ETV Bharat / state

श्रीनगर में भीषण हादसा, बदरीनाथ से लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक घायल - Srinagar Garhwal road accident

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 11:08 AM IST

Car accident in Srinagar Garhwal, Srinagar accident श्रीनगर गढ़वाल में देर रात एक कार चालक को झपकी आ गई. इस कारण बड़ा हादसा हो गया. यूपी के कार सवार बदरीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे थे. बांसवाड़ा के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई और उसने वहां किनारे खड़ी एक यूटिलिटी, एक कार और एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टक्कर मारने वाली कार में सवार एक युवक घायल हुआ है. हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Srinagar accident
श्रीनगर हादसा समाचार (Photo- ETV Bharat)
श्रीनगर में भीषण हादसा (CCTV footage)

श्रीनगर: देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां नेशनल हाइवे 58 पर बांसवाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े तीन वाहनों पर जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से ये सभी वाहन चकनाचूर हो गए. टक्कर मारने वाले वाहन में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है. उसे बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती किया गया है. टक्कर मारने वाले वाहन में सवार सभी चार लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जब ये टक्कर हुई तब सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड भी रिकॉर्ड हो गयी.

श्रीनगर में भीषण हादसा: इससे पूर्व भी 14 अगस्त को श्रीनगर गढ़वाल में एक बेकाबू पानी के टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया था. उस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गयी थीं. महाराष्ट्र की वो महिला श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रही थीं. तब भी रात के 9 बजे के आसपास वो हादसा हुआ था. अब एक बार फिर से श्रीनगर में इस तरह का ये हादसा सामने आया है.

कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर: श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से एक को चोट आई है. उसे अस्पताल ले जाया गया था. सभी लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गयी थी. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हो गया. वाहन ने एक यूटिलिटी, एक कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी ने भी कोतवाली में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में भीषण हादसा (CCTV footage)

श्रीनगर: देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां नेशनल हाइवे 58 पर बांसवाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े तीन वाहनों पर जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से ये सभी वाहन चकनाचूर हो गए. टक्कर मारने वाले वाहन में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है. उसे बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती किया गया है. टक्कर मारने वाले वाहन में सवार सभी चार लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जब ये टक्कर हुई तब सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड भी रिकॉर्ड हो गयी.

श्रीनगर में भीषण हादसा: इससे पूर्व भी 14 अगस्त को श्रीनगर गढ़वाल में एक बेकाबू पानी के टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया था. उस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गयी थीं. महाराष्ट्र की वो महिला श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रही थीं. तब भी रात के 9 बजे के आसपास वो हादसा हुआ था. अब एक बार फिर से श्रीनगर में इस तरह का ये हादसा सामने आया है.

कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर: श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से एक को चोट आई है. उसे अस्पताल ले जाया गया था. सभी लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गयी थी. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हो गया. वाहन ने एक यूटिलिटी, एक कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी ने भी कोतवाली में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 9, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.