ETV Bharat / state

CM नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बाढ़ से निपटने की तैयारी और सुखाड़ के आकलन पर करेंगे चर्चा - Nitish Kumar Meeting

Meeting On Flood And Drought: बिहार में एक तरफ मानसून की देरी के कारण सुखाड़ की समस्या शुरू हो गई, वहीं बारिश के बाद नेपाल से पानी आने के कारण कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. जहां बाढ़ से निपटने के साथ-साथ सुखाड़ की क्या स्थिति है, उसको लेकर भी आगे रणनीति पर चर्चा करेंगे.

Nitish Kumar Meeting
नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 11:35 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ और सुखाड़ को लेकर हाई लेवल बैठक करेंगे. हालांकि बिहार में इस साल अब तक मानसून नहीं आया है लेकिन मौसम विभाग का आकलन है कि अगस्त-सितंबर में औसत से अधिक बारिश होगी. ऐसे में बाढ़ से तबाही इस साल मच सकती है. वहीं, उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर नेपाल से आने वाले पानी के कारण बढ़ने लगा है. लिहाजा बाढ़ को लेकर एक बार फिर से चिंता बढ़ने लगी है.

बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री एक तरफ जहां बाढ़ की तैयारी की पूरी रिपोर्ट लेंगे तो वहीं सुखाड़ की स्थिति का भी आकलन करेंगे, क्योंकि मानसून नहीं आने के कारण अभी तक धान की रोपाई बहुत ज्यादा नहीं हो पाई है. ऐसे में इन दोनों स्थितियों पर मुख्यमंत्री आगे की रणनीति तैयार करेंगे. शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बैठक होगी, जिसमें जल संसाधन विभाग, आपदा विभाग, कृषि विभाग और अन्य संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव सहित सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल बाढ़ के पहले तैयारियों की समीक्षा करते हैं और इस बार भी अब तक क्या तैयारी है, आज उसकी पूरी रिपोर्ट लेंगे. इस बार प्री मानसून की बारिश पटना सहित कई जिले में नहीं हुई है और मानसून आने में भी विलंब हो रहा है. वहीं, भीषण गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चला गया है. पहाड़ी इलाकों की स्थिति सबसे खराब है. भीषण गर्मी को लेकर मुख्यमंत्री पहले भी उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं और दिशा निर्देश भी दे चुके हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ और सुखाड़ को लेकर हाई लेवल बैठक करेंगे. हालांकि बिहार में इस साल अब तक मानसून नहीं आया है लेकिन मौसम विभाग का आकलन है कि अगस्त-सितंबर में औसत से अधिक बारिश होगी. ऐसे में बाढ़ से तबाही इस साल मच सकती है. वहीं, उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर नेपाल से आने वाले पानी के कारण बढ़ने लगा है. लिहाजा बाढ़ को लेकर एक बार फिर से चिंता बढ़ने लगी है.

बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री एक तरफ जहां बाढ़ की तैयारी की पूरी रिपोर्ट लेंगे तो वहीं सुखाड़ की स्थिति का भी आकलन करेंगे, क्योंकि मानसून नहीं आने के कारण अभी तक धान की रोपाई बहुत ज्यादा नहीं हो पाई है. ऐसे में इन दोनों स्थितियों पर मुख्यमंत्री आगे की रणनीति तैयार करेंगे. शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बैठक होगी, जिसमें जल संसाधन विभाग, आपदा विभाग, कृषि विभाग और अन्य संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव सहित सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल बाढ़ के पहले तैयारियों की समीक्षा करते हैं और इस बार भी अब तक क्या तैयारी है, आज उसकी पूरी रिपोर्ट लेंगे. इस बार प्री मानसून की बारिश पटना सहित कई जिले में नहीं हुई है और मानसून आने में भी विलंब हो रहा है. वहीं, भीषण गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चला गया है. पहाड़ी इलाकों की स्थिति सबसे खराब है. भीषण गर्मी को लेकर मुख्यमंत्री पहले भी उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं और दिशा निर्देश भी दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

'धान के कटोरे' के अन्नदाता पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, अधिकारी हुए लापरवाह तो मौसम ने भी दिया दगा - water supply for farming

Buxar News: बारिश नहीं होने से बनी सुखाड़ की स्थिति, खेतों में फसल के साथ सूखने लगी है अन्नदाताओं की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.