हजारीबागः लोकसभा चुनाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शनिवार को हजारीबाग के उपायुक्त सभागार में हुई. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, आईजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर, हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. इसके अलावा हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ जिले के डीसी और एसपी भी उपस्थित रहे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा की गई. वैसे मतदान केंद्र जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं वहां कैसे शांतिपूर्ण वोटिंग करायी जाए इसे लेकर चर्चा की गई. साथ ही अब तक की चुनाव तैयारी की भी अधिकारियों ने समीक्षा की और संबंधित डीसी और एसपी से जानकारी ली. बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि अब तक चुनाव तैयारी को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं उसपर भी चर्चा की गई है. चुनाव आयोग का स्पष्ट गाइडलाइन है पूरा करना है.
आईजी ऑपरेशन ने चुनाव की तैयारी पर जताया संतोष
वहीं बैठक के बाद आईजी ऑपरेशन अमोल वीणुकांत होमकर ने बताया कि अब तक जो इंतजाम किए गए हैं वह संतोषजनक हैं. कई ऐसे बिंदु हैं जहां तैयारी करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं. तीनों जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए संबंधित एसपी ने विशेष रूट मैप तैयार किया है. उन क्षेत्रों में कितने बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी है इस पर भी चर्चा की गई है. प्री पोल एक्टिविटी के लिए एक-एक कंपनी तीनों जिला को उपलब्ध करा दिया गया है. एंटी क्राइम एक्टिविटी, वैसे अपराधी जो फरार चल रहे हैं, चुनाव के दौरान जो चुनाव को प्रभावित करते हैं वैसे लोगों को भी नोटिस निर्गत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-