ETV Bharat / state

लखनऊ में बिल्डिंग ढहने की जांच करेगी कमेटी; दो IAS, एक मुख्य अभियंता शामिल, अस्पताल में घायलों से मिले योगी - Lucknow accident investigation - LUCKNOW ACCIDENT INVESTIGATION

सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत के गिरने के मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय इस कमेटी में दो आईएएस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है.

अस्पताल में घायलों से बात करते सीएम योगी.
अस्पताल में घायलों से बात करते सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:51 PM IST

अस्पताल में घायलों से बात करते सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत के गिरने के मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय इस कमेटी में दो आईएएस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. दूसरी और योगी आदित्यनाथ ने सरोजिनी नगर के लोक बंधु अस्पताल में घायलों से मुलाकात करके डॉक्टर को उनके समुचित इलाज का निर्देश दिया. सभी पारिवारिक जनों से कहा गया है कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है हर संभव मदद की जाएगी.

जांच समिति में कौन-कौन

अध्यक्ष: डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव, गृह विभाग

सदस्य: बलकार सिंह, सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

सदस्य: विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग

मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच समिति से अपेक्षा की गई है कि वह घटना के कारणों की समग्र जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट शीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनीनगर हादसे में घायलों का हालचाल जानने रविवार को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक-एक मरीज से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की.

सीएम बोले- परेशान होने की जरूरत नहीं, सरकार साथ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न वार्ड में भर्ती 10 मरीजों के पास जाकर एक-एक का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों से हादसे की भी जानकारी भी हासिल की. वहीं अस्पताल प्रशासन को मरीजों के इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी घायलों का अच्छे से इलाज करने के साथ ध्यान रखा जाए. इसके बाद सीएम योगी ने अस्पताल के हाल में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम योगी ने तीमारदारों से कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है. हर किसी की हरसंभव मदद की जाएगी. इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्वर सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, मंडलायुक्त रौशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और परिजनों संग खड़ी है सरकारः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लिखा कि कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहने से 8 की मौत, 28 लोग घायल - Building Collapsed Lucknow

अस्पताल में घायलों से बात करते सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत के गिरने के मामले में सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय इस कमेटी में दो आईएएस अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के एक मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करके दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. दूसरी और योगी आदित्यनाथ ने सरोजिनी नगर के लोक बंधु अस्पताल में घायलों से मुलाकात करके डॉक्टर को उनके समुचित इलाज का निर्देश दिया. सभी पारिवारिक जनों से कहा गया है कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है हर संभव मदद की जाएगी.

जांच समिति में कौन-कौन

अध्यक्ष: डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव, गृह विभाग

सदस्य: बलकार सिंह, सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

सदस्य: विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग

मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच समिति से अपेक्षा की गई है कि वह घटना के कारणों की समग्र जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट शीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनीनगर हादसे में घायलों का हालचाल जानने रविवार को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक-एक मरीज से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की.

सीएम बोले- परेशान होने की जरूरत नहीं, सरकार साथ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न वार्ड में भर्ती 10 मरीजों के पास जाकर एक-एक का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों से हादसे की भी जानकारी भी हासिल की. वहीं अस्पताल प्रशासन को मरीजों के इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी घायलों का अच्छे से इलाज करने के साथ ध्यान रखा जाए. इसके बाद सीएम योगी ने अस्पताल के हाल में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम योगी ने तीमारदारों से कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है. हर किसी की हरसंभव मदद की जाएगी. इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्वर सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, मंडलायुक्त रौशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और परिजनों संग खड़ी है सरकारः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लिखा कि कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहने से 8 की मौत, 28 लोग घायल - Building Collapsed Lucknow

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.