लखनऊ: यूपी के कई जिलो से एसजीपीजीआई में मरीज इलाज करने के लिए आते हैं. मरीजों की सहूलियत को देखते हुए सोमवार को नव स्थापित ऑर्थोपेडिक विभाग में एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट और एक सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया गया. हाई डिपेंडेंसी यूनिट का उद्देश्य गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए विशेष देखभाल प्रदान करना है. जबकि सेमिनार कक्ष का उपयोग शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा. यह विभाग के भीतर अनुसंधान गतिविधियों को करने में मदद करेगा. इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि पीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमान मौजूद रहे.
उद्घाटन के दौरान निदेशक प्रो. आरके धीमन ने हाई डिपेंडेंसी यूनिट में भर्ती मरीज से बातचीत की और उनका हाल जाना. इस दौरान एचडीयू में भर्ती महिला मरीज संगीता ने अपना अनुभव साझा किया. कहा, कि यहां पर बेहतर चिकित्सा इलाज प्राप्त होता है. यही वजह है, कि हम दूर दराज से यहां पर इलाज करने के लिए पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें- एसजीपीजीआई में बेड बढ़ाने के बावजूद कम कर दिए कर्मचारी, 2200 बेड की जिम्मेदारी 11 कर्मियों पर
कार्यक्रम में ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुलक शर्मा ने बताया, कि हाई डिपेंडेंसी यूनिट अत्याधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित है. गहन चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए मॉनिटरिंग और सुपरविजन में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस इकाई का उद्देश्य न केवल इलाज में सुधार करना है, बल्कि ट्रॉमा रोगियों की देखभाल में अनुभव चाहने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण प्रदान करने का स्थान के रूप में भी कार्य करना है.
इसके अलावा सेमिनार कक्ष का भी उद्घाटन किया गया. सेमिनार कक्ष स्टाफ के सदस्यों और छात्रों के बीच लगातार व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करेगा, जहां नवीन अनुसंधान पर चर्चा की जा सकेगी. ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई पद्धतियों को साझा किया जा सकेगा. ऑर्थोपेडिक्स विभाग में इन सेवाओं के शामिल होने से किफायती लागत पर विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी.
इसका उद्घाटन एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने किया. एचडीयू और सेमिनार कक्ष के लिए डॉ. आरके धीमान लगातार प्रयासरत थे. उद्घाटन समारोह के दौरान, एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ. आर हर्षवर्द्धन, प्रतिष्ठित संकाय सदस्य और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.