जींद: सुप्रीम कोर्ट की उच्च स्तरीय हाई पावर कमेटी ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पहुंचकर 42 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. कमेटी ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की. सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में पहुंची कमेटी ने डल्लेवाल से मिलकर अपील की कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट ले ताकि उनकी सेहत ठीक रहे.
समिति ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की गुजारिश की : समिति की अपील पर डल्लेवाल ने कहा कि आज किसान सड़क पर लड़ रहे हैं. मेरे लिए किसान पहले हैं और मेरी सेहत बाद में है. सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह और कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों से बात के दौरान कहा कि डल्लेवाल की सेहत के लिए हम वाहेगुरु जी से प्रार्थना करते हैं कि वो उन्हें स्वस्थ रखें. समिति ने उनसे बार-बार मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वे खुद एक किसान है और वे किसानों को दर्द समझ सकते हैं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.
"हम अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे" : कमेटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही कहा गया है कि कोर्ट जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को तोड़ने को नहीं कह रहा है, बल्कि उनके सेहत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए अपील कर रहा है. टीम के सदस्यों ने कहा कि डल्लेवाल से हमने वादा किया है कि जब वो हमें बुलाएंगे, हम आएंगे. उन्होंने कहा कि आज जो भी बातचीत हुई है, वो उसकी रिपोर्ट कमेटी को सौंप देंगे.
इस मुद्दे की सुनवाई टली : सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह ने बताया कि आज सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी, लेकिन समिति के किसानों से मुलाकात करने के कारण यह पेशी कैंसिल कर दी गई. इसकी अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. उन्होंने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत खुद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के प्रति चिंतित है.
कमेटी में ये सदस्य शामिल : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की कमेटी में सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह, पूर्व डीजीपी हरियाणा बीएस संधू, रविंदर शर्मा, गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी से डॉ. कोमल, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से प्रो. सुखपाल सिंह, पूर्व डीआईजी नरेंद्र भार्गव, आईजी मनदीप सिंह सिद्धू शामिल हैं. गौरतलब है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 42 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. किसानों की 13 मांगें पूरी करने के लिए सरकार से अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को घेरा, जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात कर समाधान निकालने की मांग
इसे भी पढ़ें : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत: स्ट्रेचर पर आए डल्लेवाल, कहा- किसान मोर्चा ही जीतेगा, 10 जनवरी को फूंकेंगे पीएम का पुतला