशियों का इलाज चल रहा है. मवेशियों की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. घटना देर रात की है लिहाजा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.''

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग: मवेशियों को जिस गाड़ी ने रात के वक्त कुचला है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. पूर्व में बिलासपुर में भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर बैठे गाय को कुचल दिया था. घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दबाव में आई पुलिस ने आनन फानन में एक्शन लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

बिलासपुर में कार से बछड़े को कुचलने वाला शख्स गिरफ्तार, तारबाहर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल - Man arrested for crushing calf
Watch : पुणे में मर्सिडीज ने बाइकसवार को कुचला, मौत - Dies After Mercedes hit In Pune
स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली 15 साल की लड़की को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - Bhilai Road Accident

रायपुर: तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम किरना में शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 15 मवेशियों को कुचल डाला. घटना में 15 मनवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 मवेशी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को बजरंग दल और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बजरंग दल ने किया चक्काजाम (ETV Bharat)

गाड़ी ने 15 मवेशियों की ली जान: तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि "तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम किरना में सड़क पर बैठे 15 मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही 15 मवेशियों की जान चली गई. 3 मवेशी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मवेशियों का इलाज चल रहा है. मवेशियों की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. घटना देर रात की है लिहाजा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.''

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग: मवेशियों को जिस गाड़ी ने रात के वक्त कुचला है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. पूर्व में बिलासपुर में भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर बैठे गाय को कुचल दिया था. घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दबाव में आई पुलिस ने आनन फानन में एक्शन लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

बिलासपुर में कार से बछड़े को कुचलने वाला शख्स गिरफ्तार, तारबाहर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल - Man arrested for crushing calf
Watch : पुणे में मर्सिडीज ने बाइकसवार को कुचला, मौत - Dies After Mercedes hit In Pune
स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली 15 साल की लड़की को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - Bhilai Road Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.