नई दिल्ली/नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 24वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को किसान सभा के लोगों ने धरना स्थल पर शंभू बॉर्डर पर शहीद हुए किसान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, किसानों की मांग पर सरकार द्वारा हाई पावर कमेटी के गठन से लोगों में उत्साह है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 8 फरवरी को प्रशासन ने किसानों से हाई पावर कमेटी गठन करने का वादा किया था. जिसके सिलसिले में 12 फरवरी को अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई थी. और तय किया गया था कि 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन हो जाएगा. लेकिन, 18 फरवरी को प्रशासन द्वारा कमेटी के गठन के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय लिया गया.
वहीं, 22 फरवरी को मुख्यमंत्री दफ्तर द्वारा राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंडल आयुक्त व डीएम गौतम बुद्ध नगर को सदस्य बनाते हुए समिति गठित किया गया. यह समिति 3 महीने के अंदर नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं के संबंध में शासन को सिफारिश करेगी.
गुरुवार को इसी सिलसिले में किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, भारतीय किसान यूनियन मंच व जय जवान जय किसान संगठन की बैठक हुई. किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने कहा कि यह किसान आंदोलन की बड़ी जीत है. नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसानों ने मिलकर जो लड़ाई लड़ी आज उसका परिणाम सामने है.
रूपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा आगे आंदोलन की रणनीति के लिए 23 फरवरी को धरना स्थल पर अपनी कमेटी के सभी सक्रिय साथियों को बुलाकर बैठक करेगी. बता दें कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा के किसान लंबे समय से नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने, प्राधिकरणों से 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा देने, 10 फीसद आबादी के भूखंड़ देने, पुरानी आबादी को छोड़ने, आबादी की शिफ्टिंग कराने, समेत अन्य मांग कर रहे हैं.